Signal App क्या हैं ? और download कैसे करें

    Signal App क्या हैं : आज का हमरा विषय signal app के बारे में हैं  आज हम signal app के बारे में चर्चा करेंगे.Signal app एक encrypted messaging app हैं आज यह लोगो के लिए चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इसकी एक वजह हैं WhatsApp की updated privacy policy के कारण सभी लोग नाराज है इसके पीछे का कारण हैं की WhatsApp user के data को किसी को शेयर कर सकते हैं कोई भी user नहीं चाहता हैं की उसके personal डाटा को किसी के साथ शेयर किया जाये. इसलिए Signal app को whatsapp के रूप में देखा जा रहा हैं signal app को सभी लोग download कर रहे हैं क्योंकि signal app में user का डाटा safe और secure रहता हैं 

इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको Signal app क्या हैं और इसे download कैसे करें और इसके अलावा इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं और इसके features के विस्तार से जानेंगे अगर आप signal app के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं. 

Signal App क्या हैं ? 


Signal app एक encrypted messaging app हैं और यह private और secure app हैं और लोग signal app को दुसरे WhatsApp के रूप में देख रहे हैं signal app में आप whatsapp की तरह ही एक दुसरे को message भेजना, video call, voice call , photo डॉक्यूमेंट भेजना और इसके अलावा app group बना सकते हैं 

Signal app को आज बहुत से लोग पसंद कर रहे हैं और signal app की खास बात हैं जिससे यह लोगो के लिए भी और खास बन गया हैं इसकी privacy policy के अनुसार यह आपका number store करके रखता है और कोई भी detail को store नहीं करता हैं signal app में आपका डाटा अन्य app की तरह किसी और को शेयर नहीं करता हैं यह डाटा आपके signal app में store रहता हैं इसलिए सभी लोगो को पसंद आ रहा हैं और लोग whatsapp को छोड़कर इसपर अपना account बना रहे हैं. 

Signal App को किसने बनाया ?

 Signal App को Signal Foundation और Signal messenger LLC द्वारा बनाया गया था Signal foundation के CEO Moxie Marlinspike  हैं Moxie Marlinspike एक american cryptographer हैं  Signal App को Moxie Marlinspike ने बनाया था और इसको बनाने में WhatsApp के Co founder Brain Action का योगदान दिया हैं Facebook के CEO Mark Zuckerberg से कुछ विवाद के कारण उन्होंने facebook को छोड़ दिया और signal foundation को ज्वाइन कर कर लिया और वह आज के समय में signal app के  Co founder हैं signal foundation एक american company हैं signal app को andorid, iphone और pc में download कर सकते हैं और signal app अपनी privacy policy को secure रखने का बादा .करती हैं.

Signal App download कैसे करें ? 

Signal App  Play store और App store दोनों में उपलब्ध हैं signal app को download करने के लिए आपको play store में जाकर Signal app को सर्च कर सकते हैं उसे download करे लें यह नीचे लिंक से download करें 

                                                    👉Signal App👈

Signal App इस्तेमाल कैसे करें ?

Signal app को इस्तेमाल करना आसान हैं अगर आपको लगता हैं की इसे इस्तेमाल करने के लिए user id और password की जरूरत हैं लेकिन एसा नहीं है यह app whatsapp की ही तरह हैं इसमें आपको सिर्फ अपना mobile number registered करने की आवश्यकता हैं.इसके इस्तेमाल कैसे करते है आइये step by step  जानते हैं. 

Step-1 सबसे पहले mobile के play store में signal app को download करने के बाद उसे install कर लें.

Step-2 install होने के बाद उसे ओपन करें उसके बाद उसका signal app का इस प्रकार का interface सामने आएगा उसमे term and privacy policy से रिलेटेड एक message होगा उसके नीचे continue का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. 


Step-3 इसके बाद आपके contacts से रिलेटेड एक message show होगे और उसके नीचे not now और continue का option होगा उसमे continue के option के पर क्लिक कर दें. 

Step-4 अब आप अपना mobile number को enter कर दें उसके बाद आपके पास एक 6 digit का otp आएगा उसके बाद otp डाले और आपका mobile number verify हो जायेगा. 

Step-5 number verify होने के बाद अब आपको अपनी profile सेटअप करनी है उसमे आपको अपनी profile pic और name डालने के बाद next पर क्लिक करें. 

Step-6 आपकी profile सेटअप होने के बाद आपको पिने create करना होगा pin डालने के बाद बाद next पर क्लिक पर कर दें. 

अब आपका signal app का account सफलतापूर्वक बन गया हैं अब इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Signal की Tagline क्या हैं ?

Signal app की privacy के लिए इसकी tagline  "Say Hello To Privacy"

इसका हिंदी में अर्थ  "गोपनीयता के लिए नमस्ते कहो"

Signal app के features 

Signal app के features whatsapp की तरह है लेकिन इससे ज्यादा और advance हैं आइये इसके features के बारे में जानते हैं.

  • इस app में में आपके message , voice call और video call को private रखा जायेगा इन्हें कोई भी नहीं देख सकता हैं. और ना ही शेयर कर सकता हैं.
  • इसमें group बनाकर app ज्यादा से ज्यादा 150 लोगो को ही जो जोड़ सकते हैं आप किसी कोएसे ही ज्वाइन नहीं क्र सकते हैं लेकिन आप group में किसी को जोड़ना चाहते हैं तो आपको उससे permission लेनी होगी उनके पास एक notification  जायेगा अब उसकी मर्ज़ी है की उसे ज्वाइन होना हैं या नहीं.
  • Signal app में आप screen lock लगा सकते हैं इसके अलावा registration lock लगा सकते हैं जिससे आपके mobile में signal app कोई आपके अलावा कोई भी नहीं खोल सकता हैं और नही कोई आपके account को खोल सकता हैं.
  • इस app में scrensort को block कर सकते हैं जिससे आपके chating message के screensort नहीं ले सकता हैं. 
  • इसमें आप theme change कर सकते हैं इसके लिए आपको setting में जाकर appearance में theme change कर सकते हैं. 
  • अगर आप इस app में chat का backup लेना चाहते हैं उसके setting में जाकर chat का backup ले सकते हैं. 
  • इस app में chating करने समय Typing... लिखा आता हैं इसे hide कर सकते हैं 

अंतिम शब्द 

आज हमने signal app के बारे में चर्चा की हैं और मुझे पूरी आशा है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप आप लोग signal app के बारे में समझ गये होगे और इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको हमारे आर्टिकल में signal app से रिलेटेड कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं और हम आपके उस सवाल का जबाव जरुर देंगे.

 और आपको लोगो को हमरा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ शेयर करें. और हम आपके लिए टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल लाते रहेंगे.




Post a Comment

Previous Post Next Post