Facebook की profile lock कैसे करें ? अगर आप facebook का इस्तेमाल करते है लेकिन आप facebook के profile lock के बारे में नहीं जानते हैं. तो यह आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकती हैं. क्योंकि आज के समय में कोई भी व्यक्ति आपके facebook का डाटा चोरी कर सकता हैं. इसलिए आज के लेख में आपको Facebook की profile lock कैसे करें.
आप लोगो को पता ही होगा. कि facebook, social media के सबसे बड़े platform में से एक हैं. और आज facebook को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं. और एसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो facebook का यूज़ नहीं करता हो. facebook अपनी privacy को ध्यान में रखते हुए profile lock का feature लांच किया हैं जिससे आप अपनी facebook की profile lock कर सकते हैं.
जिससे वही व्यक्ति आपकी profile और photos देख सकता है जो आपके friend list में है इसके अलावा और कोई नही देख सकता हैं. क्योंकि कोई भी व्यक्ति facebook user के डाटा को चुरा लेता था और उसका गलत यूज़ करता हैं. और यह समस्या ज्यादातर लडकियो के साथ होती थी. इसलिए facebook ने profile lock करने का feature 2020 में लौंच किया था.
और अगर आप facebook की profile पर lock लगाना नहीं जानते हैं. तो आज के लेख में आपको facebook की profile lock कैसे करें के बारे में विस्तार से बताएंगे.
Facebook की profile lock कैसे करें ?
Facebook की profile को lock करना बहु आसान हैं. इसके लिए आपको ज्यादा महनत नहीं करनी हैं. आपको सिर्फ नीचे बतायेगे steps को follow करना हैं.
1 सबसे पहले mobile में facebook को ओपन कर account को login कर लें.
2 इसके बाद आपको profile icon पर क्लिक कर दें.
3 profile पर जाने के बाद आपको 3 डॉट्स का option दिखाई दे रहा होगा. उस क्लिक करना हैं.
4 क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे. उसमे आपको unlock profile का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं.
5 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको नीचे की ओर see your profile का option दिखाई देगा उस पर क्लिक
बधाई हो ! आपके facebook की profile lock हो चुकी हैं. तो इस तरह से आप अपने facebook के profile पर lock लगा सकते हैं. और अगर आपको unlock करना हैं. तो आप इसी तरह से unlock कर सकते हैं.
Conclusion
आज हमने आपको facebook की profile lock कैसे करें के बारे में step by step पूरी जानकारी दी हैं. हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा. और आप लोगो को समझ में आगया होगा. facebook की profile lock कैसे करते हैं अब आप आसानी से अपने facebook की profile lock कर सकते हैं. और इसके अलावा आपको उसी तरीके अपने facebook की profile को unlock कर सकते हैं. और आपको हमारे लेख में कोई doubt हो रहा हैं. तो हमें comment box में बता सकते हैं. हम आपके doubt को clear करने के पूरी कोशिश करेंगे.
और इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ social media पर शेयर और comment करें. और एसे ही tech से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे.




