Instagram का last seen hide कैसे करें ?

   Instagram का last seen hide कैसे करें :  दोस्तों आज Internet का जमाना हैं और internet पर हर रोज लाखो users जुड़ रहे हैं इन्टरनेट पर लोग ज्यादतर social media का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्ही में से खास कर Instagram का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता हैं. इस पर user पोस्ट, stories, reels डालते है रहते है और देखने का आनंद लेते हैं. \

लेकिन जब हम Instagram पर ऑनलाइन होते हैं यानि green color का डॉट्स दिखाई देता है तो instagram पर जुड़े दोस्त हमें message करते हैं. इसलिए हम चाहते है कि अपना last seen या फिर active status बंद कैसे करें जिससे सामने वाले users को पता नहीं चले कि ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन. तो आइये आज के आर्टिकल में हम आपको Instagram का last seen hide कैसे करे के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. 

लेकिन इससे  पहले एक बात का ध्यान जरुर रखें जब आप active status को बंद कर देते हैं जिससे user instagram user को पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन. परन्तु आपको भी पता नहीं चल पायेगा कि सामने वाला user ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन इसके लिए आपको active status को चालू करना पड़ेगा  तो आइये ज्यादा समय न लेते इस लेख को पढ़ना शुरू करते हैं. 

Instagram का last seen hide कैसे करें ?

Instagram का last seen या active status को hide करने की जरूरत कब पड़ती हैं. तो हम आपको बता दें जब हम instagram पर ऑनलाइन होते है तो हमारा कोई भी फ्रेंड हमें msg कर देता है और कुछ मजाक कर देता है इसलिए इससे irritate होकर हम अपने instagram का last seen hide करना चाहते हैं. जिससे सामने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि हम ऑनलाइन हैं या फिर ऑफलाइन. तो आइये last seen को hide करने के प्रोसेस को step by step जानेंगे. 

Step-1 सबसे पहले mobile में Instagram को ओपन कर लें.

Step-2 इसके बाद आपको navigation bar के राईट साइड में profile के icon पर क्लिक करना हैं. 


Step-3 जिसके बाद profile पर जाने के बाद आपको profile के सामने 3 lines पर पर क्लिक करना हैं. 


Step-4 जैसे 3 lines पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे option आजायेंगे उसमे आपको settings के option पर क्लिक करना है.


Step-5 settings के option में जाने के बाद आपको privacy के option पर क्लिक कर दें.


Step-6 privacy में जाने के बाद आपको उसमे activity status का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 


Step-7 जैसे ही आप activity status में जायेंगे तो आपको show activity status का option दिखाई देगा उस option को unable कर देना हैं. 


इतना सब कुछ करने के बाद आपका instagram का last seen hide कर सकते हैं. तो दोस्तों आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और अगर आपको instagram का last seen unhide करना चाहते हैं तो यही प्रोसेस को करके आप इसे unhide कर सकते हैं. 

Conclusion 

तो दोस्तों मैने आपको Instagram का last seen hide कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं मुझे पूरी आशा है कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. आप लोग instagram के last  seen को बड़ी आसानी से hide कर सकते हैं. इसे hide करने ज्यादा ज्यादा समय नहीं लगता हैं. और आप लोगो को इस लेख से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें comment box में बताएं. 

और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा है तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media जैसे instagram, facebook और whatsapp पर शेयर करें जिससे यह और लोगो को भी मिले. और उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post