Android phone को Iphone कैसे बनाये ?

 क्या आप लोग अपने android phone को iphone में बनाना चाहते हैं. इसके बारे में पता नहीं होता है और उसे google पर सर्च करते हैं. एंड्राइड phone को iphone में कैसे कन्वर्ट करें. तो आप लोग सही जगह पर आये हैं. आज के आर्टिकल में आपको Android phone को iphone में कैसे बनाये के बारे में बताएंगे.

आज के समय में android phone सभी के पास होता हैं. और एसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास android phone नहीं हों. क्योंकि android phone सभी की लिए सस्ता और उनके वजट में होता हैं. लेकिन अगर iphone की बात की जाएँ. तो iphone हर किसी के लेने की बात नहीं हैं. iphone, android phone के मुकाबले बहुत महंगा आता हैं.  इसे सिर्फ अमीर लोग ही अफोर्ड कर सकते हैं. और अगर आप अपने android phone में ही iphone का मजा लेना चाहते हैं. लेकिन आपको लगता है की ये मुस्किल है तो आपको बता दें.  ये पॉसिबल हैं. 

क्योंकि बहुत से लोगो के iphone का interface और look पसंद आता हैं. और आप iphone चलाने जैसी feeling का आनंद लेना चाहते हैं.   इसके लिए आपको phone को iphone बनाने के लिए सिर्फ एक app की जरूरत होगी यह app आपको play store पर मिल जायेगा. तो आइये आज के लेख में आपको Android phone को iphone में कैसे बनाये के बारे में step by step जानकारी देंगे. और ज्यादा समय गवाते हुए लेख को पढ़ना शुरू करते हैं. 


Android phone को iphone कैसे बनाये ?

आप अपने android phone को iphone में बदलना चाहते हैं. इसके लिए आपको एक app की जरूरत पढेगी यह app आपको play store पर मिल जायेगा और एक बात आपको बता दें कि आपको play store पर बहुत से एसे app मिल जायेगे जिन से आप अपने phone को iphone में कन्वर्ट कर सकते हैं. लेकिन में आपको इस phone launcher app के माध्यम से बताने जा रहा हूँ. आइये इस app की steps को follow करके अपने android phone को iphone में बना सकते हैं.

Step-1 सबसे पहले mobile में play store पर जाकर Phone launcher app को install कर लें यह नीचे की लिंक से download कर लें. 

                                                         Phone Launcher App 

Step-2 install होने के बाद app को ओपन करें. उसके बाद loading होगी और आपके सामने एक Get Started का option दिखाई देगा और उस पर क्लिक करें. 


Step-3 इसके बाद आपके सामने  Agree का option आएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं.

 


Step-4 agree पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ permission मागेगा और उन permission को allow कर देना हैं.


Step-5 अब आपने permission को allow कर दिया हैं. तो अब आपके phone का look change हो जायेगा और आपका phone  iphone में कन्वर्ट हो गया हैं. 

तो इस तरह से आप अपने android phone को iphone में बदल सकते हैं. और और इस app का इस्तेमाल करना आसान है अब आप अपने phone को iphone में कन्वर्ट कर सकते हैं. 

अंतिम शब्द 

आज के आर्टिकल में आपको Android phone को iphone कैसे बनाये के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं और मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा लेख जरुर पसंद आएगा. और आप अपने phone को iphone में change कर सकते हैं.  जिससे आप iphone चलाने के आनंद ले सके. और आप लोगो को इस लेख में कोई भी कमी है तो हमें comment box में बताये और हम उसके जवाब जल्दी देंगे. 

और दोस्तों इस लेख को अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर करें. और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे जिससे हमें ख़ुशी होती है और हमारा आर्टिकल लिखने में मनोबल बढता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post