अपने नाम का Birthday song कैसे बनाये ?

   हर कोई अपने birthday पर अपने नाम का song लगाना चाहता हैं. लेकिन उसे ये बात पता नहीं होती हैं कि वह अपने नाम का birthday कैसे लगाये. इसके बारे में इन्टरनेट पर सर्च करते हैं. तो आप सभी जगह पर आये है आज का यह लेख आपके बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला हैं. आज के लेख में आपको अपने नाम का birthday song कैसे बनाये के बारे में बताएंगे. 

जब किसी का जन्मदिन आता है. तो वह अपने जन्मदिन को त्यौहार की तरह बनाता हैं. जिससे वह उस पल यादगार बना देता हैं. क्योंकि जन्मदिन साल में एक बार आता हैं. और देखा जाए जब आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का birthday आता हैं. तो सभी लोग instagram, whatsapp और facebook के जरिये विश करते हैं. अब ये विश करने में एक जैसा ही लगता हैं. अगर आप अलग अदांज में अपने दोस्त को विश करें जैसे आप अपने दोस्त के  नाम का birthday song बनाकर उसे विश कर सकते हैं. तो आपके दोस्त को कितना अच्छा लगेगा. लेकिन आप सोच रहे होगे की अपने नाम का birthday song कैसे बनाये.

अगर आपको लग रहा होगा कि इसे बनाना कटिन है लेकिन एसा नहीं है इसे बनाना बहुत ही आसान हैं. और आप अपने mobile से ही बना सकते है. कंप्यूटर या लैपटॉप को कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. तो दोस्तों आइये आज के लेख में आपको अपने नाम का birthday song कैसे बनाये के बारे में बताएंगे. और आप अपने दोस्तों को एसा ही उसके birthday पर सरप्राइज देना चाहते हैं. तो इस लेख को जरुर पूरा पढ़ें.

अपना नाम का birthday song कैसे बनाये ?

 अगर आप अपने नाम का birthday song बनाने के बारे में बहुत इच्छुक हैं. वैसे तो हम आपको बता दें. अपने नाम का birthday song बनाने के बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन ज्यादातर तरीको में पैसे देने होते हैं. इसलिए हम आपको एक free तरीके  के बारे में बताएंगे. और यह तरीका बहुत ही आसान हैं. इसकी प्रोसेस को step by step बताएंगे. 

1 सबसे पहले आप अपने mobile के chrome browser को ओपन करना हैं. 

अब इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर 1happybirthday.com  लिखकर सर्च करें. और आप इसी वेबसाइट पर पहुच जायेंगे. 


3 इस वेबसाइट पर जाने के बाद उसके ऊपर find your name का box दिखाई देगा उसमे आपको अपना नाम डाले. और सर्च कर दें.


4 इससे रिलेटेड बहुत सारे नाम आ जायेंगे. जिसमे आपका नाम हाईलाइट हो जायेगा और उस पर  क्लिक करें.


 नाम पर क्लिक करने के बाद 4 option आजायेंगे. play song, download song , email और share का option आ जायेंगा. 


6 सबसे पहले option play song पर क्लिक करेंगे song आने लगेगा.


7 song के राईट साइड में 3 डॉट्स का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. तो उसमे download का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. और आपके नाम का birthday download होने लगेगा. 


Congratulations : आपके नाम का birthday song download हो गया हैं. तो इस प्रकार से  अपने नाम का birthday song बना सकते हैं. और यह तरीके और तरीको के मुकबले बहुत आसान है और इसमें कोई पैसे देने नही होता हैं. 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज मैंने आपको अपने नाम का birthday song कैसे बनाये के बारे में step by step पूरी जानकारी दी हैं. और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. और आप अपने दोस्तों को इस तरह से wish करेंगे. तो उसे बहुत अच्छा लगेगा. इससे आप को भी आसानी से विश कर सकते हैं. और आप लोगो के इस लेख से रिलेटेड कोई doubt है तो comment box में बता सकते हैं. और हम उसके जल्द से जल्द जवाब देंगे. 

और यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और परिवारों वालो के साथ social media पर शेयर  और comment दोनों करें. 



Post a Comment

Previous Post Next Post