Bluetooth से internet शेयर कैसे करें ?

  हैलो दोस्तों, आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं Bluetooth से internet कैसे शेयर करें. आप लोगो को free के इन्टरनेट चलाने के लिए सिर्फ एक ही तरीका पता हैं. WiFi और hotspot के माधयम से इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको Bluetooth से इन्टरनेट शेयर करना चाहते हैं. तो इस लेख को पूरा पढ़ें. 

आप लोगो को पता होगा कि जब हमारा net pack ख़तम हो जाता हैं. तो हम अपने phone को recharge करते है या या फिर free के इन्टरनेट की तलाश करते हैं. और free का net चलाने के लिए हम wifi और hotspot का सहरा लेते हैं. लेकिन अगर हम bluetooth के माध्यम से इन्टरनेट चलाये तो कैसा रहे. तो बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा कि bluetooth से इन्टरनेट कैसे चल सकता हैं. bluetooth का इस्तेमाल सिर्फ फाइल शेयर और डाटा शेयर करने होता हैं. इसके अलावा ब्लूटूथ का इस्तेमाल इन्टरनेट शेयर करने में भी होता हैं. क्योंकि bluetooth में एक bluetooth tethering का फीचर होता हैं. जिसकी मदद से हम internet शेयर कर सकते हैं. 

तो आइये आज के लेख में आपको Bluetooth से internet शेयर कैसे करें और इसके साथ ही Bluetooth tethering क्या हैं. इसके बारे कैसे में विस्तार से बताने वाले हैं. अगर आप bluetooth के माध्यम से internet कैसे चलये के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साहित है तो इस लेख को लेख शुरू लेकर अंत तक पूरा पढ़ें तो आइये ज्यादा समय ना लेते हुए इस लेख को पढना शुरू करते हैं. 


Bluetooth tethering क्या हैं ?

 Bluetooth एक एसी टेक्नोलॉजी हैं जिसके माध्यम से हम फाइल और डाटा को शेयर कर सकते हैं. और bluetooth में एक tethering का फीचर मिलता हैं. इस फीचर को enable कर देने से इन्टरनेट को शेयर कर सकते हैं. और हम ब्लूटूथ के जरिये electronic device जैसे mobile से speaker को कनेक्ट कर सकते हैं. 

Bluetooth से internet शेयर कैसे करें ?

Bluetooth से इन्टरनेट शेयर करना उतना ही आसान हैं जितना wifi और hotspot से करते हैं. आइये bluetooth से इन्टनेट शेयर करने की तरीके को step by step बताएंगे. 

लेकिन आपको दो phone की जरुरत पड़ेगी पहले phone में इन्टरनेट को शेयर करना है और दुसरे में इन्टरनेट का इस्तेमाल करना हैं. आइये जानते हैं.

Step-1 सबसे पहले दोनों phone के bluetooth को on कर लें. अब आप जिस phone से इन्टरनेट को शेयर करना हैं. उस phone की setting में जाये और उसमे आपको connection & sharing के option पर क्लिक करें. 

Step-2 अब आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे. उसमे आपको bluetooth tethering का option दिखाई देगा उस option को enable कर दें. 

Step-3 अब दोनों phone के bluetooth आपस में कनेक्ट हो जायेंगे. उसके बाद आप जिस phone में इन्टरनेट चलाना चाहते हैं. उस phone की setting में जाये और bluetooth के option में जाये और वहां पर आपको जिस phone से इन्टरनेट शेयर करना चाहते हा उसका नाम आ जायेंगा.

Step-4 उस डिवाइस name पर क्लिक करें और वहां पर आपको internet access का option मिल जायेगा. उस आपको enable कर लें. 

अब पहले phone से दुसरे phone में इन्टरनेट चलने लग जायेगा. और बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Conclusion

दोस्तों आज के लेख में आपको Bluetooth से internet कैसे शेयर करें के बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी हैं. और मुझे पुर उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगेगा और इस लेख के माध्यम से आप अपने mobile को किसी और के mobile के bluetooth को कनेक्ट करके इन्टरनेट चला सकते हैं. और आप लोगो को इस लेख से कोई भी doubt है तो हमें comment box में बता सकते है. 

और दोस्तों आपको लोगो को यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर जिससे उनको भी इसके बारे में भी जानकारी मिल सके.   

Post a Comment

Previous Post Next Post