हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे web design क्या है और web designer कैसे बने ? आज की इस दुनिया मैं हर कोई अपने करियर के लिए टेशन मैं है हर कोई अपने करियर मैं अपनी एक पहचान बनाना चाहता है लेकिन इसमें आपको सही दिशा और निर्देश की आवशयकता होती है और हमारी मानसिकता और विकास स्कूल लाइफ मैं ही विकसित होती है कि हमें क्या करना है.
अब हम आपको एसे करियर option के बारे बता रहे है जिसमें आप अपने करियर के साथ साथ अपनी पहचान भी बना सकते है इस कोर्स ने इस दुनिया मैं अपनी ही एक अलग पहचान बनाई है web design आज के समय मैं ज्यादा किया जाने बाला कोर्स है आप इस कोर्स को करके अपना अच्छा करियर और अच्छा पैसा भी कमा सकते है
लेकिन ये कोर्स सीखना इतना आसान भी नही है या उतना कठिन भी नही हैं क्योंकि एक web designer के पास creative स्किल्स और technical abilities भी होनी चाहिए जिससे आप एक अमेजिंग वेबसाइट बना सकते है और बहुत से लोग अपनी वेबसाइट design करने के web designer और web developer को हायर करते है आप भी web designing और web developing का कार्य कर सकते है अब आपके मन मैं सवाल आया होगा web design सीखने की शुरुआत कैसे की जाये .आपको इस पोस्ट मैं हम आपको web design क्या है और web designer कैसे बने इसकी जानकारी आप सभी लोगो को step by step दूंगा तो चलिए अब हम जानते है web design क्या है
Web Design क्या है ?
वेबसाइट के वेब पेज को design करने की प्रोसेस को web design कहा जाता है एक वेबसाइट को तैयार करने मैं कई सारे टेक्निकल टर्म का उपयोग किया है जैसे web page, layout, content, graphic design , color आदि चीजे आती है जिससे एक वेबसाइट तैयार होती है और वेबसाइट को attractive और प्रयोग मैं लाने के लिए कई सारे factors पर ध्यान दिया जाता है वेबसाइट को build करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर toolsऔर लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है
एक वेबसाइट को html ,markup language द्वारा बनाया जाता है यह एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है वेबसाइट को बनाने मैं html tag की अहम् भूमिका होती है वेबसाइट के अंदर के एलिमेंट को design करने में css लैंग्वेज का इस्तमाल किया है एक web page को बनाने मैं html , css, javascript आदि लैंग्वेज का प्रयोग किया है .
Web designer कैसे बने ?
web designing सीखने के लिए सबसे पहले आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी होती है जैसे html , css, javascript , JQuery प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती होती है यह लैंग्वेज आपको कोचिंग इंस्टिट्यूट मैं सिखाई जाती है
Web designing के लिए क्या Qualification होनी चाहिए ?
दोस्तों आपको web designer बनाने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं है और आप web designing किसी भी उम्र मैं सीख सकते है और ज्यादतर साइंस और कंप्यूटर साइंस बाले स्टूडेंट ही web designing मैं अपना करियर बनाते है और इसके अतिरिक्त आप डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स भी कर सकते है
web designing के लिए आपको कुछ विशेष लैंग्वेज जैसे html, css, javascript , आदि लैंग्वेज का सीखना अति अवश्यक है कंप्यूटर के कुछ बेसिक नॉलेज आपको अच्छे benefit देते है
Web designing का क्या कोर्स है ?
web designing एक एसा कोर्स है इसे सीखने के लिए हर कोई इच्छुक है web डिजाइनिंग के अलग अलग कोर्स होते है जैसे Diploma, Graduate In Web Designing, Online Diploma आदि कोर्स है हर कोर्स की अवधि अलग अलग है Diploma कोर्स 6 महीने से 1 साल तक और डिग्री कोर्स 3 साल का होता है .
इस कोर्स मैं स्टूडेंट को 10th और 12th मैं पास होना अनिवार्य है तभी आप इन कोर्स के लिए योग्य होगे .
जो स्टूडेंट इन web डिजाइनिंग कोर्स कर लेते है और कोर्स खत्म होने तक हम बहुत कुछ सीख जाते है जैसे हम किसी वेबसाइट क्रिएट किया जाता है और उसमें बहुत सारे visual effect होते है और साथ ही एनीमेशन का प्रयोग होता है
web designing कोर्से आप किसी भी इंस्टिट्यूट से सीख सकते है या फिर आप ऑनलाइन कोर्स भी आसानी से सीख सकते है इसके कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो की प्री मैं ऑनलाइन Tutorials की मदद से आप web डिजाइनिंग सीख सकते है
web designing के ऑनलाइन कोर्स
web designing मैं career
दोस्तों अब हम web डिजाइनिंग के करियर की बात कर रहे है आपका web डिजाइनिंग कोर्स ख़त्म होने के बाद अब आपके पास बहुत सारे जॉब आप्शन होते है कोई भी web डिजाइनिंग कम्पनी आपको आसानी से जॉब दे सकती है आजकल हर बड़ी IT कम्पनी एक अच्छे web designer को हायर करती है क्योंकि एक web designer का मुख्य काम वेबसाइट की रूपरेखा को तैयार करना होता है यही एक web developer की पहचान होती है
और इसके अलाबा आप खुद की एक freelance कम्पनी भी स्टार्ट कर सकते है या फिर आप खुद की वेबसाइट बनाकर आप उससे अच्छा पैसा कम सकते है.
Web designer की सैलरी
Web designer के सैलरी की बात करते है web designer की सैलरी हर कम्पनी में अलग अलग होती हैं कोई भी कम्पनी अपने कर्मचारियों को अपने पद के हिसाव से सैलरी देता हैं अब एक fresher designer को 15000 से 30000 मंथली सैलरी मिल सकती हैं और experinced designer को 50000 से 60000 तक मंथली सैलरी मिलती हैं.
Conclusion
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको web design क्या है और एक Web designer कैसे बने इसकी जानकारी दी हैं मैंने इस इस आर्टिकल के एक एक पहलू के बारे बताया हैं मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा आप लोग इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर और कॉमेंट दोनों करें अगर आपको इस आर्टिकल में कोई संदेह हो तो हमें कॉमेंट करके बताएं.
Tags:
Technology