Gmail Account delete कैसे करें ?

  Gmail account delete कैसे करें. इसके बारे में बताने वाले है. आज के समय में andorid phone का use करते ही हो. उसमें gmail account का होना तो तय है. लेकिन अगर आप अपने gmail account को delete करने के बारे में सोच रहे है. तो आप सही जगह पर आये है इस पोस्ट में हम आपको gmail account delete कैसे करे. इसके बारे में बताने वाले है. 

कई बार एसा समय आ जाता है. जिससे हमें gmail id delete करनी पड़ती है. जैसे एक से अधिक gmail id का होना, या account का पुराना होना. या या फिर उसे कोई हैक करने की कोशिश करता है. हमारे पास इसी सिचुएशन आ जाती है. जिसकी बजह से हमें अपना gmail account delete करना पढ़ता है. gmail account delete करने की प्रोसेस step by step बताएंगे. लेकिन पहले gmail account delete करने से पहले gmail में जाके चैक कर ले कि उसमें आपका कोई डाटा तो नहीं रह गया. रह गया है. तो उसका backup ले लीजिये. एक बार account delete हो जाने के बाद उसके अंदर का सारा डाटा delete हो जाता है. तो चलिए अब जानते है. gmail account delete कैसे करें-

Gmail Account delete कैसे करें ?


Gmail Account delete कैसे करें ?

दोस्तों अगर आपके android phone में gmail account delete करना चाहते है. तो ये बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको कुछ आसान step को follow करना है. जिससे आपका account कुछ ही सेकंड में delete हो जायेगा. 

Step-1 

सबसे पहले अपने mobile की setting में जाये और वहां पर आपको account का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

Step-2 

क्लिक करने के बाद अब आप उस page में पहुच जायेंगे. यहाँ पर आपके एक से जायदा account है. और में कौन सा account delete करना चाहते है. उसे सेलेक्ट कर ले. 

Step-3 

आपने जिस gmail account को सेलेक्ट किया है. उसके बाद आपको remove account का option मिलेगा. उस पर क्लिक कर दें. 

Step-4 

उसके बाद क्या आप अपने mobile में एक ही account का प्रयोग कर रहे है. तो उसकी सेफ्टी के लिए अपने mobile में pin, password, pattern को डाले. 

Step-5 

अब आप जैसे ही password डालेंगे अब आपके conform करने के लिए दोवारा remove account का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दे.

 इस प्रकार से आप अपने mobile का gmail account delete कर सकते है. 

Gmail Account delete कैसे करें ? computer/laptop 

mobile में gmail account delete कैसे करें इसके बारे में बता दिया. अब हम computer/laptop में gmail account करने की कुछ आसान step बताएंगे जिन्हें follow करके gmail account delete कर सकते है. 

Step-1 सबसे पहले computer/laptop में जाकर google.com में gmail id को sign in करना है. 

Step-2 अब उसके बाद राईट साइड में Grid icon में जाकर account के option को सेलेक्ट कर लें.

Step-3 अब आपको Privacy and Personalization के option कोक्लिक कर दीजिये. 

Step-4 अब उसके बाद आपको Download or Delete your data का सेक्शन दिखाई देगा और ठीक उसके नीचे Delete A Google service का option देखने को मिलेगा. उस पर क्लिक करें. 

Step-5 अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा. उसमें account को sign in करने को कहा जायेगा. तो उसमें आपको username और password डालकर sign in करना है. 

Step-6 अगर आपके gmail account में कुछ important data है. जिसे आप हटाना नहीं चाहते है. तो download data पर क्लिक कर दे या फिर trash के icon पर क्लिक कर दें. 

Step-7 जिसके पश्चात अब आपके सामने एक पॉप अप page ओपन होगा जिसमें आपको अपना Alternate Email Address इंटर करना होगा. 

Step-8 अब आपको Send Verification Email की लिंक मिलेगी उस पर क्लिक कर दें. 

Step-9 अब आपको उस alternate Email पर एक male आएगा. उस male में deletion लिंक देखेगी. उस पर क्लिक करना है. 

Step-10 अब आपको जिस account को delete करना है. उस gmail को account को login करने को कहा जायेगा. फिर इसमें Yes, I went To Delete के option को सेलेक्ट करना है.  

Step-11  अब आपको Delete Gmail पर click करने के बाद आपको done पर क्लिक कर दीजिए. 

अब आपका Gmail account delete हो गया. 

Conclusion 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Gmail Account delete कैसे करें और इससे जुडी जानकारी आपको दी है. हमें पूरी उम्मीद है. कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. हमारे इस आर्टिकल की मदद से आप अपने gmail account को delete कर सकते है. रो इस आपको इस आर्टिकल से कोई सवाल है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल इतना अच्छा लगा है. तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें. 

ये भी पढ़े

Gmail id कैसे बनाये ?

Mobile की location कैसे पता करें ?


Post a Comment

Previous Post Next Post