GB WhatsApp कैसे download करें ? 2022

   आज हम आप लोगो को GB WhatsApp के बारे में बताने वाले हैं और इसे download कैसे करते है इसके बारे में बताएंगे आज के आर्टिकल में बने रहे.

आज के समय में सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं और एसा कोई भी इन्सान नहीं होगा जो की whatsapp के बारे में नहीं जनता हो. लेकिन हम आपको whatsapp के unofficial version GB WhatsApp  के बारे में बात करने वाले हैं इस app की whatsapp की तरह message, photo, document, video call और voice call कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा इसमें और भी एडवांस features है इसलिए यह app सभी को पसंद आ रहा हैं और इस app के features ने सभी को अपनी ओर खींच लिया हैं .

और इसे download करना चाहते है और उसे download करने लिए play store पर जाते है लेकिन यह app play store पर उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि यह app play store की privacy policy के विरुद्ध हैं यह एक mod application हैं इसे download करने के लिए आपको google पर जाना होगा. और वहां से download कर सकते हैं. 

तो आज के आर्टिकल में हम आपको GB WhatsApp download कैसे करें और इसके अलावा हम आपको इसकी और जानकारी जानेंगे और आप लोगो से मेरी एक गुजारिश है अगर आप लोगो के GB WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें. तो आइये शरू करते हैं. 

GB WhatsApp क्या हैं ?



GB WhatsApp download करने से पहले हम आपको GB whatsapp के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देंगे. WhatsApp एक instant messaging app है जिसका इस्तेमाल हम अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से ऑनलाइन बातचीत करने में करते हैं लेकिन हम आपको whatsapp के variant के बारे में बता रहे है जिसका नाम GB WhatsApp हैं GB WhatsApp एक third party app है जो official whatsapp का mod application हैं यह app में अलग अलग तरह के advance features मिलेंगे जो official whatsapp में नहीं मिलेंगे. इसलिए ज्यादातर लोग whatsapp का इस्तेमाल नहीं करके GB whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि इसके features के कारण यह लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. लेकिन यह app unofficial होने के कारण google play store पर उपलब्ध हैं 

GB WhatsApp कैसे download करें ?

अगर आप लोग सोच रहे है की एसे download करना आसान है और आपको लगता है कि यह app आपको google play store पर मिल जायेगा लेकिन एसा नहीं है क्योंकि यह एक mod application है इसे download करने के लिए google का इस्तेमाल करना होगा आइये GB whatsapp के download करने के प्रोसेस को step by step समझते हैं. 

1 सबसे  पहले mobile में chrome browser को ओपन करें या फिर कोई और browser का यूज़ कर सकते हैं browser पर जाने के बाद आपको GB WhatsApp APK डालने के बाद सर्च करें. 

2 अब आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जायेगे अब उसमे आपको किसी पर क्लिक कर दें 

3 क्लिक करने के बाद उसे scroll करें और आपको Download GBWhatsApp APK का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.  

4 इसके पश्चात आपका GB WhatsApp download हो जायेगा लेकिन इससे पहले mobile की setting जाकर unknown source को unable कर दें जिससे आप किसी भी unofficial App को download कर सकेंगे.

5 download होने के बाद आपको chrome browser में जाने के बाद उसमे download के option पर क्लिक करने के बाद आपको gb whatsapp की apk फाइल मिल जाएगी और उस file को install कर लें. 

अब आपके mobile में GB whatsapp सफलतापूर्वक download हो गया हैं अब इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है इसके सारे features ओरिजिनल whatsapp के तरह ही हैं और ओरिजिनल whatsapp से  ज्यादा features भी मिलेंगे. 

GB WhatsApp को Update कैसे करें ?

 अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको पता होगा कि इसके समय समय पर update आते रहते हैं लेकिन आपको इसे update करना नहीं आता है तो इसके update करने की प्रोसेस को step by step बताएंगे.

1 सबसे पहले mobile जाकर GB whatsapp को ओपन कर लें.उसके बाद whatsapp के राईट साईट में 3 डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक कर दें. 

2 आपको setting का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और उसके बाद आपको update का option आएगा उस पर क्लिक करें 

3 अब whatsapp का update आया है तो उसे update कर दें. 

GB WhatsApp के features  

GB WhatsApp के बहुत सारे features है जो आपको official whatsapp में नहीं मिलेंगे. तो आइये gb whatsapp के features के बारे में जानेंगे.

  •  इसमें आप blue tik को hide कर सकते है जिससे सामने वाले कोई message भेजा है और अपने उसे पढ़ लिए है उसे blue tik को hide कर दिया है जिससे सामने वाले को पता नहीं चलेगा की अपने उसका message पढ़ लिया हैं.
  • gb whatsapp में theme change करने का option है अगर आप इस theme से बोर हो गये है तो आप कोई भी theme change कर सकते हैं.
  • इस whatsapp में app 90 photo भेज सकते है और 50 mb की video और 100 mb की audio clip भेज सकते हैं. 
  • इसका एक अच्छा फीचर है जिसमे आप font को change कर सकते है आप अपने पसंद के अनुसार font को change कर सकते हैं. 
  • इस whatsapp में एक शानदार फीचर है आप इसमें status को download कर सकते हैं. 
  • इस whatsapp में आप group बनाकर 600 सदस्य को जोड़ सकते हैं. 
  • इसके एक फीचर में आप किसी को भी auto reply दे सकते हैं. 
  • इस whatsapp में आप अपनी chat को hide कर सकते हैं/ 

GB whatsapp में आपको मैंने बहुत सारे features के बारे में बताया और ये features आपको official whatsapp में देखने को नहीं मिलेंगे. 

आज आपने क्या सीखा 

तो आज के आर्टिकल के हमने आपको GB WhatsApp के बारे में बताया हैं और इससे रिलेटेड जानकारी के बारे में बताया मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप लोग भी इस app को download करने के बारे में सोच रहे होगा. तो इसे download कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रहे यह app unofficial app हैं यह कभी भी बंद हो सकता हैं और इस लेख में कोई भी त्रुटी हुई है तो हमें box में बताये हम उसके जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे. 

और आप लोगो को यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों  के साथ social media पर शेयर करें. और हम आप सभी के लिए टेक्नोलॉजी से रिलेटेड लेख लिखते रहेंगे और आप लोग हमारी साईट पर विजिट पर करते रहे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post