WhatsApp ग्रुप link कैसे बनाये ? आसान तरीके से

नमस्कार दोस्तों,  आज के लेख में आपको WhatsApp ग्रुप link कैसे बनाये और इसके साथ ही इस link को अपने दोस्तों को कैसे शेयर करें के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे और आपको भी whatsapp group है लेकिन आपको group link बनाना नहीं आता हैं तो यह लेख आपके बहुत फायदेमंद होने वाला हैं. 

दोस्तों आपको ये तो पता होगा कि आज के समय में WhatsApp कितना popular messaging app हैं. और WhatsApp अपने users के लिए आये दिन कई features लाता रहता हैं. जिससे users को बहुत फायदा मिलता हैं. whatsapp का एक फीचर है WhatsApp Group. जिसमे हम अपने सारे दोस्तों से एक साथ बात कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने प्रत्येक दोस्त का number save करना पड़ता हैं तब जाकर group में ज्वाइन कर पाते हैं. जिससे हमारा समय भी बर्बाद होता हैं. तो आप whatsapp group invite link बनाकर अपने दोस्तों को बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं. 

आपको WhatsApp group invite link  बनाना आता है तो यह अच्छी बात हैं लेकिन आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो घवाराने की जरूरत नहीं हैं. आज के लेख में आपको WhatsApp ग्रुप link कैसे बनाये के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. 


WhatsApp group link कैसे बनाये ?

दोस्तों यदि आपका whatsapp group हैं और साथ आप उस group के admin होना बहुत जरुरी हैं अगर आप group के admin नहीं है तो आप whatsapp group link नहीं बना सकते हो. इसलिए आपको whatsapp group का admin होना आवश्यक हैं. अगर आप किसी group के admin है तो whatsapp group link बनाना आसान हैं तो आइये whatsapp group link की प्रोसेस को step by step जानेंगे. 

Step-1 सबसे पहले mobile में Whatsapp app को ओपन करना हैं. 

Step-2 whatsapp ओपन होने के बाद आपको किस group की invite link बनाना हैं. उस WhatsApp group को ओपन करें. 


Step-3 group में जाने के बाद आपको ऊपर की राईट साइड में 3 डॉट्स (menu) पर क्लिक करना हैं. 


Step-4 और आपके सामने कुछ option आजायेंगे उसमे आपको group info के option के पर क्लिक करना हैं. या फिर आप group के name पर क्लिक कर सकते हैं. 


Step-5 group info ओपन हो जायेगा और उसमे थोडा नीचे जाने के बाद आपको Invite via link का option दिख जायेगा. उस पर क्लिक करना हैं. 


Step-6 क्लिक करना के पश्चात आपके सामने whatsapp group की लिंक आ जाएगी और लिंक को शेयर करने के बहुत से option आ जायेगें.


  • send link via whatsapp 
  • Copy link 
  • Share link 
  • QR code 

लिंक को शेयर करने के अलग अलग option मिल जायेगें जिनसे आप अपने whatsapp group लिंक को बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. 

Link से WhatsApp Group ज्वाइन कैसे करें ?

अगर आपके किसी दोस्त ने किसी whatsapp group का लिंक भेजा हैं और आप उस group में ज्वाइन होना चाहते हैं लेकिन आपको लिंक से ज्वाइन होने का तरीका पता नहीं हैं. तो आइये आपको whatsapp group को link के माध्यम से ज्वाइन करने के तरीके को step by step बताएंगे. 

Step-1 सबसे पहले whatsapp group link पर क्लिक करें. 

Step-2 अगर आपके whatsapp ग्रुप लिंक whatsapp पर ही आया हैं तो आपको डायरेक्ट ज्वाइन ग्रुप का option मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं. 

Step-3 लेकिन अगर आपके whatsapp ग्रुप का लिंक whatsapp की की जगह अन्य प्लेटफार्म जैसे message पर आता हैं तो इस प्राप्त लिंक को copy कर लें.

Step-4 copy करने के बाद इस लिंक को किसी browser को ओपन करके सर्च बॉक्स में जाकर इस copy की गयी लिंक को paste कर दें. 

Step-5 उसके बाद group के नाम के नीचे join chat का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 

Step-6 यदि आपके mobile phone में दो whatsapp हैं तो आप उस whatsapp को सेलेक्ट करें जिसमे आप group को ज्वाइन करना चाहते हैं.  

Step-7 इसके बाद आपको join group का लिंक मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप whatsapp group को ज्वाइन कर सकते है. 

तो इस प्रकार से आप whatsapp group को लिंक के माध्यम से बड़ी आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं. और आपको समझ में आ गया होगा whatsapp group कैसे ज्वाइन करें ?

WhatsApp Group link reset कैसे करें ?

दोस्तों आपके group की शेयर की गयी लिंक से अनेको लोग group में ज्वाइन हो रहे हैं जिन्हें आप जानते भी नहीं है इसलिए आप उन्हें group में ज्वाइन होने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आप लिंक को reset कर सकते हैं. जिससे आपका लिंक expire हो जायेगा और एक नया लिंक जनरेट हो जायेगा. 

और जो कोई भी व्यक्ति आपके reset की गयी लिंक के group में ज्वाइन होने की कोशिश करेगा लेकिन वह ज्वाइन नहीं हप पायेगा. तो आइये whatsapp group की लिंक को reset करने की प्रोसेस को step by step जानेंगे.

Step-1 सबसे पहले mobile phone में whatsapp को ओपन करे लें. 

Step-2 अब उस whatsapp group को ओपन कर दें जिसकी लिंक को reset करना चाहते हैं. 

Step-3 अब आपको group के उपर राईट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करना हैं. 

Step-4 क्लिक करने के बाद आपके group info का मिल जायेगा जिस पर क्लिक करना हैं. 

Step-5 इसके बाद अपक invite via link के option पर क्लिक करना हैं. 

Step-6 इतना करने के बाद आपके सामने reset link का दिख जायेगा जिस पर क्लिक करना हैं. जिस पर क्लिक करने से आपका वह लिंक expire हो जायेगा और एक नया लिंक जनरेट हो जायेगा. 

तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने whatsapp group की लिंक को reset कर सकते  हैं. 

Conclusion 

तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ कि आपको WhatsApp group link कैसे बनाये और और इस लिंक से कैसे कैसे group ज्वाइन कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है और इसके अलावा whatsapp group की लिंक को reset करने के बारे में भी बताया हैं. और आपको whatsapp group की लिंक को बनाने में कोई भी दिक्कत आ रही हैं तो comment box में बताये जिससे आपकी मदद जरुर करेंगे. 

और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें जिससे यह और लोगो को मिले.

Post a Comment

Previous Post Next Post