क्या आप लोग जानना चाहते है. कि Phone को reset कैसे करें. अगर हाँ है. तो आप सही पोस्ट पर आये है. इसमें हम आपको phone को reset कैसे करें. के बारे में बताने वाले है. आज के टाइम में छोटे से लेकर बड़ा हर कोई स्मार्ट फ़ोन खरीदता है. और समय के साथ साथ phone में बहुत सारा डाटा save कर लेते है. जिससे कुछ समय phone hang होने लगता है. और स्लो काम करता है. और डाटा रखने से आपके phone में virus आ जाते है. जिसकी वजह से आप phone को reset करने के बारे में शोचने लगते है. phone को reset करने के बाद आपके phone में जो भी virus है चला जाता है. और fast work करने लगता है. इसलिए हमें phone में कोई भी problem आने पर हमे phone को reset करना चाहिए.
लेकिन एक बात का ध्यान रहे phone को reset करने से आपके phone जो भी आपका important data होता है. वो सब चला जाता है. इसलिए आप सबसे पहले अपने phone का backup ले लीजिये जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा.
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Phone को Reset करने के दो तरीके बताएंगे और इसके ही phone को reset करने के फायदे और नुकसान भी बताएंगे इसलिए इस पोस्ट को अंततः पूरा पढ़े. तो आये जानते है.
Phone Reset या Format क्या है
दोस्तों phone को reset करने की एक setting होती है. जब हम phone को reset करते है. तब उसमे सारा डाटा delete हो जाता है. और आपका phone नया जैसा हो जाता है.
phone को reset करने की नौबत तब आती है. जब phone में कोई बड़ी problem आती है. या कोई software सही कार्य नहीं कर रहा है. और आपका phone हंग होने लगता है. या फिर स्लो चलने लगता है. तब हम phone को reset करते है.
reset करने से आपके phone में जो भी डाटा जैसे contacts, app, photo, video और files आदि सभी delete हो जाती है. और आपके phone में जो भी virus होता है. वो भी चला जाता है.
दोस्तों phone को reset करने से पहले अपने phone का backup ले लीजिये जिससे आपका डाटा सेफ रहेगा. अगर आपको backup लेना नहीं आता है. तो आगे हम आपको बताएंगे. backup कैसे लें.
Phone का backup कैसे लें ?
- सबसे पहले अपने mobile की setting में जाएँ .
- setting में जाने के बाद About phone या Additional setting में जाये.
- उसके बाद scroll करते नीचे जाये और Backup and Restore का option दिखाई देगा उस क्लिक करें.
- अब आप Backup my data के option को on कर दें.
- अब आपको Back up Account में किस account का backup लेना है. उसे सेलेक्ट करें.
- अब सबसे last में Google account पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको Backup में Google drive को enable कर दें.
- Wi-Fi data से Backup लेना चाहते है. तो Wi-Fi डाटा को enable कर दें. और अगर आप Internet data से Backup लेना चाहते है. तो आप Wi-Fi के option को Disable कर दें.
- अब आप Backup now के option कर दें. अब आप अपने phone में backup ले सकते है.
Phone को Reset कैसे करें ?
दोस्तों phone को reset करने के में दो तरीके बताऊंगा. यह दोनों तरीके बहुत ही आसान है. पहले तरीके में setting के द्वारा. और दूसरा तरीका अगर आपका phone lock हो गया है और आप उसका password भूल गए है phone को स्विच ऑफ करके पॉवर और वॉल्यूम बटन से. तो आये step by step जानते है.
तरीका 1: setting के द्वारा reset करें
Step-1 सबसे पहले mobile की setting में जाएँ.
Step-2 उसके बाद आपको Backup and reset का option दिखाई देगा. उस क्लिक कर दें.
Step-3 क्लिक करने के बाद Factory data reset के option पर क्लिक कर दें.
Step-4 उसके बाद सबसे नीचे Reset Device का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
दोस्तों अब आपका phone कुछ ही देर में reset हो जायेगा. अब आपको समझ में आगया होगा कि phone को reset कैसे करते है.
तरीका 2: Phone lock होने पर Hard reset कैसे करें
दोस्तों हमारे साथ कभी एसा हो जाता है. कि हम अपने phone का password भूल जाते है. और सोच में पढ़ जाते है. कि phone के lock को कैसे तोड़ें. इसके लिए हमें phone को hard reset करना होगा. और हमारा phone का lock अपने आप आटोमेटिक टूट जायेगा. phone को hard reset कैसे करें इसके बारे में step by step बताएंगे.
- सबसे पहले phone को Switch off कर दे.
- उसके बाद phone के volume up और volume down button के साथ power button को 10 सेकंड तक दवाये.
- अब आपके phone के screen में कुछ option दिखाई देंगे.
- Volume down button से आप wife data/factory reset के option में जाये और वहां power button दवाये/
- उसके बाद Yes Delete all data के option के सेलेक्ट कर लें.
- सबसे last में Reboot system now के option पर क्लिक कर दें.
अब कुछ ही देर में आपका phone reset होना स्टार्ट हो जायेगा. और कुछ समय बाद आपका phone अपने आप आटोमेटिक रीस्टार्ट हो जायेगा.
Phone को reset करने के फायदे
- reset करने के बाद आपके phone की speed काफी हद तक बढ़ जाएगी. और आपका phone fast word करने लगेगा.
- आपके phone की मेमोरी की space बढ़ जायेगा और आपका phone नया लगने लगेगा.
- reset करने से आपका phone hang, slow और heat होना बंद हो जायेगा.
- आपने अपने phone में कुछ गलत setting कर दी है. तो वो reset करने के बाद पहले की तरह हो जाएगी.
Phone को reset करने के नुकसान
तो दोस्तों phone को reset करने के फायदे ही है तो ये गलत है.इसके कुछ नुकसान भी है. अगर अपने phone को reset कर दिया है. तो आपका पूरा डाटा delete हो जाता है. अगर आपने backup ले लिया है. तो सही है. और नहीं लिया होता है. तो सब कुछ delete हो जाता है.
- Third party Apps
- save all contacts
- Google Account
- photo and video
अंतिम राय
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Phone को reset करने के तो तरीको को समझया और इसके फायदे और नुकसान को भी अच्छे से समझया तो आप हमारे ऊपर बताये गये तरीके से अपने phone को reset कर सकते है. और आपको इस पोस्ट में कोई भी राय देना है. तो हमें comment box में दे सकते है.
और आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे. हम आपके लिए एसी ही इंटरेस्टिंग पोस्ट लाते रहेंगे. इसलिए हमारे ब्लॉग पर सर्च करते रहे.
