दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp messenger के नये features के बारे में बात करेंगे जैसे Emoji reaction दें दिया है. और File sharing की लिमिट को 2GB तक बढ़ा दिया है. और इसके अलावा WhatsApp group में सदस्यों को जोड़ने की लिमिट को रो बढ़ा दिया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp के इन नये features के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
Emoji Reaction
दोस्तों जैसे आप सभी instagram और facebook पर message करते वक्त reaction देते है. अब वही सुबिधा आपको WhatsApp में भी मिल रही है. अब आप सभी इस नये features के साथ आप whatsapp पर chatting करते वक्त emoji reaction दे सकते है. whatsapp के message पर emoji भेजने के लिए आपको message को थोड़ी देर तक tap करना होगा. और उसके बाद कुछ emoji आजायेंगे और और उमें चुनना होगा.
WhatsApp पर 2GB तक file transfer
अब WhatsApp के नये update आने से अब आप 2GB तक की फाइल को ट्रान्सफर कर पाएंगे और लेकिन इस update से पहले हमें सिर्फ 100 MB की ही फाइल को साझा करने की अनुमति थी. ये बहुत ही कम मात्रा में पर्याप्त नहीं था. अब अब बढ़ी हुई सीमा के साथ अब आप बहुत सारी files, और विडियो और डॉक्यूमेंट को आसानी से शेयर कर सकते है. WhatsApp ने कहा ने की इस update से स्कूल और व्यवसाय में बहुत मदद मिलेगी और अगर आप बड़े आकर की फाइल को शेयर कर रहे है. तो उसके लिए आप WiFi कनेक्शन की मदद ले सकते है.
एक group में कम से कम 512 सदस्य को जोड़ सकेंगे
WhatsApp के दो features आने के साथ WhatsApp एक और update आ रहा है. जिसमें आप WhatsApp group में सदस्यों की संख्या में वृद्धि करेगा. पहले WhatsApp group में सिर्फ 256 सदस्यों को जोड़ने की अनुमति थी. लेकिन अब आप WhatsApp के एक group में 512 सदस्यों को जोड़ सकते है. लेकिन अभी अभी इस features पर काम चल रहा है. जल्दी ये update आप सभी को देखने को मिलेगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp के नये features के बारे में बताया. अभी इन features को एक्सेस करने में टाइम लगेगा. बस अपने WhatsApp को समय समय पर update करते रहे. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
.jpg)