दोस्तों आज हम आपको Instagram के बारे में कुछ facts के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे इससे पहले हम आपको instagram के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे. आप सभी को पता होगा कि आज के समय में instagram का कितना क्रेज़ हैं आज के समय में एसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो instagram का इस्तेमाल न करता हो बच्चे से लेकर बड़े सब instagram का इस्तेमाल करते हैं. instagram social media के सबसे बड़े platform में से एक हैं.
और आपको instagram के बारे में बहुत जानकारी होगी लेकिन हम आपके इसके अतिरिक्त और भी जानकारी देंगे. तो आइये Instagram के 25 facts के बारे में जानेंगे जिन्हें आप पहले कभी नहीं पता होगा. तो चलिए शुरू करते हैं.
Instagram के बारे में 23 facts इन हिंदी
1 Instagram को 6 अक्टूबर 2010 को लांच किया था.और पहले ही दिन instagram से 25000 लोग जुड़ गए थे.
2 Instagram को अमेरिका के दो व्यक्ति केविन सिस्त्रोम और माइक क्रेगर ने बनाया था.
3 शुरूआती समय में instagram का नाम कोडनेम था और फिर लांच होने से इसका नाम बदलकर instagram रख दिया.
4 Instagram दो शब्दों से मिलकर बना हैं पहले इंस्टेंट कैमरा और टेलीग्राम से लिया गया हैं.
5 Instagram पर सबसे पहली पोस्ट 16 जुलाई 2010 को instagram के co founder केविन द्वारा पोस्ट की गयी जो कि उनके पालतू कुत्ते की थी.
6 Instagram पर कम से कम 1 मिलियन से ज्यादा विज्ञापन मौजूद हैं.
7 instagram पर हमें एक बात पता लगा हैं कि instagram पर 8% fake account हैं.
8 Instagram को facebook ने 2012 में 1 बिलियन डोलर में खरीद लिया था जब उस समय instagram पर केबल 30 million follower थे.
9 Instagram के सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले 5 देश हैं. अमेरिका, रूस, तुर्की, ब्राजील और यूनाइटेड किंगडम हैं.
10 Instagram पर सबसे ज्यादा किस फ़ूड की पोस्ट हैं और वो है pizza और उसके बाद जापान का सबसे प्रिसिद्ध फ़ूड शुशी हैं.
11 Instagram को हर महीने 16 million से ज्यादा लोग google पर सर्च करते हैं.
12 Instagram पर सबसे ज्यादा इन्स्तेमाल किये जाने वाले hashteg #love, #instahood, #follow, #me और #cute है जो कि पूरी दुनिया में इस्तेमाल किये जाने वाले hashtag हैं.
13 Facebook के बाद दूसरा सबसे बड़ा social media platform instagram हैं
14 instagram पर daily 500 million active user आते हैं.
15 Instagram पर सबसे ज्यादा account पुरुषो के मुकाबले महिलाओ की संख्या अधिक हैं.
16 Instagram पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल लिया जाने वाला इमोजी हार्ट इमोजी हैं.
17 अमेरिका में 100k follower करने वाले instagram user की हर एक पर पोस्ट पर कम से कम $280 कमाते है लेकिन भारत में केबल $100 ही कमा पाते है.
18 Instagram पर सबसे ज्यादा followers पुर्तगाल के फुटबॉल प्लेयर Cristiano Ronaldo है जिनके instagram पर 563 million follower हैं.
19 भारत में सबसे ज्यादा followers cricket प्लेयर विराट कोहली के है 241 million followers हैं.
20 2011 में instagram पर मात्र 10 million user थे और 2021 तक आते instagram पर 1.6 billion user हो गये हैं.
21 Selena Gomez वह पहली इन्सान हैं जिनके instagram पर 100 million हुए थे इनके 2018 में 100 million followers प्राप्त कर लिए थे.
22 Instagram पर daily 500 million user account login करते हैं.
23 Instagram का use 18 से 25 years के युवा करते हैं.
Conclusion
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको Instagram के बारे में 23 facts इन हिंदी के बारे में जानकारी दी हैं. मुझे पूरी आशा हैं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इस लेख से रिलेटेड कोई भी जानकारी है तो हमें comment में बताये हम उसके जवाव देने की कोशिश करेंगें. और आपको आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस लेख को अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें जिससे यह और लोगो को भी मिलें.
