Mobile phone में किसी का number कैसे block करें ?

 दोस्तों आप सभी जानते है. कि हमारे हमारे phone पर आये दिन अनजान number से call आती है. और उनसे हम परेशान हो जाते है. इसलिये आज के आर्टिकल में हम आपको mobile phone में किसी का number कैसे block करें. के बारे में बताने वाले है. 

दोस्तों आज के समय में पूरी दुनिया में android user की संख्या बढती जा रही है. और आज पूरी दुनिया में android phone का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन दोस्तों हमारे साथ कई बार एसा होता है. कि हमारे phone में किसी अनजान number से call आती है. जिससे हम हमे बहुत परेशान हो जाते है. यह call फ्रोड call हो सकती है. एसी समस्याएं लडको के मुकाबले लडकियो के साथ ज्यादा होती है. इसलिए इन fake call से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है. उस number को block कर दें ये block करने का feature सभी mobile में आता है. लेकिन कुछ mobile में यह feature नहीं आता है. तो उन्हें परेशान होने की  कोई जरुरत नहीं है. हम आपके लिए एक app लेकर आये है जिससे आप mobile में किसी भी number को बड़ी आसानी से block कर सकते है. तो चलिए जानते है.


Mobile phone में किसी number को block कैसे करें ?

दोस्तों सभी mobile में number block करने का फीचर पहले से ही आता है. लिकिन कुछ mobile में ये फीचर नहीं है. तो उन्हें कोई दिक्कत लेने की जरुरत नहीं है. तो हम उन लोगो के लिए एक एसी app लेकर आये है. जिससे आप  इस app की मदद से किसी भी number को बड़ी आसानी से block कर सकते है. तो आइये हम इसकी आसान steps से बताएंगे. जिन्हें follow करके number को block कर सकते है. 

Step-1 

सबसे पहले अपने phone के play store में जाएँ और वहां सर्च बॉक्स में calls blacklist टाइप करें और इंटर पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद बहुत सारे call block करने के app आजायेंगे. उसमे सबसे पहला वाला ही app है. और उसे install करें.


Step-2 

install होने के बाद app को ओपन करें और ओपन हो जाने के बाद उसमें एक page ओपन होगा उसमे कुछ option आयेंगे और उसमे आपको calls blocklist पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको sat as default पर क्लिक करें.

Step-3

अब आपको अगले page में permission allow करना होगा और नीचे की और continue पर क्लिक करें.



Step-4 

calls block करने की लिए calls button पर क्लिक करें. और sms block करने के लिये क्लिक कर दें.



Step-5 

अब आप जिस number को block करना चाहते है. तो उसके लिए (+) के icon पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने बहुत से option मिल जायेंगे  अब आप किसी का भी number block कर सकते है. 

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको Mobile phone में किसी का number block करें इसके बारे में बताया और आप calls blacklist app से बाड़ी आसानी से number block कर सकते है. अब मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी कोई भी doubt है. तो आप हमें comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.


Post a Comment

Previous Post Next Post