क्या आप लोग अपने whatsapp की chat को दुसरो से छुपाना चाहते है और या फिर hide करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये थे क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे WhatsApp hide कैसे करें. के बारे में विस्तार से वताने वाले हैं.
क्योंकि आप लोगो को पता होगा कि Whatsapp आज के समय में कितना popular social media platform हैं और आज के समय में पूरी दुनिया में whatsapp के करोडो users हैं. जब कोई व्यक्ति mobile phone खरीदता हैं. तो उसमे सबसे पहले WhatsApp को install करते हैं
लेकिन अधिकतर लोग अपने whatsapp chat को private रखना पसंद करते हैं. क्योंकि जब हमारे परिवार वाले हमारा phone चैक करते है. तो हमे अच्छा नहीं लगता है कि कोई हमारा personal data को देखें. इसलिए हमें अपने whatsapp को hide करना चाहते हैं.
अगर यह हादसा आप लोगो के साथ भी हुआ हैं तो आप अपने whatsapp की chat को hide करना चाहते हैं लेकिन chat को hide करने के बारे में कोई जानकारी नहीं होती हैं तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं आज लेख में आपको WhatsApp chat hide कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
WhatsApp chat hide कैसे करें ?
WhatsApp chat को hide करना बहुत ही आसान हैं तो आइये whatsapp chat को hide की प्रोसेस को step by step जानेंगे.
Step-1 सबसे पहले mobile में WhatsApp को ओपन करे लेना हैं.
Step-2 अब आप जिस chat को hide करना चाहते हैं उस chat को longpress करके select करें और उसके बाद आपको ऊपर archive के icon पर क्लिक कर लेना हैं.
Step-3 archive के icon पर क्लिक करते ही whatsapp chat hide हो जाएगी जिसे अपने सेलेक्ट किया था.
इस प्रकार से आप अपने whatsapp की chat को hide कर सकते हैं.
WhatsApp chat unhide कैसे करें ?
Step-1 सबसे पहले mobile में whatsapp को खोलें.
Step-2 अब सबसे ऊपर को archived chat के option पर क्लिक कर दें.
Step-3 अब आप जिसे आप unhide करना चाहते हैं. उस chat को सेलेक्ट कर लें. और ऊपर ओर आपको unarchive के icon पर क्लिक कर देना हैं.
Step-4 जैसे ही unarchive पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी chat unhide हो जाएगी.
तो इस प्रकार से आप अपने whatsapp की chat को unhide कर सकते है.
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल मैंने आपको WhatsApp chat hide कैसे करें के बारे पूरी जानकारी विस्तार से दी हैं. और मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह लेख जरुर अच्छा लगा होगा और इसके बारे में पता चला होगा और आप अपने whatsapp में अपनी important chat को hide कर सकते है और उसे unhide भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. और इस लेख में आपको कोई भी doubt है तो हमें comment box में बताएं. जिसका जबाब जल्द से जल्द देंगे.
और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर करें जिससे यह जानकारी उन लोगो को भी मिले जिन्हें इसके बारे में पता नहीं हैं. और mobile और tech से रिलेटेड आर्टिकल को पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे.


