WhatsApp में Dark mode कैसे इस्तेमाल करें ?

 दोस्तों, आज में आपको इस आर्टिकल में WhatsApp के एक feature के बारे में बताने वाला हूँ. जिससे आप अपने whatsapp के theme को dark mode में बदल सकते हैं. और आप इस लेख को जानने के बहुत इच्छुक है तो इस लेख में आपको WhatsApp में Dark mode कैसे इस्तेमाल करें के बारे में बताएंगे. 

आप लोगो को पता ही होगा कि आज के समय में whatsapp, social media का सबसे बड़ा messaging app है. और इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं. और whatsapp के features की वजह से इसे और ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं. और उन्ही में से एक feature हैं जो whatsapp को dark mode में तब्दील कर देता हैं. जिससे आपके whatsapp की theme, white से black हो जाती है. और whatsapp attractive दिखाई देता हैं. और whatsapp को dark mode में कैसे बदलते हैं. इसके बारे में कुछ लोगो को पता नहीं होता हैं. 

तो आइये आज के आर्टिकल में  आपको WhatsApp में Dark mode कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताएंगे. लेकिन इससे पहले dark mode क्या हैं इसके बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं. 



Dark mode क्या हैं ?

 Dark mode, whatsapp का एक गजब का feature है जो आपके whatsapp को white color से black color में बदल देते हैं. और इस mode को night mode के नाम से भी जानते हैं. और यह feature आपके बहुत काम का हैं. जब user देर रात तक mobile में whatsapp पर chat करता हैं. और whatsapp से लिकने वाली रोशनी user के आँखों के लिए हानिकारक सवित हो सकते हैं. इसलिए whatsapp का dark mode user के आँखों के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होता हैं. और जब whatsapp,  dark mode में बदल जाता हैं. तो इससे आपके mobile की battery की भी बचत होता हैं. ओर dark theme की वजह से whatsapp attractive दिखाई देता हैं.

WhatsApp में Dark mode कैसे इस्तेमाल करें ?

 Whatsapp में dark mode कैसे इस्तेमाल करें इसके लिए आपको whatsapp मई dark mode के option को on करने की जरूरत है लेकिन इसे on कैसे करें तो आइये इसकी प्रोसेस step by step follow करते हैं.

1 सबसे पहले mobile में WhatsApp को ओपन करना हैं. 

2 अब इसके homepage में आपको ऊपर की राईट साइड में 3 dots का विकल्फ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.


3 उसके बाद आपके सामने बहुत से विकल्फ आ जायेगे उसमे setting के विकल्फ पर जाना हैं. 


4 setting में जाने के बाद आपको chats का विकल्फ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 


5 जैसे आप chats पर क्लिक करेंगे तो आपके सबसे ऊपर theme का विकल्फ दिखाई देगा. 


6 theme पर क्लिक करते ही आपके सामने एक popup window ओपन हो जाएगी उसमे आपको. दो विकल्फ दिखाई देंगे. और आपको dark के option पर क्लिक करके ok पर क्लिक कर दें. 


अब आपकी सफलतापूर्वक whatsapp की theme, dark mode में बदल गयी हैं. 

Conclusion

 अगर आप सभी लोग अपने mobile में whatsapp पर dark theme का यूज़ करेंगे. तो जिससे आपके mobile के  battery भी कम खर्च होगी और इससे आपकी आँखों पर भी कोई ज्यादा असर नहीं पढ़ेगा. इसके बारे में मैंने आपको इस लेख में विस्तार से बताया हैं. और मुझे पूरी उम्मीद है कि WhatsApp में dark mode कैसे इस्तेमाल करें के बारे में समझ में आ गया होगा.और आप लोगो को इस लेख में इसमें कोई भी परेशानी है तो हमें comment box में बता सकते हैं. और इस लेख को अपने दोस्तों और रेस्तेदारो के साथ social media पर शेयर करें 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post