दोस्तों कैसे हो आप सभी, आज के आर्टिकल में हम आपको Google का मालिक कौन हैं और किस देश की company हैं और इसके CEO कौन हैं. और इत्यादि की जानकारी देने वाले हैं. वैसे तो आप सभी google को जानते ही होंगे क्योंकि आज google दुनिया की सबसे बड़ी tech company में से एक हैं.
Google पर आपको हर तरह की जानकारी आसानी से मिल जाएगी क्योंकि google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं और आप google पर एजुकेशन से रिलेटेड और business से रिलेटेड आदि जानकारी मिलेगी क्योंकि google के पास सब तरह का सलूशन हैं. google को एक टीचर कहे तो गलत नहीं हैं. क्योंकि google पर कुछ भी सीख सकते हैं. और google के मध्यम से ऑनलाइन earning कर सकते हैं. लेकिन आपके मन में कभी यह ख्याल आया होगा कि google का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी हैं के बारे में चर्चा की होगी. तो आइये आज के आर्टिकल में आपको google का मालिक कौन हैं और किस देश की कंपनी हैं आदि की जानकारी विस्तार से मिलेगी. और अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें. तो चलिए शुरू करते हैं.
Google का मालिक कौन हैं ?
अब हम google के मालिक के बारे में बात करेंगे. हम आपको बता दें कि google के एक नहीं दो मालिक हैं. Larry Page और Sergey Brin google के मालिक हैं. इन दोनों ने मिलकर google को 4 सितंबर सन 1998 में बनाया था. तब उस समय यह दोनों Stanford University के student थे.
अब इनके बारे में थोड़ी और जानकारी लेते हैं. Larry page का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था और Sergey brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को रूस में हुआ था. इन दोनों की मुलकात पहली वार 1995 में Stanford University में हुई थी. इन दोनों को coding और टेक्नोलॉजी में बहुत इंटरेस्ट था. इसकी के चलते इन्होने google को बनाया.
जब lerry page और sergey brin ने google को बनाया था तब शुरूआती समय में इसका नाम BackRub था. तब बाद में इन्होने इसका नाम बदलकर google रख दिया था. जब दोनों university में पढाई कर रहे थे तब इन्होने business करना का फैसला लिया और google को बनाया था. और google के मालिक के बारे में जान लिया और अब google किस देश की कंपनी है इसके बारे में जानेंगे.
Google किस देश की Company हैं ?
Google एक American Multinational Technology Company हैं यह इन्टरनेट की सबसे बड़ी कंपनी हैं जो इन्टरनेट से जुडी सुर्विस और प्रोडक्ट्स बनती है. और इस कंपनी की मुख्य विशेषता यह है कि इसकी ज्यादतर सुर्विस प्री में उपलब्ध होती है.
Google का मुख्यालय माउन्टेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं. और google के कार्यालय अमेरिका के अलावा बहुत से देशो में भी हैं. और भारत में google का कार्यालय बंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुडगाँव हैं. और आज के समय में google में 1 लाख से ज्यादा एम्प्लोय काम कर रहे हैं.
Google के CEO कौन हैं ?
. Google के CEO कौन है तो आपके बता दें कि वर्तमान समय में Google का CEO सुंदर पिचाई हैं जो एक भारतीय हैं उन्हें google के CEO के पद पर 2 अक्टूबर 2015 को न्युक्ति हुई. और यह दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले CEO हैं.
सुंदर पिचाई ने google में Head of Product Development के पद पर 2004 में ज्वाइन किया था, और फिर उन्हें google में ज्यादा अच्छे से महानत की और उन्हें बाद में 2015 में google का CEO बना दिया.
Sunder Pichai का जन्म 10 जून 1972 में तमिलनाडू में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था जिसके वाद सुंदर पिचाई ने IIT खड़कपुर से इंजीनियरिंग की. और जिसके बाद उन्हें अमेरिका की Stanford ford university में पढने के लिए schlorship मिली. और उन्होंने वहां से master of science की पढाई की.
Google का full form क्या हैं ?
Google का full form होता हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज के आर्टिकल में आपको Google का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी है इसके साथ ही इस कंपनी का CEO कौन है और Google का fulform बताया इन सभी की जानकारी विस्तार दे हैं. अब मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको मेरा द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी. और अच्छे से पढने के बाद आपको google के बारे में पता चल गया होगा. और आपको इस लेख रिलेटेड कोई कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में पूछ सकते हैं.
और आपको यह लेख बहुत अच्छा लगा तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे यह और लोगो को भी मिले जिससे उन्हें भी google के बारे में पता चल सके. mobile और tech से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट पर करते रहें.
ये भी पढ़ें
Mobile phone के फायदे और नुकसान
