WhatsApp web क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें : आज का हमारा आर्टिकल whatsapp से रिलेटेड होने वाला है आज हम आपको WhatsApp web के बारे में बताएंगे. और इसका इस्तेमाल कैसे करें के बारे भी बताएंगे.
आप सभी लोग तो जानते ही है कि आज WhatsApp आज के समय में कितना बड़ा messaging app हैं ये बताने की मुझे आपको कोई जरुरत नहीं हैं. ये सभी को पता ही होगा. आज के समय में whatsapp का इस्तेमाल सैकड़ो लोग chat करने और डॉक्यूमेंट भेजने में करते हैं. लेकिन एसे लोग भी हैं जो whatsapp का इस्तेमाल अपने के लिए करते है और उन्हें अपने इसी काम के लिए whatsapp कोई किसी और डिवाइस में खोलना चाहते है लेकिन वह दुसरे डिवाइस में खोलते है तो पहले वाले डिवाइस में बहुत whatsapp logout हो जाता हैं. और इसी को देखते हुए whatsapp ने एक नया फीचर लौंच किया है. जिसका नाम WhatsApp Web है.
और इसी feature की वजह से आप अपने whatsapp को pc या laptop में आसानी से खोल सकते हैं. लेकिन बहुत से लोग है जिन्हें यह पता नहीं होता हैं. कि whatsapp web का इस्तेमाल कैसे कर्रें. तो आज के लेख में आपको WhatsApp web क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताऊंगा. और जो भी लोग है जिन्हें whatsapp web के बारे में कोई भी नॉलेज नहीं है और उन्हें इसके बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें.
WhatsApp क्या है ?
WhatsApp Web, WhatsApp messenger का एक फीचर हैं. और जिसे desktop version के नाम से भी जाना जाता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने mobile के whatsapp account को computer और laptop में एक्सेस कर सकते हैं. और इसके अलावा अपने whatsapp account को एक से अधिक डिवाइस में एक्सेस कर सकते हैं.
WhatsApp web को whatsapp company ने 21 जनवरी 2015 को लौंच किया था. और उसके बाद इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा था. और एक बात बता दूँ आपको यह एक बिलकुल free है इसमें आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नही होती हैं. और इसका इस्तेमाल करके आप send और receive कर सकते हैं.
WhatsApp web का इस्तेमाल कैसे करें ?
हमने आपको whatsapp web के बारे में बता दिया हैं. अब आइये आपको whatsapp का इस्तेमाल करने के बारे मन बता दें. लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातो को विशेष ध्यान रखना चाहिए. आपको अपने mobile में whatsapp on होना चाहिए तभी whatsapp आपके कंप्यूटर और laptop में चल पायेगा.
तो आइये whatsapp web को computer और laptop से कनेक्ट करने की प्रोसेस को step by step जानेंगे.
Step-1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में chrome browser को ओपन कर लें. और उसमे आपको WhatsApp Web लिख कर सर्च करना हैं.
Step-2 अब आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाएगी उसमे आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करना हैं.
Step-3 क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक QR code आ आयेगा.
Step-4 अब इतने करने के बाद आपको अपने mobile में whatsapp को ओपन कर लें.
Step-5 फिर उसके बाद आपको राईट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करना हैं.
Step-6 क्लिक करने के बाद आपको linked device का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
Step-7 फिर उसके बाद बाद आपके सामने link a device का option आएगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने use mobile data का popup window आयगी उस पर क्लिक कर दें.
Step-8 उसके बाद आपके सामने finger print का option आएगा उसे उसमे आप अपना finger print लगा दे और उसके बाद आपका scanner ओपन हो जायेगा.
Step-9 अब आपको उस scanner को कंप्यूटर के QR code के सामने ले जाना है और उसके स्कैन कर लेना हैं. अब आपका whatsapp आपके कंप्यूटर में खुल जायेगा. अब आप किसी को भी message कर सकते हैं.
तो आप लोग इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में whatsapp को ओपन कर सकते हैं.
WhatsApp web को logout कैसे करें ?
WhatsApp web का इस्तेमाल करने के बाद आप उसे logout करना चाहते हैं. तो इसे भी आसानी से कर सकते हैं. तो आइये इसकी प्रोसेस को जानेंगे .
Step-1 सबसे पहले mobile में whatsapp को ओपन कर लें.
Step-2 अब आपको whatsapp के उपर राईट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक कररना है.
Step-3 क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जायेगे उसमे आपको linked device के option पर क्लिक करना है
Step-4 अब आपके सामने सामने एक page ओपन होगा. उसमे आपको google chrome का option दिखाई दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
Step-5 उसके बाद आपके सामने एक popup window आयगी उसमे आपको logout का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. अब आपका whatsapp आपके कंप्यूटर में logout हो जायेगा.
Conclusion
तो आज के आर्टिकल मन हमने आपको WhatsApp web क्या है और इसके इस्तेमाल करें के बारे में बताया मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसदं आएगा इस आर्टिकल में आपको whatsapp का इस्तेमाल करने के बारे में बताये और इसके साथ ही आपको whatsapp web को logout करने के बारे में भी बताया हैं. अब आप लोग इस लेख को पढ़कर whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं. और आप लोगो में से किसी को कोई भी doubt है तो हमें comment में बता सकते हैं. हम आपके doubt को जल्द से जल्द solve करेंगे.
और आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर करें.
