दोस्तों आप सभी book तो पढ़ते ही होगे. क्या आप सभी ने ebook के बारे में सुना है. अगर सुना है. तो ये अच्छी बात है. और नहीं सुना है. तो हम आपको इस आर्टिकल में ebook क्या है. इसके बारे में बताने वाले है. आज के समय में टेक्नोलॉजी दिन प्रति दिन बढती जा रही है. आज का सारा काम इन्टरनेट से हो रहा है. लेकिन आज के कुछ समय पहले की बात करू. तो पहले लोग दीवारों पर पढ़ते लिखते थे. और उसके बाद समय और आगे बढ़ा तब कागज का अविष्कार हुआ. तो लोग इन लिखते पढ़ते थे. और इन्हें कही भी ले जाते थे. पर इन्हें ले जाने में मुस्किल होती है.
क्योंकि लोगो को आराम चाहिए था. इसलिए उन्होंने एक विशेष प्रकार की book बनाई जिसे ebook कहते है. इस book को mobile, computer, laptop में पढ़ सकते है. और इन्हें कही भी ले जा सकते थे. जिसमें बैग ले जाने की जरुरत नही थी. और इसे हम किसी को भी शेयर कर सकते है. और उसे download कर सकते है.
इसलिए टेक्नोलॉजी की इस दुनिया मई इस book बहुत popular हो रही थी. और इसकी मांग भी बढ़ रही थी. आज के इस आर्टिकल में हम ebook क्या है. इसके बारे में विस्तार से बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को आराम से पढ़िए. इसको पूरा पढने के बाद आपको ebook क्या है इसके बारे में पता चल जायेगा.
ebook क्या है ?
ebook का पूरा नाम Electronic book है. जिसे टेक्नोलॉजी में digital book कहते है. जिसे आप अपनी भाषा में इलेक्ट्रॉनिक किताब भी बोल सकते है. जिसको आप अपने mobile या computer या अन्य डिवाइस में पढ़ सकते है. ये सभी डिवाइस में support करता है. इसे पढने के लिए एक software की जरूरत होती है. इसलिए इसे ebook कहा जाता है. और इसे pdf भी बोल सकते है.
लेकिन आपके मन में एक सवाल आता है. कि आप इसे हाथ में पकड़ सकते है. इसका जवाब है नहीं. इसे mobile या कंप्यूटर के जरिये ही पढ़ सकते है. लेकिन एसे बहुत से लोग है. जिन्हें pdf और ebook में फर्क लगता है. किन्तु ये एक ही है. क्योंकि ebook कई फोर्मेट में आती है. जिसमें ज्यादा प्रचलित pdf फोर्मेट है.
जिस तरह साधारण किताब के लेखक होते है. उसी तरह ebook के लेखक होते है. उन्हें भी publish किया जाता है. आप इन्हें ऑनलाइन download भी कर सकते है. या फिर ऑनलाइन खरीद भी सकते है. ये आपको pdf फोर्मेट में मिल जाएगी.
ebook कैसे बनाये ?
ebook को बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपके पास mobile, कंप्यूटर, लैपटॉप में microsoft word होना चाहिए . जरिये हम आपको ebook बनाना step by step बताएंगे.
Step-1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में microsoft word का icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-2
क्लिक करने के बाद आपका ms word का interface ओपन होगा. अब आपको जिस भी सब्जेक्ट में ebook को लिखना है. उस सब्जेक्ट का title पहले लिखे. और उसके बाद आपकी ebook छोटी या बड़ी हो सकती है. इसलिए उसे save कर ले.
Step-3
आपको ebook को कम्पलीट होने में थोडा समय लग सकता है. इसलिए इसे pdf फोर्मेट में save कर लीजिये
Step-4
pdf फाइल को save करने के लिए आपको फाइल के option में जाना है. वहां पर आपको बहुत सारे option मिल जायेगे. उसमे आपको save as का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.
Step-5
अब ebook को कोई नाम देकर उसे save कर ले. उसके बाद आपकी ebook फाइल बन जाएगी.
ebook को कैसे बैचे ?
दोस्तों आप ने ebook बना के पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है. तो आप इसे बेच के पैसे कमा सकते है. आज में आपको बताऊंगा. ebook को बेच के पैसे कमाये.
- ebay के बारे में तो सुना ही होगा इस साईट में जाकर आप अपनी किताब को बेच सकते है. क्योंकि turbo lister programme में जाके ebook को बेच के पैसे कमा सकते है. ये amazon की ही तरह है.
- आप Amazon Affiliate marketing के जरिये ही book को बेच के पैसे कमा सकते है. Amazon kindle से आपको डायरेक्ट लिंक मिल जायगी. वहां आप अपनी book को बेच सकते है. आपकी book बिचेगी तो amazon से आपको पैसे मिलेंगे. वस् वह अपना कमीशन रख के आपका पेमेंट कर देगा.
- ये एक और तरीका है. जिसमें आपको अपनी किताब का पूरा पैसा मिलेगा. जिसमें आपकी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है. तो आप उससे डायरेक्ट बेच सकते है. उसमें पूरी कमाई आपकी ही होगी.
- google playstore पे अपनी book को बेच सकते है. और उसमें google को थोडा हिस्सा देना है.
- iphone के apple store से book को बेच सकते है. और income भी कर सकते है.
ebook के फायदे
दोस्तों अब हम आपको ebook के फायदे के बात करेंगे .
- ये इलेक्ट्रॉनिक book बहुत ही portable है. आप इसको कही भी ले जा सकते है. mobile में.
- ebook को दुकान से नहीं खरीद सकते है. इसे सिर्फ ऑनलाइन के मध्य्यम से ही खरीद सकते है.
- आप इस book को अपने किसी दोस्तों में शेयर कर सकते हो.
- ebook को pdf या फाइल फोर्मेट में बना सकते है.
- दोस्तों अगर आप की आँख कमजोर है. तो आप इसकी ब्राइटनेस बढाकर पढ़ सकते है.
- ebook के अंदर आप 3d जैसे animation या video कुछ भी डाल सकते है. कि जिससे पढने वाले को अच्छे से समझ में आ सके .
- आप ebook के किसी भी page में डायरेक्ट जा सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने ebook क्या है. के बारे विस्तार पूर्वक बताया है. मुझे पूरी उम्मीद है. कि अब आप इसके बारे में अच्छे से जान चुके होगे. क्योंकि में अपने users के लिए अच्छे से अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ कि जिससे उन्हें कोई दूसरी site में जाने की आवश्यकता नहीं हो.
आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी राय देना है. या कोई doubt है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
ये भी देखें
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है । What is Microsoft Office in hindi
Web Design क्या है और web designer कैसे बने ?
