बिना Seen किये किसी और का WhatsApp status कैसे देखें ?

  बिना Seen किये किसी और का WhatsApp status कैसे देखें :- एसे बहुत से लोग होते हैं जो किसी और का whatsapp status देखना चाहते और उनको पता भी नहीं चलें. तो आज के आर्टिकल में आपको बिना seen किये किसी और का whatsapp status कैसे देखें के बारे में जानने वाले हैं. आप सभी को पता ही हैं whatsapp आज कितना popular है इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं. जब कोई व्यक्ति एक नया फोन लेता है तो उसमे सबसे पहले whatsapp को ही install करता हैं. 

और whatsapp अपने user के लिए समय समय पर एक से बढ़कर एक फीचर लता रहता हैं और उन्ही में से एक फीचर status का हैं. इस फीचर के आने के बाद सब लोग अपने whatsapp पर status लगाने लगे हैं. जब हम whatsapp पर status लगाते है तो हमें पता चल जाता हैं. कि हमारे status को कितने लोगो ने देखा हैं. status को सिर्फ वही लोग देख सकते है. जो आपके contect list में जुड़े हैं. और इसके अलावा कोई बाहर का नहीं दे सकता हैं. लेकिन आपका मन है कि आप किसी और का whatsapp status देख लें. और उसका पता ना चलें. तो उसके लिए app का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं. तो इसके किसी app की जरूरत नहीं हैं. तो इसे आप whatsapp से ही कर सकते हैं. 

तो आइये आज के आर्टिकल में आपको बिना Seen किये किसी और का WhatsApp status कैसे देखें के बारे में एक तरीका बताऊंगा जो जरुर काम करेगा तो आइये शुरू करते हैं.  


बिना Seen किये किसी और का WhatsApp status कैसे देखें ?

अगर आप किसी के whatsapp status को बिना seen किये देखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई steps को follow करना हैं. 

Step-1 सबसे पहले mobile में WhatsApp को ओपन करें.

Step -2 Whatsapp ओपन होने के बाद उसके राईट साइड में ऊपर की और 3 dots दिखाई देंगे उस क्लिक करना हैं. 


Step-3 क्लिक करने के बाद आपको उसमे बहुत से option दिखेंगे. और आपको नीचे setting के option पर क्लिक करना हैं. 


Step-4 अब इसके बाद आपको privacy का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. 


Step-5 अब आपको Read receipts का option देखने को मिलेगा और उस option को disable कर दें.


 

इतना करने के बाद अब आप किसी का whatsapp status देख सकते हैं. और उसका पता भी नहीं चलेगा. 

Note :- अगर आपने whatsapp के इस option को disable कर देता हैं. जिससे आप किसी का whatsapp status देख सकते है और उसका पता भी नहीं चलेगा लेकिन अब आपने ने भी status लगाया है तो उसका भी पता नहीं चलेगा की आपका whatsapp किस किस ने देखा हैं. 

Conclusion 

इस लेख में मैंने आपको बिना seen किये किसी और का WhatsApp status कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी हैं. और मुझे पूरी आशा है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. और आप इस लेख को पढने के बाद किसी के whatsapp status को देख सकते है. और उसको पता भी नहीं चलेगा. और आप लोगो को इस लेख में कोई परेशानी या कोई सवाल है तो हमें comment box में पूछ सकते हैं. 

और आपको लोगो को यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर शेयर करें और साथ में comment करें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post