Hamraaz App क्या है और इसे download कैसे कर्रें : क्या आप लोग भी Hamraaz app के बारे में जानने के इच्छुक है तो यह लेख आपके helpful हैं. इस लेख में आपको Hamraaz क्या है और इसे download कैसे करें के बारे में बताएंगे.
आप सभी लोग Hamraaz app के बारे में जानने के बहुत इच्छुक है लेकिन इस app के बारे में बताने पहले एक बात बता दूँ. ये app सिर्फ भारतीय सेना के जवानो के लिए ही बनाया गया है इस app का इस्तेमाल सिर्फ इंडियन आर्मी के जवान ही इस्तेमाल कर सकते है और इसके अलावा और कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता हैं.
इस app में भारतीय सेना के जवानो के लिए सभी सुविधा दी हैं जो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और इस app को download करने के लिए बहुत से लोग play store पर जाते है लेकिन ये app play store पर उपलब्ध नहीं है इसे इसकी वेबसाइट से download कर सकते हैं.
और आप लोग इस app के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं. तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे. और इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको Hamraaz app के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. तो चलिए शुरू कर सकते हैं. Hamraaz app क्या हैं.
Hamraaz App क्या हैं ?
Hamraaz app भारतीय सेना के जवानो के लिए बनाया गया है यह android based application हैं यह app भारतीय सेना के tech टीम द्वारा बनाया गया हैं. इस app में भारतीय सेना के जवानो के लिए सारी सुविधा उपलव्ध हैं. जो उनका लाभ उठा सकती हैं. इस app की मदद से आप अपनी मंथली सेलिरी की जानकारी और प्रमोशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और इसमें आप payslip और form 16 को download कर सकते हैं.
और आप लोगो को एक बता दूँ ये app सिर्फ भारतीय सेना के जवानो के लिए ही बनाया गया हैं अगर आप भारतीय सेना के जवान है तो इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं. और अगर भारतीय सेना के जवान नहीं है तो ये app आपके किसी काम का नही हैं.
Hamraaz App की Details
App Name Hamraaz army app
Current version 7.2
Category Others
Downloads 44584007
Platform Android
Hamraaz App download कैसे करें ?
मैंने आप सभी को पहले ही बता दिया है कि Hamraaz app को play store से download नहीं किया जा सकता है. इसे इसकी official website से ही download कर सकते हैं. तो आइये इसके download करने की process को step by step समझते हैं.
1 Hamraaz app download करने के लिए सबसे पहले mobile के chrome browser को ओपन कर लें.
2 इसके बाद आपको browser में Hamraaz app लिख कर सर्च करना हैं.
3 इसके पश्चात आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जायेगे. उसमे आपको दूसरी वेबसाइट पर क्लिक करना हैं.
4 क्लिक करते ही आपके सामने Hamraaz app को download करने का option आ जायेगा.
5 app को download करने के लिए पहले आपको एक captcha code को भरना है और उसके बाद आपको download पर क्लिक कर दें.
6 download पर क्लिक करते ही वह app download हो जायेगा.
7 उसके बाद app को install करना का option आएगा. install पर क्लिक करते ही app install होना शुरू हो जायेगा.
8 install होने के बाद वह app के mobile में download हो जायेगा.
तो आप लोग इस तरह से Hamraaz app download कर सकते हैं.
Hamraaz app कैसे इस्तेमाल करें ?
Hamraaz app को install करने के बाद अब इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में बताएंगे अगर आपको लगता है की इसे इस्तेमाल करना कटिन लेकिन एसा नहीं इसे इसे इस्तेमाल करना आसान हैं. तो आपके इसके बारे में बताएंगे.
1 सबसे पहले mobile में Hamraaz app को ओपन कर लें.
2 इसके बाद app में आपको sign in और sign up के दो option दिखाई देंगे इस app में आपका पहले से ही account है तो आप sign in कर दें. और अगर नहीं है और account बनाना चाहते हैं. तो sign up कर दें.
3 अब आपको अपना pen number डालकर और इसके बाद आपको captcha code डालकर verification करने के लिए सबमिट पर क्लिक कर दें.
4 फिर इसके बाद आपको अपनी personal details डालनी होगी जैसे name, number और password आदि जानकारी को भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.
5 अब आपका account बनकर activate हो जायेगा.
इतना सब करने के बाद आपका सफलतापूर्वक hamraaz app का account बन गया हैं और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Hamraaz app से Payslip download कैसे करें.
अब आपको hamraaz app से payslip download करने के बारे में बताएंगे.
1 सबसे पहले mobile में Hamraaz app को ओपन कर लें और login कर लें.
2 इसके बाद आपको app में payslip का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
3 अब आप को जिस महीने की payslip को download करना है उस महीने को सेलेक्ट कर कर लें. और सबमिट पर क्लिक दें.
4 सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका payslip pdf फॉर्म में download हो जायेगा.
तो इस तरह से आप इस app में payslip download करके देख सकते हैं.
Conclusion
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको Hamraaz app के बारे में बताया हैं. और इससे जुडी सभी जानकारी को आपके साथ विस्तार से बताया हैं. मुझे पूरी उम्मीद है अपक hamraaz app के बारे अच्छा लगा होगा और यह app सिर्फ इंडियन आर्मी के जवानो के लिए है और कोई भी व्यक्ति को इस app से कोई भी लाभ नहीं हैं. यह app इंडियन आर्मी के जवानो के लिये बहुत लाभदायक सवित हुआ हैं. और आप लोगो को इस लेख में कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं.
और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर शेयर करें .
