Mobile से Photo को edit कैसे करें ? आसान तरीके से

दोस्तों आप भी जानना चाहते है. कि Photo को edit कैसे करें. तो हम आज की इस पोस्ट में बताने वाले है. इसे जानने के लिए आप भी बहुत इच्छुक होंगे और यह पोस्ट उन लोगो के लिए important होने वाला है. जो photo एडिटिंग का शौक रखते है. तो आइये हम आपको बताते है. 

दोस्तों आप सभी को पता है आज के समय में  photo को edit करने का बहुत क्रेज चल रहा है. जिससे आपकी photo attractive और आकर्षिक दिखाई देती है. photo को edit करने में बहुत सारे इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे photo बहुत सुंदर दिखाई देती है.

हम अपने edit की photo को social media जैसे facebook, instagram पर शेयर करते है. जिससे उनकी photo attractive दिखाई देते है. और उन photo को social media पर ज्यादा पसंद किया जाता है. और like, comment भी आते है. 

आज के इस पोस्ट में हम आपको photo को edit कैसे करें. और photo को edit करने वाले app के बारे में बताने वाला हूँ. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. 


Photo को edit कैसे करें ?

Photo को edit करने के लिए हमारे पास बहुत Application और website मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप photo को edit बड़ी आसानी से कर सकते है. लेकिन में आपको 2 app के वारे में बताऊंगा जिनसे आप photo बड़ी आसानी से photo को एडीट कर सकते है.  

PicsArt से photo को edit कैसे करें ?

दोस्तों picsart app की मदद से photo को edit करना बहुत easy है. इसकी कुछ आसान steps को follow करना है.

Step-1 सबसे पहले mobile के play store में picsart को install कर लें. 

Step-2 install होने के बाद app को ओपन करें.

Step-3 उसके बाद आपको + का icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.

Step-4 अब उसके बाद edit का option पर क्लिक करें 

Step-5 edit पर क्लिक करने के बाद आपको जिस photo को edit करना है उसे सेलेक्ट करें.

Step-6 अब आपके सामने edit करने के बहुत सारे tools आ जायेंगे.जिनकी मदद से photo को edit कर सकते है.

Step-7 photo को edit करने के बाद उसे save करके गैलरी में आ जाएगी.

Snapseed  से photo को edit कैसे करें?

अब में दुसरे एडिटिंग app के बारे में बताने वाल हूँ यह app भी एडिटिंग के लिए बहुत अच्छा है. जिससे photo को edit कर सकते है. आइये इसकी कुछ आसान steps से जानते है.

Step-1 सबसे पहले इस app को google play store से install कर लें.

Step-2 install होने के बाद app को ओपन करें और + का icon पर क्लिक कर दें.

Step-3 क्लिक करने के बाद आपको गैलरी में जिस photo को edit करना है उसे सेलेक्ट करें.

Step-4 अब उसके बाद photo को design देखने को मिलेगा. smooth, pop, जैसे बहुत design मिलेंगे.आपको जिसे भी choose करना है. उसे कर लें अगर नहीं तो tools के option पर क्लिक कर दें.

Step-5 tools पर क्लिक करने के बाद आपको 24 editing tools नजर आयेंगे जिसमे आप photo की ब्राइटनेस, blur आदि बहुत कुछ कर सकते है. 

Step-6 इन सभी tools का इस्तेमाल करने के  बाद आपकी photo बहुत attractive दिखाई देने लगेगी. 

Step-7 इस तरीके से आपकी snapseed से photo edit हो जाएगी. 

Step-8 photo को एडिटिंग कम्पलीट होने के बाद उसे नीचे की ओर export पर क्लिक करें.

Step-9 क्लिक करने  के बाद  आपके सामने save का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें 

अब edit हुई photo आपकी गैलरी में पहुँच जाएगी.

Conclusion 

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Mobile से photo को edit कैसे करें के बारे में बताया दोस्तों अब मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी और हमने photo को edit करने के कुछ app के बारे में बताया इनसे आप photo editing बड़ी आसानी से कर सकते हैं. editing के और भी app है. जिन्हें आप google play store पर मिल जायेंगे जिनसे भी आप photo को edit कर सकते है. और दोस्तों आप को इस पोस्ट में कोई भी कमी है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें. 

ये भी पढ़ें 

YouTube से video download कैसे करें ?

ebook क्या है और कैसे बनाये ?

Post a Comment

Previous Post Next Post