क्या आप लोग mobile में आ रहे ads से परेशान हैं और इन ads को हटाना चाहते है. लेकिन इन्हें कैसे हटाये इसके बारे में कुछ पता नहीं हैं. तो आज की पोस्ट में आपको Mobile में ads कैसे बंद करें के बारे में बताएंगे.
जब आप लोग अपने mobile में किसी अप्प या वेबसाइट को खोलते हैं. और अप्प या वेबसाइट खोलते ही ads आने लगते हैं. लेकिन हम कुछ काम कर रहे होते है mobile पर तब ads आ जाता हैं. तो हमें बहुत दिक्कत होती हैं. और हम जो काम कर रहे होते है वो काम समय पर नहीं पाता हैं. जिससे हमारा समय भी बर्बाद होता हैं. इसलिए हमें mobile में ads बंद कैसे करते है.इसके बारे में शोचते हैं.
लेकिन इससे पहले आप लोगो की एक बात देना चाहता हूँ. जब आप mobile में किसी अप्प या वेबसाइट को खोलते हैं.तो ads आने लगते हैं. और आप इन अप्प और वेबसाइट पर जाते है और इन इस पर कुछ भी देकते है और काम करते हैं. यह अप्प डेवलपर द्वारा बनाई जाती हैं. और वेबसाइट और अप्प पर चल रहे ads से ही इन्हें पैसे मिलता है और इसी से इनकी ठीक ठाक कमाई हो जाती हैं. अगर इनके वेबसाइट और अप्प से बंद हो गये तो इनकी कमाई रुक जाएगी. इसलिए इन डेवलपर की वेबसाइट पर ads आते हैं
अब आइये mobile में ads कैसे बंद करें. के बारे में बताएंगे. और आप में से जिन लोगो को mobile में ads बंद करने में दिक्कत आ रही हैं. तो हमरे लेख को पूरा पढ़े. और आइये आप लोगो का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं.
Mobile में ads बंद कैसे करें ?
दोस्तों, आप लोगो को mobile में ads से दिक्कत हो रही हैं. और आप अपने mobile में कोई कुछ काम कर रहे होते है और तब आपके mobile में ads आ जाता है तो बहुत परशानी होती हैं. इसलिए हमें mobile में ads बंद करने की जरूरत होती हैं. तो मैंने mobile में ads बंद करने के दो तरीके बताऊंगा. जिनकी मदद से आप अपने mobile में ads बंद कर सकते हैं.
1 setting के माध्यम से
mobile में कुछ setting करने से आपके ads आना बंद हो जायेंगे. और अच्छे से mobile पर कोई भी काम कर सकते हैं. तो आइये setting में ads बंद करने की प्रोसेस को step by step समझते हैं.
1 सबसे पहले mobile में setting पर जायें.
2 setting में जानके बाद आपको scroll down करें और आपको Google का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
3 आपके सामने option आ जायेगें. उसमे आपको सबसे ऊपर ads का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
4 ads पर क्लिक करते ही आपके ads by google का option दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे.
5 जैसे ही आप ad by google पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको एक page जो browser में खोलने के लिए permission देना होगा उसके लिए always पर क्लिक करना हैं.
6 अब आप browser के page पर पहुँच जायेंगे उसमे आपको ads setting की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें.
7 अब आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया page ओपन होगा उसमे आपको ads personalized का option दिखाई देगा और उस पर क्लिक करते ही आपके ads block हो जायेंगे और आपके mobile में ads आना बंद हो जायेगे.
बधाई हो : इस तरह से setting करके mobile में ads बंद कर सकते हैं. और आपको यह तरीका अच्छा नहीं लगा हो तो हम आपको अप्प के जरिये ads बंद करने का तरीका बताएंगे.
2 App के माध्यम से
क्या आप लोगो को setting से ads को बंद करने में कोई परशानी आ रही है तो हम आपके लिए एक और तरीका लेकर आये हैं. अब आप app की मदद से ads को बंद कर सकते हैं. और इस app का नाम Block This -- Ad Blocker App. इस app से ads को बंद करना बहुत आसान है ads को बंद करने से पहले आप लोगो की इस app के बारे में एक बात बता दूँ ये आप को play store पर नहीं मिलेगा क्योंकि इस app को play store ने हटाया दिया है. इसे सिर्फ browser से ही install कर सकते हैं. app की मदद से ads बंद करने की प्रोसेस को step by step समझेंगे.
1 सबसे पहले mobile में chrome browser या फिर कोई और browser को ओपन कर लें.
2 इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Block This - Ad blocker app लिखकर सर्च करें. और आपको सबसे ऊपर इस app की official website मिल जाएगी.
3 जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको इस app को install करने का option आ जायेगा. और install पर क्लिक करते ही app install होना शुरू हो जायेगा.
4 install होने के बाद इस app को ओपन करें और आपके सामने homepage आएगा. उसमे आपको start and feel this freedom लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके ऊपर play icon दिखेगा उस पर क्लिक करें.
5 इसके बाद आपको VPN connection को on करने की request दिखेगी. और आपको ok पर क्लिक कर देना हैं. और जिससे mobile का VPN on हो जायेगा.
6 अब इतना करने के बाद आपके mobile में Ad Blocker enable हो जायेगा. और आपको Ad blocking enabled. Enjoy लिखा हुआ आएगा. यानि आपके mobile में ads आना बंद हो जायेगे.
तो इस तरह से आप app की मदद से mobile में ads बंद कर सकते हैं. जिससे आप mobile कोई भी app या website में आराम से विजिट कर सकते हैं. और कोई भी ads नहीं आयेंगे.
निष्कर्ष
Mobile में ads बंद कैसे करें के बारे में विस्तार से बताया है में आपसे उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. इस लेख में मैंने आपको mobile में ads बंद करने दो तरीके बताये हैं. और आप इनमे से कोई भी तरीके का इस्तेमाल करके mobile में ads बंद कर सकते हैं.और ads की समस्या सभी के साथ होती हैं. इसलिए आप इस तरह से ads बंद कर सकते हैं. और आप लोगो को इस लेख में कोई भी कमी है तो हमें comment box में बताये. इसका हम जल्द से जल्द जवाब देंगे.
और आप लोगो को यह लेख आचा लगा हॉट इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करे.
