क्या आप जानते है. कि अपने phone में PDF file कैसे बनाये.अगर जानते है. तो अच्छी बात है और नहीं जानते है. तो कोई दिक्कत की बात नहीं है. आज हम आपको इस पोस्ट में Android phone में PDF file कैसे बनाये ? इसके बारे में बताने वाले है. आज की इस दुनिया में सब digital हो गया है. और ऑनलाइन हो गया है. आज लोग अपना सारा काम mobile phone में ही कर रहे है. और हम किसी फाइल या डॉक्यूमेंट को pdf को रूफ में किसी को शेयर करते है. और आज के समय में pdf का यूज़ काफी ज्यादा हो रहा है और हम अपनी अपने सारी इमेज या डॉक्यूमेंट को pdf के फोर्मेंट में कन्वर्ट करता है.
अब आप शोच रहे होगे कि pdf फाइल कैसे बनाये. तो इसे बनाना बहुत ही आसान है. आज हम आपको mobile में pdf file बनाने के कुछ आसान तरीके बताएंगे. इससे पहले हम आपको pdf क्या है इसके बारे में बताएंगे. तो चलिए शुरू करते है. PDF file क्या है ?
PDF क्या है ?
PDF का full form 'Portable Document Format' होता है. यह pdf फाइल के format में होता है. जिसमें हम text, image या document को file के रूफ में कन्वर्ट करता है. जिसे हम PDF कहते है. PDF को सबसे पहले Adobe software compeny द्वारा बनाया गया था. इस फोर्मेट से हम इमेज या टेक्स्ट को देखने या पढने लायक बनाया जा सकता है. और इसे सभी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर, mobile और tablet में ओपन कर सकते है. और इसको आसानी से print भी किया जा सकता है.
अगर हम बहुत सारे इमेज या डॉक्यूमेंट को किसी ओर को एक एक करके भेजे तो हमें बहुत दिक्कत आती है. और महनत लगती है और समय भी बहुत बर्बाद हो जाता है. इसलिए हम सारी इमेज या डॉक्यूमेंट को pdf के कन्वर्ट करेंगे तो इससे इमेज का size छोटा हो जायेगा. और इसे आसानी से सेंड कर सकते है.
Mobile में PDF कैसे बनाये ?
अगर आपको mobile में pdf बनाना है. तो आपको अप्प की जरूरत पड़ेगी. pdf बनाने के लिए आपको अप्प download करना होगा. pdf बनाने के लिए आपको google playstore पर बहुत सारे अप्प मिल जायेगे. लेकिन में आपको Camscanner app के बारे में बताऊंगा. जिस अप्प से आप pdf आसानी से बना सकते है. पहले इस अप्प को download कर लेना है. फिर में आपको step by step बताऊंगा.
Step-1
mobile में अप्प को ओपन करें.उसके बाद नीचे की ओर camera का icon देखेंगा उस पर क्लिक करें.
Step-2
camera ओपन होने के बाद नीचे की तरफ आपको import के option के क्लिक करे और उसके बाद किसी डॉक्यूमेंट का photo का खींच कर pdf बना सकते है. या import फाइल पर क्लिक करें .
Step-3
अब आपको files या image को सेलेक्ट करें. और import पर क्लिक कर दे.
Step-4
import पर क्लिक करने के बाद आपको उपर की ओर pdf का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे दे .
Step-5
क्लिक करने बाद अब आपका pdf बनाकर तैयार हो जायेगा. अब आप उसे कही पर भी शेयर कर सकते है.
Google Drive से PDF कैसे बनाये ?
mobile में pdf बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका google drive है. इससे आप pdf बड़ी आसानी से बना सकते है.google drive से pdf बनाने के लिए आपको कुछ आसान step को follow करके बना सकते है,
Step-1
सबसे पहले फ़ोन में google drive को open करें. open करने के बाद आपको नीचे की side + का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे.
Step-2
अब आपके सामने बहुत सारे option मिलेगा. उसमें आपको Scan के option पर क्लिक करना है.
Step-3
उसके बाद आपको camera ओपन कर ले. अब आपको जिस डॉक्यूमेंट का pdf बनाना है. उसका phota खींच लीजिये.
Step-4
अब आप photo को crop करके कोई भी आकार दे सकते है.
Step-5
उसके बाद आपको save के option पर क्लिक कर देना है. अब आपको pdf का नाम रखना है. और द्वारा से save पर क्लिक कर दे.
Step-6
अब आपकी pdf file google drive में save हो जाएगी. जिसे आप download करके फ़ोन में ले सकते है.
Final word
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Android phone में PDF कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दी है pdf क्या है. और pdf बनाने के तरीके से बनाये है. मुझे पूरी आशा है. कि आपको यह जानकारी जरुर पसंद आयगी. मरी हमेशा पूरी कोशिश रहती है. आपको अच्छे से अच्छे जानकारी आपको देने की कोशिश करू.
इस पोस्ट को अपनों दोस्त के साथ social media पर शेयर करे. और आपको इसमें कोई परेशानी है. तो आप हमें comment box में पूछ सकते है, हम आपके जबाब देने की कोशिश करूँगा.

Sabhash ldke
ReplyDelete