हैलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है. WhatsApp का last seen कैसे छुपाये. वैसे तो आप सभी जानते है. कि WhatsApp आज के समय में social media का सबसे popular platform बन गया है. आज इसका use पूरी दुनिया कर रही है. इसका इस्तेमाल सभी message, photo, video आदि भेजने में करते है. और इसके साथ ही हम whatsapp पर हम पैसे भी transfer कर सकते है. और whatsapp को play store में 5B+ लोगों ने download किया है.
WhatsApp अपने user के लिए समय समय पर update लाता रहता है. और update आने के बाद उसमे और भी features आ जाते हैं. और इसी में एक नया feature आया है. last seen आज हम इसके बारे चर्चा करेंगे.
अक्सर हम लोग अपने last seen को hide करना चाहते है. जिससे किसी को पता न चले कि हम कब ऑनलाइन आये थे.लेकिन एसा बहुत वार होता है. जब कोई group में जुड़े होते है. और जिनमे बहुत सारे मेम्बर होते है. उनमे से किसी को पता चल जाता है. इसलिए हम चाहते है. कि कोई हमारा last seen न देख सके.
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp का last seen कैसे छुपाये. के बारे में step by step बताएंगे
WhatsApp का last seen कैसे छुपाये ?
WhatsApp का last seen कैसे छुपाये इसकी process बहुत आसान है. तो आइये हम इसकी process को step by step बताएँगे.
Step-1 सबसे पहले आप अपने phone के WhatsApp को ओपन करें.
Step-2 अब WhatsApp में ऊपर की side में 3 dots दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें.
Step-3 उसके बाद आपके सामने कुछ option दिखाई देंगे उसमे setting के option पर क्लिक करलें.
Step-4 setting ओपन होने के बाद उसमे सबसे ऊपर account का option देखने को मिलेंगा. उस क्लिक कर लें.
Step-5 अब आपके सामने privacy का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.
Step-6 privacy पर क्लिक करने के बाद Last seen का option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step-7 क्लिक करने के बाद उसमे 4 option दिखाई देगा उसमे Nobody पर क्लिक करें.
अब आपके WhatsApp का last seen hide हो चूका है. अब कोई भी आपका last seen देख नहीं पाएंगा.
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब मुझे पूरी उम्मीद है. कि यह पोस्ट WhatsApp का last seen कैसे छुपाये अच्छा लगा होगा. तो हमें comment box में बताएं और इस पोस्ट से related कोई भी सवाल है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें. और एसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे.
