दोस्तों क्या आप सभी Email के बारे में तो जानते ही होगे. और Email कैसे भेजते है. अगर इसके बारे में नहीं जानते है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Email कैसे भजे. इसके बारे में बताएंगे. दोस्तों आजकल email का उपयोग जरुरी कामो के लिए किया जाता है. जैसे किसी को जरुरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन भेजना होता है. और आप किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते है. तो वे लोग आपसे आपकी mail id पूछते है. और आपके अपनी details भेजने को कहते है. तो वे सब आपकी जानकारी email के द्वारा भेजने को कहते है.कि email के जरिये भेज दो. email भेजना बहुत ही आसान है. परतुं एसे बहुत से लोग है. जिन्हें email भेजना नहीं आता है. तो चिंता की बात नहीं है. आज के इस आर्टिकल में आपको Email कैसे भजे इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
लेकिन दोस्तों इससे पहले आप सभी एक बात का ध्यान रहे. कि email भेजने से पहले आपका खुद का email id होना चाहिए अगर आपकी खुद की email id नहीं है. तो आप किसी को mail नहीं कर सकते है. और अगर आप email id बनाना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है. email id कैसे बनाये तो इसके लिए में पहले से ही एक आर्टिकल लिखा है. आप उसे पढ़ कर email बना सकते है.
![]() |
| Email कैसे भेजे ? mobile और computer से |
Email कैसे भेजे ?
दोस्तों email भेजने के दो तरीके है. पहला तरीका mobile के द्वारा भेज सकते है. और दूसरा तरीका कंप्यूटर के द्वारा भेज सकते है. आइये दोनों तरीको के बारे में जानते है.
Mobile से Email कैसे भेजते है ?
Step-1 सबसे पहले mobile में Gmail application को ओपन कर लें.
Step-2 जैसे ही आप ओपन करेंगे. तो आपको नीचे की तरफ आपको pencil icon (compose) पर क्लिक करें.
Step-3 अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा. उसमे email भेजने के कुछ option सामने में आयेंगे.
Step-4 जिसमें To के option में जिसे मेल भेजना है उसका mail address डालना है.
Step-5 अब Subject में mail के बारे में कोई टाइटल लिखना है. जिसे दूसरी email id को पता चल सके. कि मेल किस बारे में है.
Step-6 इस compose tool में जिसको सन्देश भेजना है. उसके बारे में लिखना है.
Step-7 अब इन सब के बाद आपको कोई photo, डॉक्यूमेंट भेजना है. तो उसके लिए आपको उपर की और pin icon पर क्लिक करें. और फिर attach file पर क्लिक करें. और जिस photo को भेजना है. उसे सेलेक्ट कर लें.
Step-8 आपको उपर की सेंड का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें आपका mail सेंड हो जायेगा.
Computer से Email कैसे भेजते है ?
Step-1 कसी को Email भेजने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Gmail.com वेबसाइट पर जाये और Id और password डालकर login कर लें.
Step-2 login करने के बाद email account के लेफ्ट साइड में compose का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-3 क्लिक करने के बाद आपके सामने एक new message box ओपन होगा. उसमें कुछ option दिखाई देंगे.
Step-4 सबसे ऊपर To का option दिखाई देगा. उसमे जिस व्यक्ति को email भेजना है. उसकी email id डालनी है.
Step-5 उसके बाद अगला option सब्जेक्ट का दिखाई देगा. उसमें सब्जेक्ट लिखना है. किemail किस के बारे में है.
Step-6 सब्जेक्ट के नीचे center box दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और जिसको email भेजना है. तो उसमें लेख दें. और साथ में आपको डॉक्यूमेंट या photo या फाइल भेजना है. तो उसके send के option के side में एक और option दिखाई देगा. उर पर क्लिक करें और कंप्यूटर द्वारा किसी भी फाइल को email द्वारा send कर सकते है.
Step-7 अब सब कुछ करने के बाद message को email करना है. email करने के लिए नीचे send का option मिलेगा. उस पर क्लिक कर दें.जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका email send हो जायेगा.
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से आप Email भेज सकते है. mobile और कंप्यूटर से अब मुझे पूरी आशा है. कि आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आ गया. और ये आर्टिकल आपके के लिए बहुत फ्यादेमंद साबित हुआ होगा. और इस आर्टिकल इसे related को भी सवाल है तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media जैसे Facebook, Instagram और twitter पर शेयर करें.
ये भी पढ़े .
Gmail account delete कैसे करें ?
