Play store download कैसें करें ? आसान तरीके से (2022)

 दोस्तों, आपने Play store app के बारे में तो जानते ही होंगे. यह android phone का एक महत्वपूर्ण एप्लीकेशन हैं. लेकिन अगर आपके mobile में play store किसी कारण बश delete  हो जाता हैं. play store को download करने के लिए आप google पर सर्च करते हैं. इसलिए आज की पोस्ट में आपको Play store download कैसे करें. और इसके अलावा play store को update कैसे करते है इसके बारे में भी बताएंगे. 

ये तो आप लोगो को पता ही होगा कि play store कितना महशूर app हैं और इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं हैं. इस app की जरिये आप mobile के अनेको app को install कर सकते हैं. अगर आपको mobile में कोई गेम खेलना हैं तो इसके लिए भी आपको play store से ही गेम download कर सकते हैं. और इसके अलावा प्ले स्टोर में अनेको apps जैसे  education app, social media app, lifestyle app और paid app उपलब्ध हैं. लेकिन आपके मन एक सवाल आ रहा होगा. कि paid app को डाउनलोड कैसे करें. इसके लिए इन app को download करने लिए पैसे देने होते हैं. इन app को डेविड कार्ड और क्रेडिट कार्ड से payment कर सकते हैं. 

अब हम अपने मुद्दे पर आते हैं. आपको ये तो पता होगा कि प्ले स्टोर android phone में पहले से ही आता हैं. लेकिन अगर फ़ोन में किसी गलती से प्ले स्टोर delete हो जाता हैं. तो हम बहुत परेशान हो जाते हैं और google पर सर्च करते हैं. play store download कैसे करें. के बारे में. तो आज के पोस्ट में बताएंगे. और इसके साथ ही हम आपको Play store update कैसे करें के बारे बताएं. 


Play store download कैसे करें ?

अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर delete हो जाता हैं. और आपको पता नहीं है कि प्ले स्टोर को download कैसे करना हैं.तो आइये हम आपको step by step guide करेंगे. जिससे आप प्ले स्टोर को आसानी से download कर सकते हैं. 

Step-1 प्ले स्टोर को download करने लिए सबसे पहले अपने mobile में chrome browser या किसी अन्य browser को ओपन कर लें. 

Step-2 browser को ओपन करने के बाद अब आपको सर्च बार में जाकर play store apk download लिखकर सर्च करना हैं. अब आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जायेंगे. उसमे आपको दूसरी वेबसाइट पर क्लिक करना हैं. 


Step-3 क्लिक करने के पश्चात आपके सामने play store का icon आएगा और उसके नीचे एक button दिखाई देगा. उसमे download apk लिखा होगा और उस पर क्लिक करना हैं. 


Step-4 क्लिक करते ही apk file download होना शुरू हो जाएगी फाइल download होने के बाद उसे ओपन करेंगे तो आपसे कुछ permission मागेगा और आपको allow करना हैं. अब जैसे ही install पर क्लिक करेंगे. तो setting का option सामने आ जायेगा. 

Step-5 setting में जाने के बाद आपको security के option पर क्लिक करना हैं. और उसके unknown sources पर क्लिक करके उसे unable कर देंगे वैसे ही आपके mobile में प्ले स्टोर download हो जाएगी. 

Step-6 प्ले स्टोर download होने के बाद प्ले स्टोर ओपन करें और उसमे आपको अपना email id और password डालकर login कर लें. अब play store चालू हो गया है अब आप इससे कोई भी app download कर सकते हैं. 

Play store को update कैसे करें ?

Step-1 सबसे पहले mobile में play store को ओपन करें. 

Step-2 ओपन होने के बाद play store के homepage के राईट साइड में profile icon पर क्लिक करें.


Step-3 profile पर जाने के बाद आपको उसमे नीचे की ओर setting का option दिखाई देगा.और setting पर क्लिक करना हैं. 


Step-3 अब आपको Network preferences के option पर क्लिक करना है. और उसमे आपको auto-update apps के option पर क्लिक करना हैं.


Step-4  जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन option आ जायेंगे. 1 Over any network  2 Over Wi-Fi only और 3 don't auto-update apps. इनमे आप किसी भी option के नीचे done  पर क्लिक करके play store को update कर सकते हैं.


तो इस तरह से आप अपने play store को update कर सकते हैं. 

Conclusion 

तो दोस्तों, आज के लेख में आपको Play store download कैसे करें के बारे में step by step जानकारी दी और इसके अलावा play store को update कैसे करें के बारे में भी जानकारी हैं. और मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. क्योंकि आपको पता होगा कि play store कितना महत्वपूर्ण हैं. इसके माध्यम से आप कोई सी भी app को download कर सकते हैं. इसलिए आप play store को इस तरीके से download कर सकते है और आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी समस्या हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं. 

और आप लोगो को यह अच्छा लगा हो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकें.


Post a Comment

Previous Post Next Post