विडमेट ऐप (Vidmate App) download कैसे करें ?

  आप लोगो ने vidmate app का नाम तो जरुर सुना ही होगा vidmate app का popular app में से एक हैं इस app की मदद से आप Instagram, Facebook, WhatsApp और youtube के विडियो बड़ी आसानी से download कर सकते हैं इसके features की वजह से यह बहुत popular हो गया  हैं और इस app ने  सभी users  को अपनी ओर आकर्षक कर लिया हैं.

लेकिन अब  बात आती हैं इसे download करने की .बहुत से लोग को पता नहीं होता हैं कि इस app को download कैसे करें ज्यादातर सभी लोग इस app को google play store पर सर्च करते हैं किन्तु यह app play store पर उपलब्ध नहीं क्योंकि यह app google की privacy policy के विरुद्ध हैं इसलिए यह app play store पर  नहीं हैं.

तो आप लोग चिंता न करें इस लेख के माध्यम से में आपको Vidmate app download कैसे करें और इसके अलावा Vidmate app क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें की जानकारी  इन सभी को विस्तार से जानेंगे. यदि आप लोग vidmate app के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं. तो हमारे इस लेख पूरा जरुर पढ़ें. 


Vidmate App क्या हैं 

Vidmate एक एसा app हैं इस app के माध्यम से आप social media और youtube के विडियो को download कर सकते हैं क्योंकि social media और youtube पर विडियो download करना का option नहीं होता हैं.इसलिए vidmate से विडियो download कर सकते हैं और इससे किसी भी platform के विडियो और ऑडियो को download कर सकते हैं इसके अलावा आप इसमें movie भी download कर सकते हैं और whatsapp के status और image को download कर सकते हैं. 

इस app के जरिये हम किसी भी platform के विडियो को बड़ी आसानी से download कर सकते हैं. और इस app के features की बात की जाये तो इसके features बहुत जबरदस्त हैं इसलिए इस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं और इसे google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया हैं क्योंकि यह app play store पर उपलब्ध नहीं हैं. 

इस app की खास बात और हैं इसमें अलग अलग category के विडियो को भी देख सकते हैं जैसे म्यूजिक, मूवीज, comedy shows और TV shows और भी बहुत से show देख सकते हैं. 

VidMate App download कैसे करें 

Vidmate app download कैसे करें इसके बारे में बताते हैं जैसे की मैंने पहले बताया कि app को आपको play store पर नहीं मिलेगा यह app को इसकी official website से ही download कर सकते हैं. इस app को download करने के पूरी process को step by step बताएंगे. 

Step-1  सबसे पहले mobile के Chrome browser को ओपन करें.  

Step-2 chrome browser ओपन करने के बाद सर्च बार में जाकर vidmate की official website  vidmateapp.com को सर्च करें. 

Step-3 अब आपके सामने बहुत सारी website आ जाएगी उसमे सबसे उपर वाली वेबसाइट पर क्लिक करें. 

Step-4 इसके पश्चात आपके सामने vidmate की official website ओपन हो जाएगी और उसमे download का button दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. 

अब vidmate app download हो जाएगी. download होने के बाद उसे install कर ले install करने के ल्लिये कुछ step को follow कर करें. 

Step-1 सबसे पहले mobile के chrome browser में जाए और browser के राईट साइड में उपर की और 3 डॉट्स पर क्लिक करें और आपके बहुत सारे option आ जायेंगे और उसमे आपको download के option पर क्लिक कर दें. 

Step-2 download के option पर क्लिक करने के पश्चात आपके vidmate app दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. 

Step-3 क्लिक करने के पश्चात आपको एक warning दी जाएगी जिसमे लेखा होगा कि यह app सुरक्षित है या नहीं .

Step-4 फिर भी आपको यह app install करना है तो इससे पहले आप setting में जाकर unkown source के option को unable कर दें. 

Step-5 इसके बाद आपके mobile में vidmate app install हो जाएगा. 

आपके mobile में vidmate app install हो चुका हैं. अब आप इसे यूज़ कर सकते हैं. 

Vidmate App इस्तेमाल कैसे करें 

Vidmate एक बहुत ही simple app हैं और यह user friendly app हैं इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी विडियो को आसानी से download कर सकते हैं और इसमें आप बहुत सारी वेबसाइट के कंटेंट को आसानी से विडियो और ऑडियो फोर्मेट में download कर सकते हैं. 

और किसी भी विडियो को download करना चाहते हैंतो विडियो  का लिंक copy करके सर्च कर सकते है और उसके बाद उस विडियो को कई फोर्मेट सामने आ जायेगे आप अपनी इच्छाअनुसार अपने फोर्मेट में download कर सकते हैं. 

Conclusion 

इस लेख में मैंने आपको Vidmate app download कैसे करें और इससे रिलेटेड जानकारी साझा की हैं अब मुझे पूरी उम्मीद हैं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप लोगो को vidmate app के पता चल गया होगा और 'vidmate app कितना popular हैं तो आपको पता चल गया. और आप लोगो के इस लेख से कोई भी doubt हैं है तो हमें comment में बता सकते है और इस लेख को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ शेयर करे.

Post a Comment

Previous Post Next Post