दोस्तों आज के लेख में हम आपको Modem क्या है. इसके बारे में बताने वाले है. दोस्तों वैसे तो आपने इसका नाम तो जरुर सुना ही होगा लेकिन इसका इस्तेमाल क्या है. और कैसे काम करता है. इसके वारे में शायद पता नहीं होगा अगर पता है. तो ठीक है. और नहीं तो ये लेख आप लोगो के लिए है.
दोस्तों आप सभी कंप्यूटर पर इन्टरनेट का इस्तेमाल करते ही होंगे. लेकिन कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए मुख्य डिवाइस Modem की जरूरत होती है. Modem एक hardware डिवाइस है. जो एक box होता है. जो टेलीफोन लेन का उपयोग करके home नेटवर्क को इन्टरनेट नेटवर्क से जोड़ता है. और उससे कंप्यूटर में नेटवर्क का यूज़ कर सकते है.
इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Modem क्या है.इसका अविष्कार किसने किया और इसकी विशेषताये आदि को हम विस्तार पूर्वक जानेंगे. तो इसलिए लेख को शुरू से अंततक पूरा पढ़ें.
Modem क्या है ?
Modem एक networking hardware device है. जो किसी टेलीफ़ोन लाइन, केबल या सॅटॅलाइट कनेक्शन को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में भेजने की अनुमति देता है.
Modem दो अलग अलग शब्दों से मिलकर बना है. जिसमे modem में Mo Modulator और Dem demodulator से मिलकर बना है. कंप्यूटर से भेजे गये डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित कर देता है. इस प्रक्रिया को modulation कहते है और वहीँ दूसरी तरफ एनालॉग सिग्नल को डिजिटल signal में परवर्तित कर देता है. और इस प्रक्रिया को demodulation कहते है. इसी प्रकार modem कार्य करता है.
Modem के प्रकार
दोस्तों अब हम modem के प्रकार के बारे में जानते है.
Internal Modem
दोस्तों आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है. यह internal modem है. जो कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर से अत्तेच होकर आता है. जो अधिकांश रूप से एक card में होता है. जो motherboard में एक स्लौट्स में ही होता है. और अधिकांश laptop और कंप्यूटर में यह modem आते है.
External Modem
External modem वह modem होते है. जो कंप्यूटर के बाहर होते है. जो एक छोटा box होता है. इसे चलाने के लिए power की जरूरत होती है. और यह internal modem की तुलना में बहुत महंगे होते है. और बहुत तेज होते है.
Fax Modem
Fax modem का उपयोग कंप्यूटर के pax machine के रूप में कर सकते है. और फैक्स modem में फैक्स को एक्सचेंज किय जा सकता है. और इस modem की मदद से अन्य किसी कंप्यूटर से फैक्स प्राप्त कर सकते है. और अन्य दुसरे कंप्यूटर को भेज सकते है.
Modem की विशेषताये
Modem की सारी विशेषताये है आइये हम इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओ के वारे में जानते है.
- modem एक सीरियल कम्युनिकटर डिवाइस होते है.
- modem में दोनों प्रोसेस modulation और demodulation होती है.
- modem अनेक प्रकार के ट्रांसमिशन स्पीड में प्रयुक्त होते है अच्छे modem की स्पीड 9600bps, 14400bps, 28000bps या 56800bps होती है.
- modem का उपयोग कंप्यूटर में इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है.
- modem wired और wireless दोनों में उपलब्ध है.
Modem का इतिहास
दोस्तों अब आपको इतना सब कुछ जानने के बाद modem क्या है. ये तो पता ही चल गया है. तो हम इसका अविष्कार किसने किया है. इसके वारे में अब जान लेते है. modem का अविष्कार अमेरिकी कंपनी AT&T ने 1962 में पहला modem बनाया था जिसका नाम Will 103 रखा था. और इसके स्पीड 300 bps थी.
फिर उसके बाद 1996 में Dr Brent Townshend ने 56k modem को बनाया था ये पहले modem के मुकाबले बहुत fast था और इसकी स्पीड 56kbps थी.
अंतिम शब्द
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Modem क्या है. और जुडी हुई जानकारी आपको दी है. हमें पूरी उम्मीद है. कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. और अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई doubt है तो हमें comment box में बता सकते है. और इस लेख अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें.
हमारे एसे ही लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे हम आपके लिए एसी ही इंटरेस्टिंग लेख लाते रहेंगे.
ये भी पढ़े
