आज के टाइम में हमारे साथ कई एसा हो जाता है. दोस्त या किसी परिवार के किसी सदस्य की call आ जाती है. लेकिन हम उस call को उठाना नहीं चाहते है. तो आप अपने phone को बंद कर देते है. लेकिन हम phone पर आ रही ही call को अनदेखा भी नही कर सकते है. इसलिए हम phone को unreachable कर दे.
एसा करने से अगर कोई आपका दोस्त या परिवार वाला आपको phone करता है. तो आपका phone कवरेज क्षेत्र से बहार बतायेंगा. यानि कि unreachable बताता है. कि कृपया कुछ समय बाद call करें.
क्या आपके पास किसी की important call आती है. लेकिन आप उसे फिर उठाना नहीं चाहते है. इसलिए आप अपने phone को unreachable करना चाहते है. लेकिन कैसे करें ये पता नहीं है. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको mobile phone को unreachable करने के 5 तरीके बताएंगे. इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े.
Mobile phone को unreachable कैसे करें ? 5 best tricks
1 Airplane mode
यह ट्रिक आपके के लिए बहुत कारगर साबित होगी. इसमें आप अपने mobile को airplane mode/flight mode में डालेगे. उसके बाद आपको कोई call करेगा. तो आपका phone number unreachable/not reachable ही बताएगा. यह mobile को unreachable करने का सबसे आसान तरीका है. और इसका इस्तेमाल ज्यादातर सभी लोगो ने किया है.
2 Network Manually
अपने phone को unreachable बनाने के आप अपने network mode में बदलाब कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने की setting में जाये और वहां network के option में जाकर manual में किसी दुसरे network को चुनना है जो कि बो उपलब्ध नहीं हो.
3 call को Forward करना
अगर आपके पास कोई बंद number है.जो उपयोग में है. तो आप अपने call को उस बंद number में forward करेंगे तो आपका phone unreachable बताएगा. यह ट्रिक भी बहुत लोकप्रिय है. इसके लिए आप अपने phone की setting जाये और system app के option पर क्लिक करें और वहां पर call settings>call forward setting में जाये और वहां पर आपको बंद number डालना है. जो कि उपयोग में नहीं नहीं है.
4 phone की battery को बहार निकले
phone की battery को बहार निकलने से आपका phone unreachable बताएगा. लेकिन ये तरीका उन स्मार्ट फ़ोन के लिए है. जिनकी battery removable होती है. लेकिन आज के समय में मार्किट जो स्मार्ट phone आ रहे है. जो non-removable आ रहे है. इसलिए एसा कर पाना संभव नहीं है.
5 Third party app
phone को unreachable करने के लिए Third party app का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें कुछ अप्प जैसे 'phone signal jammer' और इसी तरह के अप्प है. आपके phone को unreachable कर सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों ये थी phone को unreachable करने की 5 ट्रिक. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. इन ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने phone unreachable कर सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
