दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको Instagram पर group कैसे बनाये के बारे में बताने वाले है. आज के समय में इन्टरनेट पर social media के बहुत सारे साईट उपलब्ध है. जिसमे ज्यादा social media का सबसे popular platform Instagram है. जिसके करोडो में user है. instagram पर रोज बहुत सी पोस्ट अपलोड होती है. और ना जाने कितनी story भी डालती है. और हम instagram पर किसी से chat कर सकते है और voice call और video call कर सकते है. लेकिन हम आपको instagram पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ group कैसे बनाते है group बनाने से हमें यह फायदा होता है. कि हम group के सभी माम्बेर्स के साथ chat कर सकते है.
इसलिए आज के आर्टिकल में Instagram पर group कैसे बनाये इसके बारे में step by step बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े. तो आइये जानते है.
Instagram पर group कैसे बनाये ?
Instagram पर group बनाना बहुत ही आसान है. लेकिन जो लोगो को पता नहीं है कि instagram पर group कैसे बनाते है. तो हम उनके लिए step by step बताएंगे और आप को भी group बनाने में कोई दिक्कत आती है. तो हमारी इन steps को follow करके group बना सकते है.
Step-1 दोस्तों सबसे पहले अपने instagram account को ओपन कर लें.
Step-2 ओपन करने के बाद home page में ऊपर की ओर प्लस icon के बगल में message का icon के पर क्लिक करें.
Step-3 उसके बाद msg का box खुल जायेंगा.
Step-4 अब आपको यहाँ पर ऊपर की ओर 3 lines के पास में पंसिल का icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-5 क्लिक करने के बाद आपके सामने followers की list सामने आ जाएगी.
Step-6 अब आपको यहाँ पर आपको किसे सेलेक्ट करना है. उसे सेलेक्ट कर लें.
Step-7 सेलेक्ट करने के बाद chat वाले option पर क्लिक कर दें.
Step-8 अब आपका group बनाकर तैयार हो गया है. group बन जाने के बाद उस पर क्लिक करें.
Step-9 अब यहाँ पर group की profile pic change कर सकते है. और group का नाम भी change कर सकते है. और group में को add करना है उसे भी add कर सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल Instagram पर group कैसे बनाये इसके बारे में विस्तार से बताया अब मुझे पूरी उम्मीद है.कि आपको यह आर्टिकल instagram पर group कैसे बनाये के बारे में पता चल गया होगा. और इस आर्टिकल में कोई doubt है. है तो हमें comment box में बताये जिसका जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
