Mobile का IMEI number कैसे निकाले ?

 दोस्तों आप क्या mobile का IMEI number कैसे निकालें और इसके साथ IMEI number क्या है इसके बारे में जानना चाहते है. तो आज के आर्टिकल में बताने वाले है. आज के समय में सभी तरह के mobiles phone में IMEI number आता है. यह number mobile की पहचान के रूप में जाना जाता है. यह 15 digit का unique number होता है. तो सभी phone में आता है हर phone का अलग अलग IMEI number होता है. और IMEI number का full form "International Mobile Equipment Identity" होता है. और इसका हिंदी में अर्थ 'अंतराष्टीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या होती है. 

अब दोस्तों आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि mobile का IMEI number कैसे निकाले तो दोस्तों mobile का IMEI number निकालने की प्रोसेस बहुत ही आसान है. 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको mobile का IMEI number कैसे निकले इसके पूरी प्रोसेस और IMEI number क्या है. इसके बारे पुरे विस्तार से बताएंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे आपके doubt clear हो जायेंगे. तो चलिए शुरू करते है. IMEI number क्या है-


IMEI number क्या है ?

IMEI number का फुल फॉर्म " International Mobile Equipment Identity" है. जिसका हिंदी में अर्थ mobile का पहचान अंक होता है. यह 15 digit का unique number होता है. इस number से mobile का स्टेटस पता चल जाता है. और ये अधिकांश सभी mobile phone में आता है. और सभी phone का IMEI number अलग अलग होता है. IMEI number phone के security जैसा होता है.

अगर आपका phone चोरी हो जाता है. तो आप IMEI number की मदद से आप पता लगा सकते है. और आपके phone से कोई गलत काम कर रहा है. तो अपने phone block कर सकते है. 

दोस्तों आपके पास ड्यूल सिम वाला smartphone है. तो उसमे दो IMEI number होता है. 

Mobile का IMEI कैसे निकाले ?

 दोस्तों mobile का IMEI number निकलना बहुत ही आसान है. हम आपको IMEI number निकालने के हम 2 आसान तरीके बताएंगे 

USSD code से IMEI number पता कैसे करें ?

Mobile का IMEI number पता करने का यह बहुत ही आसान तरीका है. USSD code का इस्तेमाल करके IMEI number  पता कर सकते है. 

Mobile का IMEI number पता करने के लिए सबसे पहले आपको mobile से dial pad में जाये और वहा USSD code "*#06#" डालते ही आपके सामने 2 IMEI number आजायेंगे 

अगर आपका एक sim वाला number है. तो 1 IMEI number आजायेगा और यदि ड्यूल सिम है तो 2 IMEI number आ जायेंगे.

Mobile Setting से IMEI number कैसे निकाले ?

यह तरीका भी बहुत आसान है. इसमें आप setting में जाकर IMEI number निकाल सकते है. सबसे पहले mobile की setting में जाये और वहां पर आपको बहुत सारे option देखने को मिल जायेंगे उसमे about phone के option में जाएँ और उसके बाद IMEI information का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपके सामने IMEI number आ जायेंगे.

यह थी IMEI number निकालने के दो आसान तरीके अब आप इन तरीको से निकल सकते है.

 Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको Mobile का IMEI number कैसे निकाले और इसके साथ ही IMEI number क्या है. इसके बारे भी हमने आपको विस्तार से बताया. अब मुझे पूरी उम्मीद है. कि यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा. और दोस्तों आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी जानकारी देना है. तो हमें comment box में बता सकते है. ओत इस आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.


Post a Comment

Previous Post Next Post