Facebook से अपना number कैसे हटाये : क्या आप लोग facebook से अपना number हटाना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में आपको पता नहीं है. तो हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आये हम आपको आज के आर्टिकल में Facebook से अपना number कैसे हटाये के बारे में जानेंगे.
आप सभी को पता होगा कि आज के समय social media के सबसे बड़े platform में से एक Facebook है जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं. और आज के समय में एसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो facebook के बारे में नहीं जनता होगा बच्चे से लेकर बड़े सभी facebook का यूज़ कर रहे हैं और हम अपने facebook account को सुरक्षित रखने के लिए mobile number को दर्ज करते है. लेकिनं किसी कारण से हमे अपने mobile को हटाने की जरूरत पढ़ जाती हैं इसे कैसे हटाये इसके बारे में जानकारीं नहीं हैं.
तो आज के लेख में हम आपको Facebook से अपना number कैसे हटाये के बारे में step by step पूरी जानकारी देगे. तो चलिए आपका ज्यादा समय न गवाते हुए इस लेख पढ़ते है.
Facebook से अपना number कैसे हटाये ?
Facebook पर बहुत से लोगो को किसी कारण से अपने number को हटाने की आवश्यकता हो जाती हैं. इसलिए facebook से अपने number को कैसे हटाये के बारे में step by step पूरी प्रोसेस को विस्तार जानेंगे.
1 facebook को अपने number को हटाने के लिए सबसे पहले mobile में facebook को login कर लें.
2 login करने के बाद आपको उसके राईट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करें. और आपको settings & privacy पर क्लिक करते ही आपको setting का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
3 क्लिक करने के बाद एक नया page सामने आएगा उसमे आपको Personal information पर क्लिक करें.
4 उसके बाद आपको contect info का विकल्फ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
5 अब आपके सामने आपका mobile number आ जायेगा आपको number पर क्लिक करना हैं.
6 क्लिक करने के पश्चात् आपके mobile number को remove करने का विकल्फ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
7 उसके बाद आपको I understand पर chack करना है और फिर आपको remove number पर क्लिक करना हैं.
8 उसके बाद आपको password डालने का विकल्फ आएगा अपना password डालकर remove number पर क्लिक कर दें.
अब आपका mobile number facebook से सफलतापूर्वक delete हो गया है.
Conclusion
तो इस तरह से आप अपने Facebook से अपना number delete कर सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. और आपको समझ में आया गया होगा और और आप अपने facebook का number delete कर सकते हैं. और आप लोगो को इस लेख में कोई भी doubt है तो comment box में बता सकते हैं. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर.
