हैलो फ्रेंड्स, कैसे हो आप सभी आज के इस आर्टिकल में हम आपको Microsoft word या MS word क्या है. के बारे में बताने वाले है. आज के समय में टेक्नोलॉजी दिन प्रति दिन बढती जा रही है. और आज हम अपने सारे काम कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही करते है. लेकिन आपने सोचा है कि ये सारे काम कंप्यूटर के किस software से किये जाते है. सारे काम MS word software से किये जाते है. जिसका पूरा नाम Microsoft Word है. जिसे Microsoft Office का ही एक important software है.
आज के इस आर्टिकल में आपको MS word क्या है. और इससे जुडी सभी जानकारी आप सभी को विस्तार से बतायेगे. इसलिए इस आर्टिकल को आप सभी शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े. तो चलो शुरू करते है. MS Word क्या है.
MS Word क्या है ?
MS word का पूरा नाम Microsoft word है. जिसे Microsoft office द्वारा विकसित किया गया एक software है.और यह word processing application है. और इस software को Microsoft Window, Apple Macos, android और ios system में भी चलाया जा सकता है.
जिसका उपयोग डॉक्यूमेंटको बनाने edit करने और खोलने, फोर्मेट करना, print करने आदि कामो में किया जाता है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाना वाला software है. और इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि के कामो को किया जाता है.
MS word MS office suite का ही एक पार्ट है. इस software को चार्ल्स सिनोमी और रिचर्ड बॉडी दो वैज्ञानिको ने विकसित किया है. और इसे सन 1983 में लौंच किया था. और इसके बाद सन 1988 में इसका पहला version आया. तब इसको MS work के नाम से जाना जाता है. उसके बाद से MS word के कई सारे version आ गए है.
MS word के important tools \
1 Office Button
यह MS word का सबसे प्रमुख भाग है. ये button में MS word में बनाने वाली फाइल या डॉक्यूमेंट को ओपन, create, save करने के बहुत से option होते है. यह menu bar में left side में होता है.
2 Title bar
यह MS word का सबसे ऊपरी भाग होता है. इसे Title bar कहते है. यहाँ पर हमारी बनाई गयी file का नाम होता है. जब हम अपने डॉक्यूमेंट फाइल को save नहीं करेंगे. तब यह आपको document 1 दिखाई देता होगा. उसके बाद हम फाइल को save कर देंगे. तब save डॉक्यूमेंट फाइल का नाम दिखाई देने लगेगा.
Title bar में मुख्य रूप से तीन button दिखाई देंगे. इसमें पहला button 'Minimize' का होता है. उसे दबाते ही आपका प्रोग्राम task bar में चला जाता है. और दूसरा button 'Maximize' का होता है. जो window की width को छोटा या बड़ा करने का होता है. और आखरी में तीसरा button close का होता है. यह window को बंद करने के लिए होता है.
3 Quick Access Toolbar
यह MS word का सबसे important part होता है. यह toolbar title bar का ही एक हिस्सा होता है. इसमें वे सारे भाग होते है. जिनकी हमें ज्यादा जरुरत होती है. इसका उपयोग हम शॉर्टकट में काम करने के कर सकते है. जिससे हमारे समय को बचत होती है. और काम भी आसान हो जाता है.
4 Menu bar
Menu bar ठीक title bar के नीचे होता है. और इसे tab bar कहा जाता है. क्योकि इसके अंदर सारे menu कू tab बोलते है. menu bar के अंदर कई सारे विकल्प होते है. और प्रत्येक की अपनी ribbon होती है.
5 Ribbon
Ribbon menu bar के नीचे होता है. और यह menu bar का ही एक हिस्सा होता है. menu bar के menu में सेलेक्ट किये tab ribbon में ही होते है. सिर्फ file menu को छोड़कर सभी होते है.
6 Ruler bar
Ruler bar MS word के दो तरफ दिखाई देता है. पहले यह text area के ठीक ऊपर की और और दुसरे में यह text area के वाये तरप दिखाई देता है. जिससे हमें page margin का पता चलता है.
