क्या आप लोग अपने mobile में फालतू के notification से परेशान है और उन्हें बंद करने के बारे सोच रहे है लेकिन आपको पता नहीं है इन्हें बंद कैसे करें तो आज के आर्टिकल में आपको Mobile में app notification को बंद कैसे करें के बारे में बताएंगे.
आज के समय में सभी के पास android phone है एसा कोई भी नहीं है आज के समय में उसके पास mobile न हो बच्चे से लेकर बड़े सभी के पास है और उसका इस्तेमाल करते है ज्यदातर लोग mobile में facebook, instagram और whatsapp का इस्तेमाल करते है और इसके अलावा और भी app इस्तेमाल करते है लेकिन जब जब mobile में किसी भी app जैसे whatsapp instagram और facebook का notification आता है तो हम उन्हें देखना पसंद करते है लेकिन mobile में notification हद से ज्यादा आने लगते है तो हम बहुत परेशान हो जाते है और बंद करने के बारे में सोचते है लेकिन बहुत से एसे लोग है जिन्हें app के notification को बंद करना नहीं आता हैं.
इसलिए आज के आर्टिकल हम आपको Mobile में app notification को बंद कैसे करेंइसके बारे में step by step जानकरी देंगे. तो आइये शुरू करते हैं.
Mobile में app की notification को बंद कैसे करें ?
जब हमारे phone में बिना मतलब के notification आते है तो हम उनसे बहुत परेशान हो जाते है और उनसे हमारा mobile डाटा भी कम हो जाता है ज्यादातर लोग अपने mobile में लिमिटेड पैक वाला ही balance कराते है. इसलिए सभी फालतू के notification से irritate होने लगते है इसलिए mobile में app की notification को बंद करने की प्रोसेस को step by step बताएंगे.
Step-1 सबसे पहले आपको अपने mobile में setting को ओपन करना हैं.
Step-2 setting को ओपन करने के बाद थोडा बहुत scroll करने के बाद आपको notification & status bar का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Step-3 क्लिक करने के पश्चात एक नया page सामने आएगा उसमे आपको manage notification का option दिखेगा उस पर क्लिक कर दें.
Step-4 क्लिक करने के बाद आपके सामने सब app आ जायेगे जिसे आपने download किया हैं.
Step-5 अब जिस app की notification को बंद करना चाहते है उस app के सामने एक button होगा उस पर क्लिक कर देंगे.आपके उस app के notification आना बंद हो जायेंगे.
इस तरह से आप अपने mobile app के notification को बंद कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज के आर्टिकल में हमने आपको Mobile में app notification को बंद कैसे करें इसके बारे में step by step अच्छे से जानकारी दी है. अब मुझे पूरी उम्मीद हैं. यह लेख आपको अच्छा लगा होगा और आपको यह समझ में भी आ गया होगा और आप अपने mobile में app के notification को बंद कर सकते है. और आप में किसी इस आर्टिकल रिलेटेड कोई doubt है तो हमें comment box के माध्यम से पूछ सकते हैं.
और यह लेख आप लोगो बहुत अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और अपने आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर करें.



