नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम आपको WhatsApp पर full DP कैसे लगाये. के बारे में बताने वाले हैं. ये तो आप लोगो को पता ही होगा कि आज के टाइम पर whatsapp कितना popular app हैं. जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं. और हम whatsapp पर dp change करते रहते हैं. लेकिन हम पर whatsapp पर full dp नही लगा पाते हैं.
क्योंकि whatsapp square image को ही support करता हैं जब हम whatsapp पर अपनी dp लगाने जाते है तो हमें हमारी photo का कुछ भाग crop करना पढता हैं. जिससे हमारी full dp नहीं लग पाती है सिर्फ चहरा ही अच्छे से आता हैं.
इसलिए में इस प्रोब्लम का सलूशन लेकर आया हूँ आज ले लेख में आपको WhatsApp पर full DP कैसे लगाये के बारे में विस्तार से बताऊंगा. जिससे आप whatsapp पर अपनी dp को full size में लगा पाएंगे. तो आप लोग इस लेख को शुरू लेकर अंत तक पूरा पढ़ें.
WhatsApp पर full DP कैसे लगाये ?
दोस्तों whatsapp पर full size की DP लगाने के एक तरीके हैं. यह तरीका बहुत ही आसान हैं. इन्हें आप बड़ी आसानी से यूज़ कर सकते हैं. तो आइये शुरू करते हैं.
1 WhatsApp पर full size की DP लगाये ?
WhatsApp पर full size की dp लगाने के लिए किसी app की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको photo को square सेफ में बदलेंगे. उसके बाद आपको whatsapp पर लगते समय crop नहीं करना पड़ेगा. तो आइये step by step जानेंगे.
Step-1 सबसे पहले mobile की गैलरी की में जाएँ तो उस photo को ओपन करें जिसे whatsapp पर लगाना चाहते हैं.
Step-2 photo के नीचे edit के option पर क्लिक करना हैं.
Step-3 edit पर क्लिक करने के बाद आपको crop & rotate के option पर क्लिक करना हैं.
Step-4 अब आपको crop के option पर क्लिक करें और उसके बाद 1:1 रेसिओ में image को सेलेक्ट कर लेना हैं. और सबसे नीचे राईट के option पर क्लिक करना हैं जिससे image save हो जाएगी.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने photo को save कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों आज के लेख मैंने आपको WhatsApp पर full DP कैसे लगाये के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं. इस तरीके से आप बड़ी आसानी से whatsapp मे full dp लगा सकेंगे. और आपको इस लेख से रिलेटेड कोई भी doubt हैं. तो हमें comment box में बता सकते हैं.
और आप लोगो को यह लेख बहुत अच्छा लगा तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे यह जानकारी और भी लोगो को मिल सकें. और एसे ही tech से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट जरुर कर.



