Tikki App क्या हैं और यह किस देश का हैं पूरी जानकारी हिंदी में

 Tiki App क्या हैं और यह किस देश का हैं पूरी जानकारी हिंदी में :  दोस्तों आज के समय में शोर्ट विडियो देखना सभी को पसंद हैं. TikTok बेन होने के बाद  शोर्ट विडियो का क्रेज और अधिक बढ़ गया हैं. शोर्ट विडियो आपको instagram, youtobe देखने को मिलते है और उसके अलावा और भी  apps है जिनमें आप शोर्ट विडियो देख सकते हैं. और एक शोर्ट विडियो वाला एक नया app लांच हुआ है जिसका नाम Tiki app हैं और इसकी लोक प्रियता बहुत बढ़ गयी हैं. 

तो आज के आर्टिकल में आपको Tiki app क्या है और इसे download कैसे करें , इसके features क्या है, और यह app किस देश का हैं और इससे जुडी हुई जानकारी आप सभी को बताने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. Tiki App क्या हैं 


Tiki App क्या हैं ?

Tiki App  एक शोर्ट विडियो वाला app है इस app पर आपको 15 सेकंड से 60 सेकंड की विडियो देखने को मिलेगी और इसमें आपको सभी तरह की विडियो देखने को मिलेगी जैसे comedy, education, dancing, singing और logical आदि. और आप इस app में विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और आपको tiki app में बहुत अच्छे features देखने को मिलेंगे जिनसे आप की विडियो में चार चाँद लग जायेंगे. और इस app का चलाना बहुत आसान है इसे कोई भी आसानी से चला सकता हैं. 

और यह app  छोटे बड़े creator के लिए अच्छा platform है जिससे वह शोर्ट विडियो बनाकर popular हो सकता है. instagram और youtube पर फेमस होने में बहुत समय लगा सकता है क्योंकि यह एक बड़े शोर्ट विडियो वाले platform है इसलिए इनके मुकाबले आप tiki app पर बहुत जल्द फेमस हो सकते हैं. और यह app आपको play store पर मिल जायेगा. 

Tiki App किस देश का हैं

अब आप लोगो को tiki app के बारे में पता चल गया होगा अब आपको यह जानना है कि tiki app किस देश का है आपको जानकारी के लिए बता दें. tiki app को DOL Technology PTE. LTD Company द्वारा developed किया गया है और यह कंपनी Singapore की हैं.

Tiki app को download कैसे करें ?

Tiki app आपको android और iphone दोनों version में मौजूद है android phone में tiki app को download करने लिए आपको play store पर जाना है और सर्च बार में tiki app को सर्च करना है और आपके सामने tiki app आ जायेगा और install कर लेना हाही और iphone में tiki app को install करने लिए apple store से कर सकते हैं. 

Tiki App का इस्तेमाल किस करें ?

Tiki app को इस्तेमाल करना आसान है इसे बच्चे से लेकर बड़ा कोई इस्तेमाल कर सकता है Tiki app को ओपन करते है  तो विडियो आने लगती है हमें और भी विडियो देखनी होती उसके लिए  हम scroll down करते हैं. और शोर्ट विडियो देखते हैं

जब हमें कोई विडियो पसंद आ जाती है तो हम उस विडियो को like comment और share करते हैं लेकिन उससे पहले उसका account बनाना है अगर आपको account नहीं बना पा रहे है. तो आइये नीचे बताई गयी steps को follow करें.

1 सबसे पहले राईट साइड में profile icon का सेक्शन का दिखाई देगा पुर क्लिक करें.


2 इसके बाद आपको अपना mobile number डालना है और sign in पर क्लिक कर दें. या फिर इसके अलावा आप email यह facebook से account बना सकते है. 


3 अब इसके बाद आपके mobile number पर एक वेरिफिकेशन code आएगा उस code को डालें.


4 इसके बाद आपको password डालना है और done पर क्लिक करना है या फिर आप password बाद में डालने का option मिलता है. उसके लिए आप set later पर क्लिक करना हैं. 


5 उसके बाद आपको एक unique username डालना हैं. और create पर क्लिक करना हैं. 


6 अब इसके पश्चात आपको profile pic अपलोड करना है. और done पर क्लिक कर दें. 


7 अब आपका account पूरी तरह बनकर तैयार हो गया हैं. इस पर आप विडियो पर like comment शेयर कर सकते है इसके अलावा विडियो भी अपलोड कर सकते हैं. 

Tiki App के features 

Tiki app के feature की बात की जाये. तो इस app के features दुसरे शोर्ट विडियो app के ही तरह हैं. लेकिन इसके कुछ features जो दुसरे app से अलग है. इसलिए इसे खास बनाती हैं. तो आइये इसके features के बारे में जान लेते हैं. 

1 Clean storage 

इस app में आपको clean storage का option मिलता हैं. जिसकी मदद से आप अपने phone की storage को clean कर सकते हैं. 

2 Video Quality 

इस app में आपको एक कमाल का फीचर देखने को मिलता हैं जिसकी मदद से video quality को set कर सकते है. और अगर आपका network slow हो जाता हैं. तो आप smooth mode का यूज़ कर सकते हैं. और आपका नेटवर्क अच्छा हो जाता हैं तो आप हाई quality में विडियो बना सकता हैं. 

3 Language 

इस app में आपको english language के अलावा बहुत सी language देखने को मिलती हैं. जैसे हिंदी, मराठी आदि इनमे से कोई भी language का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Tiki App पर Video कैसे बनाये ?

 Tiki App से विडियो बनाना आसान हैं. तो आइये tiki app से विडियो बनाने की steps को follow करें. 

1 सबसे पहले mobile में tiki app को ओपन करें. ओपन होने के बाद आपको उसके homepage पर (+) icon का दिखाई देगा पर क्लिक कर दें. 

2 उसके बाद camara ओपन हो जायेगा अब आप विडियो शूट कर सकते है उसके बाद आपको  राईट साइड में (✔) के option परर क्लिक कर देना हैं. 

 अब यहाँ पर आप विडियो को अपने हिसाब से edit कर सकते हैं. और उसके बाद next पर क्लिक कर दें. 

4 अब जिस मतलब से विडियो को बनाया है उसके लिए नीचे description लेख दें और post now पर क्लिक कर दें. अब आपको शोर्ट विडियो पोस्ट हो गयी हैं.

Conclusion 

दोस्तों, आज के लेख में आपको Tiki App क्या हैं. इसे किस देश ने बनाया है और इसे कैसे इस्तेमाल करें और विडियो कैसे बनाये के बारे में बताया और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमें comment box में बताएं. और इस लेख से रिलेटेड आपको कोई भी doubt है तो हमें comment box में बता सकते हैं. और लेख को आपको दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. 


Post a Comment

Previous Post Next Post