दोस्तों आइये जानते है. Photo का Background कैसे change करें. आज के इस पोस्ट में बताने वाले है. अक्सर हम में से एसे लोग होते है. जिन्हें photography का बहुत शौक होता है. जो अपनी photo भी खीचते रहते है. और social media जैसे Instagram, Facebook पर upload करते रहते है. लेकिन जब वे अपनी photo को खींचते है. तो उनके photo का background में जो image होती है. उसे लोगो ज्यादातर पसंद नहीं आती है. इसलिए वे अपने photo के background को change करना चाहते है.
इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको Photo का Background कैसे change करें. इसके बारे में जानकारी देने वाले है. आज हम आपको एसा तरीका बताने वाले है. जिससे आप photo का background change कर सकते है. यह पोस्ट उन लोगो के लिए helpful होने वाली है. जो photography का शौक रखते है. तो चलिए जानते है. photo का background कैसे change करें.
Photo का Background कैसे change करें.
दोस्तों हम आपको एक अच्छा आसान तरीका बताने वाले है. हम आपको एसी वेबसाइट के बारे में बताये गये जिससे आप photo का background कुछ ही सेकंडो में change कर सकते है.
1 सबसे पहले mobile के browser में जाये और वहां remove.bg को ओपन करें.
2 साईट ओपन होने के बाद upload image का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
3 अब आप अपने mobile की photo के सेक्शन में चले जायेंगे वहां पर आपको अपनी कोई भी photo सेलेक्ट कर लें.
4 photo सेलेक्ट करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपका background remove हो जायेगा. उसके बाद आपको download और edit का option दिखाई देगा. photo का background change करना है तो edit पर क्लिक करें.
5 अब यहाँ आपको बहुत से background देखने को मिलते है. और इसमें से जो background अच्छा है. उसे सेलेक्ट कर लें.
6 उसके बाद नीचे download image का option होगा उसे क्लिक कर दें. अब आपका photo background के साथ change होगा है.
Conclusion
तो दोस्तो आप इस पोस्ट में जान जान गए होगे कि photo का background कैसे change करें अब जिन लोगो को photo का background change करने में दिक्कत आती हैं तो तो वो लोग हमारी पोस्ट की मदद से कर सकते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि अपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आय आई होगी. और इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत है तो हमें comment box में पूछ सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करें.


.jpeg)

.jpeg)