Mobile में Data limit कैसे set करें ?

  नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने mobile में इन्टरनेट डाटा  की लिमिट को set करना चाहते हैं. लेकिन आपको mobile में डाटा को लिमिट करने के बारे में जानकारी नहीं है  तो आप लोगो को घवाराने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि यह आर्टिकल आप लोगो के बहुत फायदे मंद होने वाला हैं. 

जब हम mobile में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं जिसमे हम mobile recharge, ऑनलाइन विल आदि करते है और मंजोरंजन के लिए social media का यूज़ करते हैं. जिससे mobile डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता हैं लेकिन एक बात और आज के समय mobile का डाटा समय से पहले ख़त्म हो जाता हैं. लेकिन यह सबसे बड़ी समस्या बन जाती हैं इसलिए इस समस्या का हल लेकर आया हूँ आज की पोस्ट में आपको mobile में Data limit कैसे set करें. के बारे विस्तार से जानकारी देंगे. अगर आप आप लोगो को mobile में डाटा set करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाल हैं. इसलिए एक लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें, 


Mobile में Data limit कैसे set करें ?

दोस्तों आप अपने mobile इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं जैसे social media, ऑनलाइन विडियो देखते हैं तो इन्टरनेट का ख़त्म होना possible हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट कई इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर भी आपके mobile के कुछ apps background में run होते रहते हैं मतलब कि वह apps जो automatically update होते रहते हैं जिससे हमारा डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता हैं. 

इसलिए mobile में डाटा की लिमिट को सेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको play store पर बहुत सारे डाटा लिमिट करने के apps मिल जायेंगे लेकिन आपको mobile डाटा लिमिट set करने का तरीका बताऊंगा जिसमे आपको कोई app install करने के जरूरत नहीं है यह आप mobile की setting में जाकर डाटा की लिमिट को बड़ी आसानी से set कर सकते हैं. 

mobile में data limit को set करने का तरीका 

mobile में डाटा की लिमिट को करने के तरीके को step by step बताएंगे जिन्हें आप follow करके अपने mobile की डाटा लिमिट को सेट कर सकते हैं. आइये जानते हैं. 

Step:-1 अपने mobile की डाटा लिमिट को set करने के लिए सबसे पहले setting को ओपन करें. 

Step:-2 ओपन करने के बाद SIM card &mobile data का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 


Step:-3 अब आपको data usage का दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 


Step:-4 क्लिक करने के बाद एक नया page ओपन हो जायेगा जिसमे आपको दिख जायेगा कि आपने महीने में कितना डाटा खर्च किया हैं. और उसके नीचे आपको Mobile data limit का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 


Step:-5 अब इसके बाद आपको daily data usage limit और monthly data usage limit के दो option दिखाई देंगे. इनमे आप किसी पर भी क्लिक कर दें. 


Step:-6 अब आपको जो भी डाटा limit सेट करना हैं. उसे डाले जैसे 500 mb, 1 gb , 2 gb etc इनमे किसी भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपकी डाटा लिमिट set हो जाती हैं. 


तो इस प्रकार से आप अपने mobile में डाटा लिमिट को सेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको डाटा लिमिट को हटाना हैं तो बहुत ही आसान है यही प्रोसेस के सहारे आप अपने mobile में डाटा लिमिट को हटा सकते हैं. 

Conclusion

दोस्तों आपसे उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख Mobile में data limit कैसे set करें के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गयी होगी. और इसके साथ ही मैंने आपको data limit को हटाने की एक छोटी से जानकारी दी हैं. जिससे आपको पता चल गया होगा कि mobile में data limit कैसे set करते हैं और कैसे हटाते हैं. लेकिन आपको फिर भी mobile में data limit को set करने में कोई परेशानी आ रही हो तो हमें comment box में बताएं जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देंगे.

और आप लोगो को यह लेख बहुत अच्छा लगा हो इस लेख को अपने परिवार वाले और पड़ोस वालो के साथ social media पर शेयर करें जिससे यह जानकारी और भी लोगो को मिल सकें. 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post