Top 5 Car Racing games For Android

 Top 5 Car Racing games For Android:-  दोस्तों, आज का आर्टिकल आप लोगो के लिए इंटरेस्टेड होने वाला हैं. और यह आर्टिकल उन लोगो के लिए खास हैं जो गेम खेलने के बहुत शौक़ीन हैं इसलिए आज के आर्टिकल में आपको Top 5 car Racing games लेकर आया हूँ. जिसके बारे में बताने वाले हैं. 

आज के समय में गेम खेलना सभी को पसंद हैं और गेम खेलने से हमारा mind fresh हो जाता हैं. और देखा जाये तो  हमे अपने mobile में बहुत सारे गेम देखने को मिलते हैं और mobile हर रोज नये नये गेम लांच होते रहते हैं. आप सभी को पता है कि आज के समय में PUBG और Free Fire जैसे गेम सभी को खेलना पसंद हैं. इसे खेलने का आनंद अलग ही आता हैं. लेकिन जब से pubg और freefire बेन हुआ हैं. तब से और ज्यादा car racing गेम का खेलने लगे हैं.   और देखा जाये तो Car racing गेम का बहुत ज्यादा popular हो रहा हैं. car racing गेम का क्रेज सब में बढता जा रहा हैं. तो आज के आर्टिकल में आपको Top 5 Car Racing games for Android के बारे में बताने वाले हैं



Top 5 Car Racing games For Android 

Asphalt 9 - Legends

 car racing game की बात की जाये तो इसमें एक गेम सबसे ऊपर आता है यह बहुत फैमस है जिसका नाम Asphalt 9 हैं जो कि Asphalt 8 का upgraded version हैं. इस गेम के ग्राफिक बहुत अच्छे हैं. इस गेम को खलते वक्त एसा लगता हैं. कि हम रियल में car चला रहे हैं. यह गेम में आपको फरारी, लामोर्घिनी, ऑडी जैसी car मिलती हैं. इसमें आपको single player और multiplayer दो mode मिलते हैं. और यह गेम ऑनलाइन चलता हैं. और इसमें आप car को custimaze कर सकते हैं. और इसमें आप 7 लोगो के साथ race कर सकते हैं.

इस गेम की play store पर रेटिंग 4.1 है और यह 100 million से अधिक वार download किया गया हैं. इस गेम का size 2.5 gb है और यह गेम  android और ios दोनों में available हैं. 

Real Racing 3

Real racing 3 यह एक  बहुत शानदार गेम हैं. और इस गेम में आपको हाई ग्रापिक्स का यूज़ किया जाता हैं. इसमें आपको 19 location देखने को मिलती है और 250 से ज्यादा car देखने को मिलती हैं. इसमें आप अलग अलग और एक से बढकर एक car देखने को मिलती हैं. और इसके location की बात की जाये तो इसके location unique होते हैं. और इसमें आप single player ओर multiplayer दोनों का आनन्द ले सकते हैं.

यह गेम आपको play store पर 4.1 की रेटिंग है और इसे 100 million से अधिक download किया गया हैं. और इस गेम  का size 48 mb का है. 

CSR Racing 2 - Drag Racing Car Games

यह गेम भी popular गेम में से एक हैं. इस गेम की ग्रापिक्स की बात की जाये तो आपको बता इसके ग्रापिक्स अलग लेवल के हैं. और इस गेम को खेलते वक्त आपको मज़ा तो आयेगा और इसके साथ ही यह मुस्किल हो जायेगा.और इसमें multiplayer खेल सकते है और इसमें सारी cars जी unlock कर सकते हैं. और इसमें अपने अनुसार car को custimaze कर सकते हैं. 

यह गेम को play store पर 4.2 की रेटिंग है और  इसे 50 million से अधिक download किया हैं और इस गेम का size 3.4 gb हैं. 

Hill Climb Racing

यह गेम बहुत ही फेमस गेम हैं इस गेम को खेलने का अलग ही मज़ा आता हैं. और इस गेम को हर किसी ने कभी ना कभी जरुर खेला होगा. और इस गेम आप car को अनेक जगह से होकर ले जाना होता हैं. जैसे रेगिस्तान, ग्रामीण, शहर, जैसे आनेक जगह पर cars को चला सकते हैं. और इसमें आप किसी भी cars को unlock कर सकते हैं. यह गेम को play store पर 4.2 की rating हैं और इस गेम को 500 million से अधिक बार download किया गया हैं. 

Need for Speed : No Limits

यह games भी एक बहुत अच्छा गेम हैं. इस गेम आपको car चलाने के अनुभब भी होगा. और स्पीड लिमिट का अच्छे ध्यान होगा. और इस गेम आपको 1000 से अधिक मिशन मिलेंगे. और अपने अनुसार car को custimaze कर सकते हैं. और car को upgrade भी कर सकते है. और गेम को play store पर 4.0 की rating मिली है इसको 100 million से अधिक download किय गया हैं. और इस गेम का size 126 mb हैं. 

निष्कर्ष 

Top 5 Car Racing games for android के बारे में बताया हैं. और मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह गेम जरुर पसदं आया होगा. और आज के समय में गेम खेलना सभी को पसंद हैं. जिससे हमारा mind fresh होता हैं. और मज़ा भी आता हैं. और हमें comment करके बताये आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसे लगी  और इस लेख को अपने दोस्तों और रेस्तेदारो के साथ social media पर शेयर करें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post