WhatsApp पर Poll create कैसे करें ? WhatsApp हर महीने अपने users के लिए कोई न कोई features लाता रहता हैं. और हम आज whatsapp के एक feature के बारे में चर्चा करने वाले हैं. जिसे कुछ टाइम पहले whatsapp ने रोल आउट किया है. इस feature का नाम Poll हैं और यह कमाल का feature हैं. और यह feature android और IOS दोनों के लिए ही रोल आउट कर दिया हैं.
और whatsapp के इस feature के तहत इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट में poll create करके question पूछ सकते हैं और इसमें 2 options से लेकर 12 options दे सकते हैं. और देखकर यह जान सकते हैं. किस किस ने उत्तर दिया हैं. और आप किसी को poll create करने के बाद और poll को दुसरे व्यक्ति को send नहीं कर सकते हैं. और आइये जाने WhatsApp पर poll create कैसे करें.
WhatsApp पर Poll create कैसे करें ?
whatsapp पर poll create करना आसान हैं. लेकिन बहुत से लोगो के whatsapp में poll create करना का option नहीं होता हैं. क्योंकि यह poll create करने का feature whatsapp ने कुछ टाइम पहले ही रोल आउट किया हैं. अगर यह option नहीं आता हैं. तो उसके लिए आप अपने whatsapp को update करें. उसके बाद ही यह option show होगा. आइये whatsapp में poll create करना step by step जानेंगे.
Step-1 सबसे पहले में mobile में WhatsApp को ओपन करें.
Step-2 इसके बाद इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट को ओपन करें. और उसमे आपको अटेच बटन पर क्लिक करें.
Step-3 क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे options देखने को मिलेंगे. और उसमे आपको poll के icon पर क्लिक करना हैं.
Step-4 क्लिक करने के बाद एक नया page ओपन हो जायेगा. अब आपको अपना question लिखना हैं और उस question के option देने होंगे. और नीचे send के option पर क्लिक करना हैं.
बधाई हों. अब आपका poll create हो गया हैं. इस तरह से आप अपना poll create कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों, आज मैंने आपको WhatsApp पर Poll create कैसे करें . के बारे में बताया हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी. और आप अपने whatsapp पर poll create करके अपने दोस्त से question कर सकते हैं. और आप लोगो को लेख से सम्बंधित कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में पूछ सकते हैं. हम उसका जबाब जल्द से जल्द देंगे.


