Thop TV download कैसे करें : आज आप लोगो के साथ हम Thop TV के बारे में चर्चा करेंगे. आज के आर्टिकल हम आपको Thop TV क्या है और इसे download कैसे करें इसके बारे में बताएंगे.
आप सभी लोग जानते ही होंगे कि आज के समय में टेक्नोलॉजी का बहुत विस्तार हो गया है पहले के मुकाबले टेक्नोलॉजी की बहुत तरक्की हो गयी है पहले के समय में हम movie, serial news औरmatch आदि tv पर देखते थे और इन्हें देखने के लिए tv को recharge कराना पढता था और इसीलिए आज के समय में हमारा phone हमारे लिए चलता फिरता tv बन गया हैं लेकिन इसमें भी ज्यादतर paid apps है जिनसे हम अपने tv show को देख सकते हैं. और इन सब से बचने के लिए हमने आपके लिए एक free app लेकर आये हैं जिसमे आप सारे tv show web series और match free में देख सकते हैं और जिसका नाम Thop TV हैं
आज के समय में Thop TV एक प्रसिद्ध app हैं जिसे लोगो ने IPL स्टार्ट होने के बाद download किया था क्योंकि इस app पर आप free में आईपीएल देख सकते हैं. उसके बाद इस app बहुत पसंद किया गया था उसे बहुत लोगो नें download किया. क्योंकि यह इस पर आप सब कुछ देख सकते है यह एक all in one app बन गया हैं. लेकिन बहुत से लोग इसे download करने के लिए google play store पर जाकर सर्च करते हैं लेकिन यह app यह play store पर उपलब्ध नहीं हैं, इसका एक कारण है यह app play store की privacy policy का पालन नहीं करता हैं इसलिए आप इस app को google से download कर सकते हैं.
तो आज के आर्टिकल में हम आपको Thop TV download कैसे कर्रें के बारे में बताएंगे. और इससे जुडी सभी जानकारी को आप लोगो के साथ साझा करेंगे. तो आइये ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को पढ़ते हैं. Thop TV क्या है
Thop TV क्या हैं ?
Thop TV एक एसा app हैं इस app के माध्यम से हम बॉलीवुड, हॉलीवुड, तमिल तेलुगु movie और web series को free में देख सकते हैं इसके अलावा इसमें आप tv shows और sports जैसे आईपीएल और world cup देख सकते हैं, और इस app का इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं. और यह एक भारतीय app हैं इस app का इस्तेमाल ज्यादातर आईपीएल देखने के लिए जाता हैं. इसलिए इस app को आईपीएल का free का app भी कहते हैं.
यह app इतना ज्यादा popular हो गया है की इसे download करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं. इस सभी लोग पसंद कर रहे थे और इस app को download करने के लिए ज्यादातर लोग play store पर जाते हैं लेकिन यह app play store पर नहीं है इस app को play store ने वेन कर दिया हैं आप लोग चिंता न करें इस app को आप लोग google से download कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
Thop TV download कैसे करें ?
यह तो आपको पता चल गया होगा यह play store पर उपलब्ध नहीं है इसलिए इस आप को download करने की प्रोसेस को step by step बताऊंगा
1 सबसे पहले mobile में chrome browser या कोई भी browser को ओपन कर लें.
2 उसके बाद browser में जाकर Thop TV download लिख कर सर्च करें.
3 अब आपके सामने browser में थोप tv को download करने की बहुत सारी वेबसाइट आ जाएँगी उसमे आपको पहली या दूसरी में से एक साईट पर क्लिक कर दें.
4 क्लिक करने के बाद आपके सामने thop tv app को download करने का option आ जायेगा और उस option पर क्लिक पर क्लिक कर दें.
सफलतापूर्वक आपके phone में Thop tv download हो जायेगा. उसके बाद इसे install कैसे करते है आइये जानते हैं.
Thop TV install कैसे करें ?
Thop TV को install करने की प्रोसेस बहुत सी simple है आइये step by step समझते हैं.
1 सबसे पहले mobile जाकर browser को ओपन कर लें. उसके बाद download के option पर जाएँ.
2 download के option पर जाने के बाद Thop TV की APK file मिल जाएगी अब उस पर क्लिक करें.
3 क्लिक करने के बाद आपके सामने setting का option आएगा उस पर क्लिक कर दें.
4 setting में जाने के बाद unknown source को unable कर दें. ओर्र बेक जाकर thop tv की फाइल पर क्लिक करके thop को install पर क्लिक कर दें.
आपके mobile में Thop TV install हो जायेगा अब आप इस app का लाभ उठा सकते हैं उसमे आईपीएल free में देख सकते है और इसके अलावा बहुत से shows इस app में free में देख सकते हैं.
Thop TV के features
Thop TV के features के बारे में जानेंगे आपको पता होगा की किसी app की महत्वपूर्ण विशेषताये होती हैं उसी तरह thop tv की महत्वपूर्ण विशेषतये है आइये जानते हैं.
- Thop TV एक user friendly app हैं यह app mobile में कम space लेता है और इस app से mobile हंग भी नहीं होता हैं.
- इस app में आपको 3000 से अधिक चैनल free में देखने को मिलते हैं उसमे आपको tv shows, movies और sports चैनल देखने को मिलते हैं.
- Thop tv में आपको हर चीज HD में देखने को मिल जाएगी
- Thop tv में आप आईपीएल का मजा बड़े आराम से ले सकते हैं.
- Thop tv में एक कमाल का feature है इस app में कोई भी movie या web series को download कर सकते हैं.
- इस app में कोई भी movie या web series देखते समय subtitle का option आता है आप subtitle का यूज़ कर सकते हैं.
- इस app में आपको 5000 से अधिक radio channel भी मिलते हैं.
अंतिम शब्द
तो आज के आर्टिकल में हमने आपको Thop TV download कैसे करें. इससे जुडी हुई सभी जानकारी के बारे में बताया और मुझे पूरी आशा है आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. और आप लोग इस download करने के सोच रहे है तो इससे पहले में आपको एक बताना चाहता हूँ कि यह app एक third party app हैं जो इसे इस्तेमाल करना सेफ नहीं हो सकते हैं लेकिन आप आप लोगो के मन में सवाल आया होगा तो इस app के बारे में क्यों बताया. मैंने आपको यह जानकारी एजुकेशन के तौर पर दी हैं.
और आपको इस लेख में कोई भी doubt हैं तो हम comment box में बता सकते हैं. और हम आपको उसका जवाब जरुर देंगे और यह लेख आपकू पसंद आया तो इस लेख को अपने दोस्तों और रेस्तेदारो के साथ social media पर शेयर करें.
.jpg)
