दोस्तों आज हम आपके लिए एक और इंटरेस्टिंग आर्टिकल लेकर आये है. जिसमें हम Android phone को root कैसे करें without pc इसके बारे बताने वाले है. आज के समय में हर कोई android phone का उपयोग करता है. लेकिन एसे बहुत से लोग है. जो android phone को root करने के बारे में जानते ही नहीं है. और अगर आप अपने phone को root करना चाहते है. और उसके बारे में सोच रहे है. तो उससे पहले आपको mobile root के बारे में पता होना चाहिए. इससे आपका phone बदल जाता है. और आपके phone को कोई भी trace भी नहीं कर सकता है. और इससे आपके phone की battery भी बढ़ जाती है. और हम आपको mobile root करने के फायदे और नुकसान भी बताएंगे.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Android को root कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत पूरा पढ़े. तो चलिए शुरू करते है.
![]() |
| Android phone root कैसे करें ? |
Android phone को root कैसे करें ( without pc )
दोस्तों android phone को root करने एक सिर्फ एक तरीका बताऊंगा. जिसे आप step by step follow करें. लेकिन इससे पहले mobile root करने की कुछ requirements है.
- Internet connection
- battery 60 % charge
- Kingroot app install
Step-1 सबसे पहले mobile में Kingroot app को download करें या फिर नीचे दी गई लिंक से download करें
Step-2 अब app को open करें और try it के option पर क्लिक कर दें.
Step-3 अब आपके सामने कुछ समय तक time searching होगी.
Step-4 अब उसके बाद आपके सामने आपके mobile का number और modal number दिखाई देगा.
Step-5 अब यह सब process होने के बाद root के option पर क्लिक कर दीजिये.
Step-6 क्लिक करने के बाद अब कुछ समय तक process चलेगी और आपका phone successfully root हो जायेगा.
तो दोस्तों आपका phone प्रोसेस होते वक्त रीस्टार्ट होगा. लेकिन चिंता की बात है. अब आपका phone सफलतापूर्वक root हो गया.
Android phone को root करने के फायदे और नुकसान
फायदे
- आप अपने phone का UI interface change कर सकते है.
- root करने बाद आपके phone की स्पीड बढ़ जाती है.
- आपके phone की battery life भी बढ़ जाती है.
- अपने phone का Ip address change कर सकते है.
- अपने phone का function change कर सकते है.
- virus को भी हटा सकते है.
नुकसान
- phone root होने के बाद phone की warranty ख़त्म हो जाती है. अगर आपका phone खराब होता है. तो आप service centre लेकर जाती है. तो आपका phone सही नहीं होगा. आपको पैसे देके ही phone को सही करवना पड़ेगा.
- phone rooted होने के बाद आपका phone कभी भी dead हो सकता है.
- phone को root करने से आपके phone के app crack हो सकते है.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको android phone root कैसे करें इसके वारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आप अपने phone को root करना चाहते है. तो आप हमारे इस आर्टिकल की मदद ले सकते है. और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को आपको अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें. और इस आर्टिकल में आपको कोई doubt है. तो हमें comment box में पूछ सकते है.
