आज के ज़माने में आप सभी जानते ही होंगे कि आज का जमाना टेक्नोलॉजी का हैं हर कोई आज इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहा हैं. इन्टरनेट आज हमारे लिए महत्वपूर्ण साधन बन गया है. और आप लोग बिना mobile phone के internet का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ज्यादतर लोग mobile phone का इस्तेमाल किसी phone लगाने और message करने में करते हैं.
इसके अलावा बहुत से लोग mobile phone में internet का इस्तेमाल करते हैं. इन्टरनेट से हम mobile phone में movie या video को download कर सकते हैं. या फिर song ऑनलाइन सुन सकते हैं. और हम इससे अपने बहुत सारे काम कर सकते हैं. लेकिन जब mobile में इन्टरनेट की स्पीड slow हो जाती हैं. तो उसकी स्पीड कैसे बढ़ाये कइसके बारे में सोचते हैं. वैसे तो कहा जाए आज का समय 4G का है लेकिन कभी कभी हमारा net 2G की स्पीड से चलता हैं.
इसलिए आज के आर्टिकल में में Mobile में internet speed कैसे बढ़ाये इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. आज में आपको mobile में इन्टरनेट की स्पीड बढाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन में आपक 5 तरीके बताऊंगा. जो लोगो के mobile की स्पीड कम है और उसकी speed को increase करना चाहते हैं. तो हमारे इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े. तो ज्यादा समय ना लेते हुए इस लेख शुरू करते हैं.
Mobile में internet speed कैसे बढ़ाये ?
mobile में internet speed को बढाने के आज में आपको 5 तरीको को विस्तार से बताएंगे. इन तरीको को इस्तेमाल कर के आप अपने mobile की internet को increase कर सकते हैं. तो आइये mobile में internet की speed को बढाने के 7 तरीको के वारे में विस्तार से जानेंगे.
1 airplane mode का इस्तेमाल करें
mobile में internet की स्पीड को बढाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक हैं. अगर आपके mobile की स्पीड slow चल रही है. तो इस mode को 5 से 10 सेकंडके लिए on कर देने से आपको mobile सारी connectivity बंद हो जाती है जैसे Wi-Fi, internet, server etc. आधी बंद हो जाती हैं. और इसके बाद इसे of कर दें. उसके बाद आपको फर्क देखने को मिलेगाऔर कुछ ही देर में internet की speed increase हो जाती हैं.
2 Data saver बंद करें ?
Data saver का option सभी phone में होता हैं. लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल इसलिए करते है उन्हें लगता हैं. कि इसका इस्तेमाल करने से आपके net की बचत होती हैं. इसका option on रहने से आपके mobile में डाटा की लिमिट कर देता हैं. परन्तु इससे आपके mobile में इन्टरनेट स्पीड slow हो जाती हैं. इसलिए आप इस option को बंद कर दें.
3 Ad-blocker का यूज़ करें
browser में internet चलाने के लिए आप AD-blocker का यूज़ करें. AD-blocker का option browser में होता है उसे unable कर दें. जिससे आप कोई भी सर्च करेंगे जिससे आपका webpage जल्दी load होगा और आपके mobile में internet की स्पीड भी बढ़ जाएगी.
4 background apps बंद कर दें.
mobile में एसे app भी होते हैं जो background में चलते रहते हैं. और इन्टरनेट को खर्च करते हैं. और इससे mobile में net की speed slow हो जाती हैं. अगर आप इन app का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. तो इन app को delete कर देना चाहिये.
5 Cache clear करें
जब हम mobile में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं. तो उसका डाटा cache मेमोरी में save हो जाता है. और हम ज्यादतर cache memory पर ज्यादा ध्यान नही देते है. जिससे वह full हो जाती है और इससे इन्टरनेट की स्पीड slow हो जाती हैं. इसलिए आप cache memory को समय समय पर clear करते रहे जिससे आपके mobile के इंटरनेट की speed में अंतर देखने को मिलेंगा.
अंतिम शब्द
तो इस तरह से आप अपने mobile में इन्टरनेट की स्पीड को बड़ा सकते हैं. और मुझे पूरी आशा है आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. और आप लोगो के mobile में इन्टरनेट की स्पीड slow है तो आप मेरे बताये हुए इन तरीको इस्तेमाल करके इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं. और आप को इस लेख से कोई भी doubt है तो हमें comment box में पूछ सकते हैं. और आप लोगो को ये आर्टिकल बहुत अच्छा लगा हो आईटी इस लेख को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर और comment करें.
