हैलो दोस्तों आप सभी Facebook का यूज़ करते ही होगे. क्योंकि Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social networking site है. जिसका इस्तेमाल आज के समय में कई लोग कर रहे है. लेकिन बहुत से लोगो को बाद में facebook account का number किसी कारणवश change करना चाहते है. परतुं उन्हें पता नहीं है. facebook पर mobile number कैसे change करें. तो आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे. और यह पोस्ट आपके लिए बहुत helpful होने वाली है.
दोस्तों जब हम अपना facebook पर account बनाने के लिए घर का number या हम किसी परिजन का number ले लेते है. लेकिन जब कुछ टाइम बाद यह number कुछ कारण से बंद हो जाता है. तो उससे हमें बाद में बहुत परेशानी आती है. क्योंकि अगर हम facebook का password भूल गये. तो इसलिए हमें facebook पर अपना number change करने की आवश्यकता होती है.
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook id का number कैसे change करें. और इससे जुडी जानकारी को step by step बताएंगे.
![]() |
| Facebook id का number कैसे change करें ? |
Facebook पर अपना number change कैसे करें ?
आप Facebook पर अपना account तो बड़ी आसानी से बना लेते हो. लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण आप अपने facebook account का number change करने की आवश्यकता पढ़ जाती है. इसलिए हम आपको कुछ आसान step बताएंगे जिन्हें follow करके अपने facebook account का number change कर सकते है.
Step-1
सबसे पहले अपने mobile में Facebook app को ओपन करे ले. और अपने id को login कर दे.
Step-2
उसके बाद उपर राईट साइड में 3 lines पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको setting के option पर क्लिक दीजिये.
Step-3
उसके बाद एक नया page ओपन होगा. उसमे personal information के option पर क्लिक करें
Step-4
अब आपके सामने phone number का option दिखेंगा उस पर क्लिक कर दे .
Step-5
क्लिक करने के बाद अब Add phone number के option पर क्लिक करे दीजिये. उसके बाद अगले page में ओपन होगो उसमें अपना phone number डालकर submit पर क्लिक करे.
Step-6
सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपके फ़ोन में msg के रूप में एक code आएगा. उस code को डालने के बाद conform पर क्लिक कर दे.
Congratulation अब आपका phone number आपके facebook account से add हो गया है.अब आप चाहे तो अपने पुराने number को remove ( हटा ) कर सकते है.
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Facebook id का number कैसे change करें इसके बारे मन जानकारी दी है. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आप यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ गए होगे. और आप अपने facebook का number change कर सकते है. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें. और आपको इस पोस्ट में कोई doubt है. तो आप हमें comment box में पूछ सकते है.
