Mobile में chrome extension use कैसे करें : आज का हमारा विषय interesting होने वाला हैं आज के विषय में हम आपको mobile में chrome extension use कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप chrome extension के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को जरुर पढ़ें.
आप सभी जानते है की इन्टरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा web browser का इस्तेमाल किया जाता हैं और web browser में सबसे ज्यादा chrome browser का इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि यह का सबसे लोकप्रिय web browser हैं
chrome browser में आपको बहुत सारी सुबिधा मिलेगी और उन्ही में से एक है extension की सुबिधा है chrome extension एक software program हैं. और यह chrome के browsing experience को सहज और आसान बनाता हैं. और chrome extension mobile और pc दोनों में यूज़ किया जाता हैं
chrome extension का इस्तेमाल pc में करना आसान है और इसे pc में आसानी से install किया जाता है लेकिन mobile में chrome extension का इस्तेमाल कैसे करें. के बारे में नहीं जानते हैं.
तो आज के आर्टिकल में हम आपको mobile में chrome extension यूज़ कैसे करें के बारे में विस्तार से वतायेंगे लेकिन इससे पहले आपको हम chrome extension क्या है इसके बारे में बताएंगे. तो आइये ज्यादा समय न गवाते हुए इस लेख पढना शुरू करते हैं.
Chrome extension क्या हैं ?
जैसा आप सभी को पता है laptop और pc के लिए software और mobile के लिए application जरुरी है ठीक उसी तरह chrome browser के लिए extension जरुरी हैं chrome extension, chrome browser द्वारा बनाया गया tool हैं chrome extension, HTML, CSS और Javascript से बनाया गया software program हैं. और इसका मुख्य कार्य browsing experience को सहज और आसान बनाना हैं.
chrome browser में छोटे छोटे software होते है जिन्हें extension कहा जाता हैं. और आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे free और paid दोनों extension मिल जायेंगे. और अलग-2 कामो के लिए अलग-2 extension का इस्तेमाल होता हैं.
और chrome browser में web store पर आपको बहुत से extension मिल जायेंगे. और इनको install करके इनका इस्तमाल कर सकते हैं.
Mobile में Chrome extension install कैसे करें ?
आपको mobile में chrome extension का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए पहले अपने mobile में chrome extension को install करना होगा chrome एक्सटेंशन को install करने के लिए एक browser की जरुरुत पड़ेगी क्योंकि chrome extension, chrome browser को support नहीं करता हैं. और इस browser का नाम yandex browser की जरूरत पड़ेगी. तो आइये step by step जानते है yandex browser से chrome extension कैसे install करें.
1 सबसे पहले mobile में play store पर जाकर Yandex browser को install कर लें. और install होने के बाद उसे ओपन कर दें.
2 app को ओपन करने के बाद आपको search box में जाकर chrome web store को डालकर उसे सर्च करें उसके बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट आ जायेगा उसमे आपको पहली लिंक पर क्लिक कर दें.
3 अब आपके सामने chrome web store खुल जायेगा लेकिन आपको देखने में छोटा लग रहा होगा इसके लिए आप उसे desktop version में बदले. उसके लिए आपको सबसे नीचे 3 डॉट्स पर क्लिक करना हैं और आपको उसमे desktop version का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.अब आपका chrome web store desktop version में बदल गया हैं.
4 web store के लेफ्ट side में आपको सर्च का option दिखाई दे रहा होगा अब आप जिस extension की जरुरत है उस extension को डाले और उसे सर्च करें. और आपके सामने उससे रिलेटेड कई सारे extension आ जायेंगे. अब आपको जिस भी extension को install करना है उस पर क्लिक कर दें.
5 जैसे आपको grammarly extension को इंस्टाल करना है उस पर क्लिक कर दें. उसके बाद आपको add to chrome का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
6 क्लिक करते ही आपके सामने एक pop up आएगा उसमे add extension का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. आपका extension install होने लग जायेगा.
इस तरीके से आपके phone में extension को इंस्टाल किया जा सकता है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Mobile में chrome extension को इस्तेमाल कैसे करें ?
mobile में extension को install करने के बाद उसे इस्तेमाल कैसे करते है आइये step by step जानेंगे.
1 सबसे पहले mobile में जाकर Yandex browser को ओपन कर दें और उसके बाद आपको 3 डॉट्स पर क्लिक कर दें.
2 क्लिक करने के बाद आपको extension के option का दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
3 उसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा उसमे आपको extension दिखाई देगें अपने जिस extension को install किया है उस पर क्लिक करें.
4 क्लिक करने के बाद आपके सामने activate का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. आपका extension activate हो गया है अब आप उसे automatic इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
5 आपने grammarly extension को install किया हैं और उसे activate कर दिया हैं. और अब grammarly extension का इस्तेमाल करें.
6 grammarly extension आपके word को ठीक करता है कैसे आइये जानते है इसके आपको browser पर जाये और कुछ भी टाइप करेंगे और टाइप करते वक्त आपसे कोई word गलत हो जाता हैं.
7 उस word के नीचे एक red underline आ जाती है और उस word को ठीक करने के लिए आप उस word पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ tool आ जायेंगे. जिनसे आप उस word को ठीक कर सकते हैं.
अब आपको पता चल गया होगा की grammarly extension का यूज़ कैसे करते है हर extension यूज़ अलग अलग होता हैं और उन्हें इस्तेमाल करना आसान हैं.
Mobile में chrome extension को delete कैसे करें ?
अगर आपका मन extension को delete करने का है तो आप extension बड़ी आसानी से delete कर सकते हैं आइये extension को delete करने की प्रोसेस को step by step जानेंगे.
1 extension को delete करने के लिए सबसे पहले में mobile में Yandex browser को ओपन कर लें.
2 ओपन करने के बाद आपको नीचे की तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको extension के option पर क्लिक करना हैं.
3 उसके बाद आपको more extension का विकल्फ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
4 अब आपके समाने एक नया page ओपन होगा और उसमे आपने जितने भी extension install किये है दिखाई देंगें आप जिस extension को delete करना चाहते हैं. उस extension के detail का option होगा उस पर क्लिक करना हैं.
5 क्लिक करने के बाद आपके सामने delete का option आ जायेगा उस पर क्लिक कर दें. और आपका extension delete हो जायेगा.
Chrome extension के फायदे
- chrome extension आपकी browsing experience को आसान बनाने में मदद करती हैं.
- यह add free होता है मतलब यानि की इसका यूज़ करते वक्त कोई add नहीं आता हैं.
- इसका एक फायदा और है यह डाटा को encrypted रखता है इसकी वजह से यह आपके डाटा को सुरक्षित रखता हैं.
- इसकी वजह से आपका IP address छुपा रहता हैं. अब आप्प गुमनाम रूप से browsing कर सकते है और किसी को पता भी नहीं चलेगा.
Conclusion
तो आज के आर्टिकल में हमने आपको mobile में chrome extension कैसे यूज़ करें इसके बारे में विस्टार से बताया है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा लेख mobile में chrome extension use कैसे करें. यह लेख जरुर पसंद आया होगा हमने आपको chrome extension के बारे में बताया है और आप इसका यूज़ कर सकते है इससे आपका browsing experience बेहतर हो जायेगा. और आपको इस लेख में कोई भी संका हो तो हमे comment box में पूछ सकते है. और हम उसका समाधान जल्द आपको देंगे.
और आपको यह बहुत अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर करे. और हमारे ब्लॉग पर आते रहे आपके लिए टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल लाते रहेंगे.