7 Status bar
यह MS word का एक प्रमुख भाग होता है. जो text area के ठीक नीचे होता है. और सबसे नीचे यही भाग होता है. इसमें इस भाग में page को zoom in और zoom out करने का option होता है. और इसके अलावा इसमें और भी option होते है. जैसे page count, page number, language आदि.
8 Scroll bar
यह MS word के राईट साइड में होता है. जो मदद से हम page को ऊपर नीचे करता है.
9 Text Area
यह MS word का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. और सबसे बड़ा भाग होता है. जिसमे हम डॉक्यूमेंट को लिखते और edit करते है.
MS word को open कैसे करें ?
laptop या computer में MS word को ओपन करना बहुत ही आसान है. तो आइये जानते है. कुछ आसान step को follow करना है.
Step-1 सबसे पहले कंप्यूटर के start menu को ओपन करें.
Step-2 ओपन करने के बाद आपके सामने एक सर्च box आएगा. उसमें word को type करें
Step-3 अब start menu में एक नीले रंग का icon का दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपका MS word ओपन हो जायेगा.
MS word की विशेषताये
MS word की बहुत सारी विशेषताये है. इनमे कुछ विशेषताओ के बारे जानते है.
- MS word एक User friendly प्रोग्राम है. इसे सीखना बहुत ही आसान है. और इसे बहुत कम समय में सीखा जा सकता है.
- MS word में बहुत सारे formatting tools है. जिसकी मदद से हम डॉक्यूमेंट को और भी unique बना सकते है.
- MS word में spalling Mistake होने का कोई खतरा नही है. इसमें Autocorrect करने का feature भी होता है.
- इसमें Mail Merge करने की भी सुबिधा होती है. जिसकी सहायता से कोई लोगो को डॉक्यूमेंट mail कर सकते है.
- MS word में हम डॉक्यूमेंट को HTML format में save कर सकते है.
- हाइपरलिंक इंटरफ़ेस से दुसरे page या डॉक्यूमेंट को लिंक कर सकते है.
- MS word में किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट को कम समय में और कोई भी भाषा में कर सकते है
- इसे 3d शेप में कर सकते है.
- MS word में बनाई गयी फाइल को कोई format में save कर सकते है.
MS word कैसे सीखे ?
दोस्तों MS word क्या है. और इससे related जानकारी आपको दी है. अब बात आती है. कि MS word को कैसे सीखे. तो सीखने के हमारे पास बहुत से तरीके है. जो हमने आप सभी को नीचे बताये है.
Microsoft help
Microsoft help एक बहुत ही अच्छा और विश्वशनीय तरीका है. जिसकी मदद से आप MS word सीख सकते है. क्योंकि यहाँ पर आपको Microsoft से ट्रेनिंग मिलती है.
Books
MS word एक बहुत popular program है. MS word को सीखने के लिए आप books की मदद ले सकते है. यह सबसे अच्छा तरीका है. आपको books में प्रेक्टिकल सहित और स्क्रीनशोर्ट के साथ समझया जाता है. जिससे आपको आसानी से समझ में आ सके.
Online courses
आज की इस दुनिया में हम किसी भी स्किल को सीखने के लिए online course की मदद ले सकते है. यह एक अच्छा माध्यम है. हम ऑनलाइन platform की मदद से MS word को घर बैठे आसानी सेे सीख सकते हैं यहाँ पर मैंने कुछ वेबसाइट है. जिनसे आप MS word को सीख सकते है.
Udemy, Alison, khan academy
Computer institute
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है. तो आप किसी computer institute से सीख सकते है. जहाँ पर आपको computer और software दोनों मिलते है. और अगर आपको कोई दिक्कत आती है. तो आप इंस्टिट्यूट के ट्रेनर से पूछ सकते है.
आपने क्या सीखा ?
तो दोस्तों आज के सी आर्टिकल में हमने आपको MS word क्या है. और इससे जुडी सभी जानकारी को आपके साथ साझा की है. मुझे पूर्ण विश्वास है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल में आप MS word के बारे में पता चल गया होगा. और अगर आपको इसमें कोई भी doubt है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़े
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है । What is Microsoft Office in hindi
