Instagram की story कैसे download करें: आज के इस आर्टिकल में हम आपको instagram की story कैसे download कैसे करें इसके बारे में बताने है. आज के टाइम में instagram बहुत ही popular social media platform बन गया है. आज इसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इस पर लोग हर दिन photos, video, शेयर करते रहते है. और साथ में instagram story लगाने के trend चल रहा है. और आये दिन हर कोई instagram पर story लगा रहा है.
लेकिन एसे बहुत से लोग होते है. जिन्हें किसी और की insta story पसंद आ जाती है. और वो story अपनी instagram account पर या किसी अन्य media platform जैसे facebook पर लगाना चाहते है. लेकिन instagram story को save कर लेते है. और गैलरी में जाकर देखते है. तो उसमें music नहीं बजता है. परन्तु हम music के साथ story download करना चाहते है.
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको instagram की story download कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत क्त पूरा पढ़े इसमें हम आपको step by step बताएंगे. Instagram story download करें-
Instagram की story कैसे download करें ?
Instagram story को download करने की बहुत सारी वेबसाइट है. लेकिन में आपको instagram story download करने की एक वेबसाइट बताऊंगा जिसे step by step follow करके instagram story को download कर सकते है.
लेकिन याद रहे कि इस वेबसाइट से सिर्फ आप पब्लिक अकाउंट की story download कर सकते है. लेकिन प्राइवेट अकाउंट की story download नही कर सकते है.
Step-1 सबसे पहले instagram app को ओपन करें और आपको जिसकी story पसंद आई है. उसका username copy कर ले.
Step-2 उसके बाद अपने phone के chrome browser में जाये और वहां Instagram story saver को सर्च करें. और उसके आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी उसमें आपको सबसे उपर वाली वेबसाइट पर क्लिक कर दे.
Step-3 अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी. आपने जिस instagram id का username copy किया है. उसे वहां जाकर उस box में pest कर दें.
Step-4 pest करने के बाद नीचे की ओर download का option दिखाई देगा. उस क्लिक कर दें.
Step-5 download पर क्लिक करते ही. आपके I'm not robot का captcha आएगा उस पर टिक करना होगा.
Step-6 captcha को फिल करते ही अब आपके सामने उस व्यक्ति की profile pic और उसकी सारी instagram story दिख जाएगी.
Step-7 उसके बाद आपको save as video का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे उसके बाद आपकी insta story download हो जायगी.
तो यह था insta story download करने की वेबसाइट.
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram की story कैसे download करें इसके बारे में बताया मुझे उम्मीद है. कि अब आप सभी को पता चल गया होगा. instagram की story कैसे download करते है. अब आप सभी लोग आसानी से instagram की story download कर सकते है. अगर आपको download करने में कोई दिक्कत आती है. तो हमें comment box में बता सकते है.
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media जैसे instagram, facebook और twitter शेयर कर सकते है.
ये भी पढ़े
Instagram पर किसी का private account कैसे देखे ?
Instagram account को deactivate या delete कैसे करें ?
Instagram का password कैसे change करें ?
