दोस्तों आज हम बात करने वाले है. Mobile से delete photo को वापस कैसे लाये.के बारे में हम सभी जानते है. कि हमारे में phone में important photos और video होते है.
जैसे हम कही घुमने जाते है या फिर किसी function में जाते है. तो वहां पर उन पलो या लम्हों को याद करने के लिए photo खीचते है. दोस्तों और फॅमिली के साथ होते है. तो हम उन photo को खींच लेते है. और अपने mobile में save कर लेते है. ताकि हम उन photo को कुछ सालो बाद देख कर उन लम्हों को याद कर लेते है. लेकिन अगर वह photo delete हो जाती है. तो हम परेशान हो जाते है. और सोच में पढ़ जाते है.कि वह उन photo को वापस कैसे लाये.
तो आज के इस आर्टिकल में हम mobile से delete photo के वापस कैसे लाये. के वारे में बताने वाले है. और इससे जुडी जानकारी को भी बताएंगे. तो आइये जानते है.
Mobile से Delete photo को वापस कैसे लाये.
दोस्तों mobile से delete हो चुके photo को recover करने के लिए दो तरीके बताऊंगा.
- बिना किसी app के delete photo को वापस लाये.
- App के द्वारा delete photo को वापस लाये.
बिना किसी app के delete photo को वापस लाये.
अगर आप बिना अप्प की मदद से photo को लाना चाहते है. तो आसानी से photo को वापस ला सकते है. इसके लिए नीचे बताई गयी step को follow करें.
Step-1 सबसे पहले अपने phone की गैलरी में जाये.
Step-2 अब आपको ऊपर की side में 3 option दिखाई दे रहे है. उसमें Albums के option में जाएँ.
Step-3 उसके बाद आपको नीचे की ओर Recently deleted का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-4 क्लिक करने के बाद अब आपके सामने delete हुई photos और videos आ जाएगी.
Step-5 अब आपको यहाँ जिस photo और video को restore करना है. उनको सेलेक्ट कर ले. और restore के option पर क्लिक कर दें.
Step-6 क्लिक करने के बाद अब ये photos आपके गैलरी में पहुँच जाएँगी.
App के द्वारा delete photo को वापस कैसे लाये.
दोस्तों delete हुई photo को वापस लाने के लिए हमारे पास बहुत सारे recovery app है. जिनसे photo को वापस ला सकते है. लेकिन हम आपको एसे ही दो अप्प के बारे में बताने में है. जिनसे आप आसानी से photo को recover कर सकते है. यह app आपको play स्टोर पर मिल जायेंगे.
DiskDigger photo recovery App
यह app एक बहुत ही अच्छा recovery app है. और ये app आपको free और paid डॉन उपलब्ध है. इस app से delete हुई photo को download कर सकते है. तो आइये इसकी process जी step by step follow करते है.
- सबसे पहले mobile में इस app को download कर ले. या फिर इस लिंक से download करे.
- download होने के बाद इस app को ओपन करें.
- अब इसमें photo scan करने का option होगा. Start basic photo scan पर क्लिक करें और उसके बाद आपकी delete हुई photo स्कैन होना शुरू हो जाएगी.
- उसके बाद delete हुई photo शामने आ जाएगी. आपको जिस photo को recover करना है.
- तो उन photo सेलेक्ट कर ले और recover button पर क्लिक कर दें,
- क्लिंक करने के बाद कुछ समय तक processing चलेगी और आपकी photo recover हो जायगी.
Restore Image App
यह app भी एक अच्छा recovery app है. और यह भी free और paid दोनों version में उपलब्ध है. इस app की मदद से deleted photo को भी recover कर देता है. इसकी प्रोसेस बहुत आसान है. तो आइये जानते है.
- सबसे पहले इस mobile में जाकर play store में इस app को download कर लें. या फिर इस link से download करें.
- Install होने के बाद इस app को ओपन करे.
- App ओपन होने के बाद अब आपके सामने Search the image you want to restore का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लें.
- क्लिक करते ही आपके delete हुए सारे photo scan होना स्टार्ट हो जायेंगे. इस थोडा समय भी लग सकता है.
- अब आपके सामने delete हुए सारे photo सामने आ जायेंगे. अब आपको जिस photo को recover करना है.
- तो वो सारी photos को सेलेक्ट कर लें. और recover के button पर क्लिक कर लें. उसके बाद आपकी delete हुई सारी photos आ जाएगी,
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile से delete photo को वापस कैसे लाये के बारे में और इससे जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से वताया है. तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस आर्टिकल की मदद से आप अपने delete हुए photo को recover कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में कोई doubt है. तो हमें comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को आपको दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.


.jpeg)
.jpeg)
.webp)
