क्या आप लोग Instagram की पोस्ट को hide कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं. तो आज का यह लेख लोगो के लिए हैं क्योंकि आज हम Instagram की post को hide कैसे करें के बारे में जानेंगे.
आप सभी को पता होगा की आज के समय में Instagram, social media का सबसे popular social networking platform हैं. और इसके इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं. और आपको instagram पर बहुत से features देखने को मिलेंगे और इसके सारे feature बहुत ही लाजबाब है और उन्ही में एक फीचर है पोस्ट को hide करने का, बहुत लोग अपने instagram की पोस्ट को delete किये बिना hide करना चाहते हैं. जिससे किसी को पता भी नहीं चले. लेकिन बहुत से लोग है जिन्हें instagram की पोस्ट को hide करने के बारे में पता नहीं होता हैं.
इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको Instagram post को hide कैसे करे इसके बारे में step by step विस्तार से बताएंगे. अगर आपको Instagram post की hide करने के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें. तो ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं.
Instagram Post hide कैसे करें ?
अगर आप सोच रहे होगे कि instagram post को hide करना बहुत ही मुस्किल है लेकिन एसा नहीं हैं instagram post को hide करना आसान हैं आइये इसकी प्रोसेस को step by step बताएंगे.
Step-1 सबसे पहले आप अपने mobile में Instagram app को ओपन करना हैं.
Step-2 instagram ओपन होने के बाद आपको उसके homepage के नीचे राईट side में profile icon दिखाई दे रहे होगा उस पर क्लिक करें.
Step-3 उसके बाद आपके सामने वे सभी post आ जाएगी जिसे आपने instagram पर डाला हैं. अब आप जिस post को hide करना चाहते हैं. उस पोस्ट पर क्लिक कर दें.
ये भी देखें
Instagram reels video download कैसे करें ?
Step-4 क्लिक करने के पश्चात आपको post के ऊपर राईट साइड में स्थित 3 डॉट्स पर क्लिक करना हैं.
Step-5 3 डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्फ आ जायेंगे उसमे आपको archive पर क्लिक करना हैं.
Step-6 archive पर क्लिक करते ही आपकी post hide हो जाएगी.
Instagram Post unhide कैसे करें ?
अब आपका मन instagram पर hide की गयी post को unhide करने का हैं. तो आइये इसकी प्रोसेस को step by step बताएंगे. जिसको follow करके post को unhide कर सकते हैं.
Step-1 सबसे पहले mobile में instagram को ओपन कर लें.
Step-2 उसके बाद आपको profile पर क्लिक करना हैं.
Step-3 अब आपके सामने उपर की side में 3 डॉट्स पर क्लिक करना हैं.
Step-4 क्लिक करते ही आपके सामने archive के विकल्फ पर क्लिक कर दें.
Step-5 उसके बाद आपको ऊपर की साइड में stories archive पर क्लिक करना हैं.
Step-6 stories archive पर क्लिक करते ही आपके सामने post archive का विकल्फ आएगा उस पर क्लिक करना हैं,
Step-7 अब अपने जिस post को hide किया है वो post आपके सामने आ जाएगी उस post पर क्लिक कर कर दें.
Instagram में data कैसे बचाये ?
Step-8 क्लिक करने के बाद आपको उस post के ऊपर लेफ्ट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक कर दें.
Step-9 क्लिक करने के पश्चात show on profile का विकल्फ दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपकी post unhide हो जाएगी.
अंतिम निर्णय
तो इस तरह से आप Instagram post को hide कर सकते हैं. और मुझे पूरी आशा है कि आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी जरुर पसंद आएगी. और मेरे आर्टिकल को पढ़कर आप अपने instagram की पोस्ट को hide कर सकते है और इसके साथ मैंने आपको instagram पोस्ट को unhide करने के बारे में भी बताया हैं. और अगर आपको कोई इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी दिक्कत है तो हमें comment box में बता सकते हैं. आपका जबाब देने की कोशिश करेंगें.
और आप लोगो को मेरा आर्टिकल बहुत अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर शेयर करें. और आप लोगो की tech रिलेटेड जानकारी आपको देते रहेंगे. इसलिये आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर रहे.








