हैलो फ्रेंड्स आज हम आपको Android phone में Ringtone कैसे set करें ? इसके बारे में बताने वाले है. आज कल सभी लोग अपने फ़ोन में अच्छी ringtone पसंद करते है.क्योंकि जब हम अपने दोस्त या किसी के फ़ोन में अच्छी ringtone बजते हुए देखा होगा. तो आपको वह ringtone पसंद आ जाती है. अब आप सोच रहे होगे. कि में भी ये ringtone set कैसे करू. तो चिंता करने की बात नहीं है. ringtone set करना बहुत ही easy है. जब आप caller tune/music set कर सकते है. और इसके साथ आप custom ringtone भी set कर सकते है.
लेकिन जब आपके फ़ोन में किसी का call आता है. तो ringtone बजता है. तो आपके आस पास खड़े लोग आपकी ओर देखने लगते है. जिससे impressive भी लगते है. और यदि आप एक ringtone से बोर हो गये है. और आप एक अच्छी ringtone लगाना चाहते है. तो इसके फ़ोन में download कैसे करे. इसकी पूरी जानकारी वस्तार से बताऊंगा.
Android phone में ringtone कैसे set करें ?
अपने फ़ोन में ringtone कैसे set करें. इसके लिए कुछ आसान step बताये है . जिन्हें follow करके आप अपने फ़ोन में ringtone set कर सकते है.
Step-1
सबसे पहले अपने mobile के settings में जाये. और उसके बाद Sounds and vibration का option दिखेगा. उस पर क्लिक कर दे.
Step-2
अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा. उसमे जाकर ringtone के option के क्लिक कर दे.
Step-3
अब आपके सामने बहुत सारी ringtone आजायेगी. आपको कोई भी ringtone अच्छी लगती है. उस पर क्लिक कर दे.
अब आपके फ़ोन की ringtone set हो चुकी है.
ये भी देखें
Google से ringtone download कैसे करें ?
google से ringtone download करना बहुत ही आसान है. और गूगल पर आपको हर तरह की ringtone मिल जाएगी. तो चलिए step by step जानते है.
Step-1
सबसे पहले अपने फ़ोन में google को ओपन करें. और उसमे zedge.net वेबसाइट को सर्च करें.
Step-2
अब आप वेबसाइट के home page पर पहुच जायेंगे. वहां आपको 3 lines के option पर क्लिक करना है. और उसके बाद browse now का option देखेंगा उस क्लिक कर दे.
Step-3
अब आपके सामने 3 option आयेंगे उसमे आपको ringtone के option पर क्लिक करना है,
Step-4
अब आपके सामने बहुत सारी ringtone आजएँगी या सर्च कर और ringtones देख सकते है. अप अपनी ringtone download कर सकते है. और वह ringtone आपके फ़ोन में save हो जाएगी.
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मन पसंद की ringtone लगा सकते है. में पूरी आशा करंता हूँ . आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगा और आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर आपके मन कोई सवाल है . तो आप हमें comment box में पूछ सकते है.